Nojoto: Largest Storytelling Platform
shyaambagokar9947
  • 21Stories
  • 210Followers
  • 164Love
    0Views

Shyaam Bagokar

राइटर, डायरेक्टर,प्रोड्यूसर,एक्टर सीरियल , advertisements, film's, डाक्यूमेंट्री फिल्म ।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ae72ffd70a3bb766c127aef7651a38e9

Shyaam Bagokar

सफर
यू तो सफर जिन्दगी का तय होता है हर किसी  का .
सुख दुःख , संघर्ष मे बंधा,तुटा तूटा.
मैं भी टुटा हर बार,
सुबाह की रोशनी में
मंजिल का सफर याद दीलाया , 
फिर संभाला हर बार
इस बार,
मेरे तुटते मन ,दिलं , शरीर के बिखरते पल 
तेरी सालों से दबी आवाज मानो इसी इन्तजार में , 
संवारणे लगी , मिली तो लगा आँखो की चमक , सांसो की महेक मुझसे है!
मैं एक बार फिर से 
बंधता गया अभेद्य!

ये चांद, तारें, बागिचे मेरे है,ये पृथ्वी मेरी हैं!
फिर भी ये सफर मेरा है ,
मैं आज भी अकेला हुं.

©Shyaam Bagokar #stay_home_stay_safe
ae72ffd70a3bb766c127aef7651a38e9

Shyaam Bagokar

सफर
यू तो सफर जिन्दगी का तय होता है हर किसी  का .
सुख दुःख , संघर्ष मे बंधा,तुटा तूटा.
मैं भी टुटा हर बार,
सुबाह की रोशनी में
मंजिल का सफर याद दीलाया , 
फिर संभाला हर बार
इस बार,
मेरे तुटते मन ,दिलं , शरीर के बिखरते पल 
तेरी सालों से दबी आवाज मानो इसी इन्तजार में , 
संवारणे लगी , मिली तो लगा आँखो की चमक , सांसो की महेक मुझसे है!
मैं एक बार फिर से 
बंधता गया अभेद्य!

ये चांद, तारें, बागिचे मेरे है,ये पृथ्वी मेरी हैं!
फिर भी ये सफर मेरा है ,
मैं आज भी अकेला हुं.

©Shyaam Bagokar सफर

#findyourself
ae72ffd70a3bb766c127aef7651a38e9

Shyaam Bagokar

तुम्हारा एहसास भी 
मेरा एकेलापण दूर करता है
तुम्हारी आंखे तो बिन कहे ,
पूछे कितनी सारी बाते युं ही कहे देती है,
जैसे वो तुमसे बात कर रही हो.
सासों की तो बात ही निराली , 
दिल को छू कर जाती है
मेरा सारां जहाँ मेहकाके जाती है
 आईना अब के जब देखोगी 
दो बातें कर लेना
आँखो की चमक
सांसो की महेक
दिल की धडकण 
काफिंरियत इनकी 
नजरअंदाज ना करणा
खुद से लढणे का हुंनर
आपने सिखा नहीं अभी ...... ....

©Shyaam Bagokar LOVE YOU!

#Loneliness
ae72ffd70a3bb766c127aef7651a38e9

Shyaam Bagokar

हमारा आज 
कल के परिश्रम का
उजाला है!

©Shyaam Bagokar आज# विचार

आज# विचार

ae72ffd70a3bb766c127aef7651a38e9

Shyaam Bagokar

बचपन और उम्मीद  कल अकेला था ,
भगवान के द्वार खडा .
बोला , बोल तुझे क्या चाहिए !
वो दीन लों टा दो ,
फिर " युवा" बनादो,
रस्मो,कस्मो को भुला कर 
नादानियां करलू ,
युवाकाल को सुनहरी यादों में सहेज लू ,
वहीं तन वहीं मन बस थोड़ा सा बेफिक्रा बनादे ,
रिश्तों को दिलों वाली डो र ना बांध ,
वासनावों का वो रंगीन द्वार मेरे लिए भी खोल दे ,
फिर मै सामने आं वू ,
खेल खेल में हार भी जावू,
तू तुझमे ,मै मुझमे रंलू ,
मन में खेली होली को आज जी लू ,
वो दिन तू लोटा दे , #bachpan
ae72ffd70a3bb766c127aef7651a38e9

Shyaam Bagokar

इक सवाल उठता रहा मन मै 
आजकल रोज हर रोज 
जीवन के हंसी पल कों न से है 
आज भगवान के द्वार खड़ा था अकेला ,
भगवान ने पूछ है लिया 
" बोल तुझे क्या चाहिए ?"
मैंने कहा ,
" वो दिन मुझे लौटादो " 

फिर युवां बनादो!
युवाकाल को सुनहरी यादों में सहेज लू 
वहीं तन , वही मन, बस थोड़ा "बैफिक्रा"" बनादो।
रस्मो,कसमो को भुलाकर थोड़ी नादानियां कर लू , 
अबकी बार
दिलों वाली डोर ना बांध तू 

वासनावो का रंगीन द्वार मेरे लिए भी खोल दे तू 
फिर मै सामने आऊ
खेल खेल में हार भी जाऊं 
वो मुझमे ,मै उनसे रंगलु
मन में खेली होली को खुप जी लू 
वो दिन तू लौटादे ;

©Shyaam Bagokar #heartmelting
ae72ffd70a3bb766c127aef7651a38e9

Shyaam Bagokar

चाहते होती है
दर्मियान हमारे
हम हो
हम से गुजरे तो 
आप हो 
कभी आप कभी मै हूं 
सारी कायनात हमसे हो 
ओर
हम आपसे 
आप हमारे हो ।

HAPPY JOURNEY

©Shyaam Bagokar HAPPY FRIENDSHIP DAY!

HAPPY FRIENDSHIP DAY!

ae72ffd70a3bb766c127aef7651a38e9

Shyaam Bagokar

"स्त्री"
तू चांद तू चांदनी
तू अंबर,तू रोशनी 
तू धरती ,तू बहेती जलधारा
तू गंगा , सरस्वती,यमुना,चंद्रभागा,,,
तू ही लक्ष्मी,तू चंडिका, तूही रणरागीनी ,
तू जननी,तू जानकी ,तू राधा,मीरा भी तू ,
तुझसे ही ये दुनिया सारी ,तेरी पलकों में जन्नत हमारी / सारी 
तू ममता की मूरत,तू प्रीत का सागर 
तू शालिनी ,तू निर्भया , तू रक्षिणी ,
तुझसे ही तो है श्रृष्टि है ।
काले बादल बने केश तेरे 
मिट्टी सी तेरी काया,
चांद,सूरज आंखे तेरी 
हिमालय से पर्वत वक्ष बने 

अग्नि ,जल,वायु, धरा,आकाश तू 
जन्मदात्री तू ,सबों की मां है तू ।
तेरी चरणों की धूल सब ।
मां बनी तो ममता बरसाई ।
बहेन बनी प्रीत की छाव 
पत्नी बनी पूरी करी काया
मीत्र बनी जीवन संवारा,
कान का में तुम हो ।
हर मन में तुम हो ।
स्त्री तू ही तू है 
तुझ बिन क्या है ।
सारे खेल तेरे है ।
हम बस नाम से रहे है। "स्त्री"

"स्त्री" #कविता

ae72ffd70a3bb766c127aef7651a38e9

Shyaam Bagokar

तुम याद आती हो
बेहद आती हो 
कटे पर फड़ फड़ा ता हूं 
तंग सी गलियों में,
 मै भीड़ में घूमता हूं 
अकेला । #धोखा
ae72ffd70a3bb766c127aef7651a38e9

Shyaam Bagokar

#IndiaFightsCorona जिंदगी नाराज थी तुम ? 
कल तक ।
सपनों में चूमता रहा 
तू इंतजार करती रही 
नाराज़गी थी नहीं 
फिर भी तू रूठी सी
मुस्कुराती।
सागरो से मोती चुने थे 
बिखर गए 
तेरी आंखो की चमक से
तू आज भी साथ है 
सुना है तेरी होठो ...
.

©Shyaam Bagokar हम तुम !

हम तुम ! #IndiaFightsCorona

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile