Nojoto: Largest Storytelling Platform
akashmohan7596
  • 203Stories
  • 52Followers
  • 6.0KLove
    1.3LacViews

Akash Mohan

hello everyone this is my insta I'd aakash_akki_11 follow and please show your support for encouraging me 🙏❤️ thankyou for your full support love you guys

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
adfa5f9de961e11fbaafec1f34d15d70

Akash Mohan

White तेरा दूर होना मेरा दर्द है,
तेरा होना मेरा मरहम।
तू रब है, मेरी तक़दीर है,
तू हो जब पास, तो चैन है।

©Akash Mohan #love_shayari
adfa5f9de961e11fbaafec1f34d15d70

Akash Mohan

Unsplash तेरा दूर होना मेरा दर्द है 
तेरा होना मेरा मरहम 
तू रब है मेरे लिए 
तेरा होना है हरदम

©Akash Mohan #lovelife
adfa5f9de961e11fbaafec1f34d15d70

Akash Mohan

किसी की आज़ादी 
किसी का बंधन है

©Akash Mohan #Death
adfa5f9de961e11fbaafec1f34d15d70

Akash Mohan

Unsplash दीवाना तड़पा जा रहा है 
एक झलक पाने को 

और मोहतरमा कह रही हैं 
प्यार नहीं करते

©Akash Mohan #lovelife
adfa5f9de961e11fbaafec1f34d15d70

Akash Mohan

रुखसती का वक्त था 
हम जा रहे थे 
उनका पता नहीं मुझे 
वो याद आ रहे थे,
 
हंसने भी नहीं दिया जिन्होंने कभी 
वो मेरी मौत पर आंसू बहा रहे थे,
रुखसती का वक्त था 
हम जा रहे थे 

मुझे उठाया चार लोगों ने
किसी के नाम को दोहरा रहे थे 
रोते रोते चुप हो गए सब 
खिले रहते थे जिनके चेहरे, आज मुरझा रहे थे
रुखसती का वक्त था 
हम जा रहे थे 

देखने आ रहे थे वो लोग 
जो मेरे जीते जी मेरा जी जला रहे थे
मुझे लिटा दिया चिता पर 
फिर मेरे ही चक्कर लगा रहे थे
रुखसती का वक्त था 
हम जा रहे थे 

मौत जिसके नाम से आई थी 
उसका घर फूलों से सजा था 
शादी थी उसकी मेरा मातम था 
उसे चार लोग हंसा रहे थे 
मुझे चार लोग जला रहे थे 
इतनी ही कहानी थी मेरी 
उसका फोटो का एल्बम बन रहा था 
मेरी फ़ोटो पर सब फूल चढ़ा रहे थे
रुखसती का वक्त था 
हम जा रहे थे

©Akash Mohan #Death
adfa5f9de961e11fbaafec1f34d15d70

Akash Mohan

Unsplash लिख रहा हूं आज को 
कल इतिहास लिखूंगा 
भूल गए जो मुझको 
उनकी फोटो में साथ दिखूंगा
लोग समझते हैं हम मामूली हैं,
दौलत का रुतबा लेके ठुकराया जिन्होंने 
मैं कल उनकी औकात के बाहर दिखूंगा ।

©Akash Mohan #Book
adfa5f9de961e11fbaafec1f34d15d70

Akash Mohan

White आपने पहचाना मेरी कला को,
और मेरी तारीफ़ की,
तह-ए-दिल से शुक्रिया आपका,
जो मेरे शब्दों में जान भर दी।

आपके इस स्नेह ने,  
मुझे और लिखने का हौसला दिया।  
आपकी प्रशंसा ने,  
मुझे मेरी पहचान का आईना दिया।  

ये जो रिश्ता है शब्दों का,  
आपकी सराहना से महकता रहेगा।  
आपका आभार,  
मेरी हर शायरी में झलकता रहेगा।

©Akash Mohan #love_shayari
adfa5f9de961e11fbaafec1f34d15d70

Akash Mohan

Unsplash क्यूं पड़ा है ज़माने के पीछे 
ये कहां तेरा भला चाहता है
ज़रा सोच मेरा भी कुछ 
ये दीवाना है तेरा 
और बस तुझे चाहता है

©Akash Mohan #library
adfa5f9de961e11fbaafec1f34d15d70

Akash Mohan

Unsplash एक गलत क़दम और 
पूरा खानदान सज़ा भुगतता है

©Akash Mohan #library
adfa5f9de961e11fbaafec1f34d15d70

Akash Mohan

White रख ख्याल अपना मुझे न पूछ 
मेरा हाल तो तेरी नब्ज़ से जुड़ा है 
जो तेरा हाल अच्छा 
तो मेरा हाल अच्छा है

©Akash Mohan #sad_quotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile