Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2715528757
  • 991Stories
  • 1.0KFollowers
  • 22.8KLove
    10.7LacViews

Manali Rohan

I am protected by the GOD of GODS MAHADEV.... You are not ready to deal with ME ❤️ समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल व्याध, जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध! Professor of HR✍️

https://youtube.com/@ManaliRohan?feature=shared

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
af7c905805056ddea608a44dbf342315

Manali Rohan

आपकी नजर की अलाव को, तरसता है ये मन.....
गीली लकड़ी सा ये मन सुलगता है देर तक.....
अपनी साँसों की गर्मी में छिपा लो..... 
और, पश्मीना बाहों का आलिंगन ओढा दो,.....
फिर कट जाएगी ये सर्दी मेरी......
बस यही तो चाहता है ये मन।🌿

©Manali Rohan
  #manalirohan
af7c905805056ddea608a44dbf342315

Manali Rohan

 मानसिक संवाद.......🌿

हमने पूछा जब कभी कुछ लिखने को शब्द ना मिले तो मैं क्या करूँगी?

फिर महादेव ने कहा......🪷

जब लिखने को शब्द ना हो तो अपने सारे भावों को बहा देना अपने अश्रुओं में, जो पहुँचे मेरे इन चरणों तक और कर दे मेरा अंतर्मन गिला।

और मुझसे मिलना हो तो मिलना मुझसे चमत्कारों के उस पर।

©Manali Rohan
  #manalirohan
af7c905805056ddea608a44dbf342315

Manali Rohan

 किसी दिन......🌿

आधे अधूरे चाँद को बनाउंगी मैं हसिया
और काट दूंगी सारे सितारों की फसल।

और.....

सारे सितारों को सहेजना है मुझे अपनी हथेलियों पर
जैसे देवता पर चढ़ाया गया सिक्का हो।

©Manali Rohan
  #manalirohan
af7c905805056ddea608a44dbf342315

Manali Rohan

खिंच कर बाहों में ले ले जो,
मेरी कान की बालियों से खेले जो🌿

©Manali Rohan
  #manalirohan
af7c905805056ddea608a44dbf342315

Manali Rohan

 मुझे उनकी चाह रही इस कदर
जिन्हें यक़ीनन मेरी जरूरत हो
की जब भी वो मुझमें मिले तो
उनका दर्द कुछ कम हो
.
.
चाह उनकी हैं जिनके पास
सैंकड़ो विकल्प हो तो...
पर,
उन्हें सिर्फ मेरी तलाश हो...!🌿

©Manali Rohan
  #manalirohan
af7c905805056ddea608a44dbf342315

Manali Rohan

 मैंने तुम्हें तुम्हारे लिखे हुए से जाना। मेरे पास तुम्हारी कहानियों के अलावा कोई और दुनिया है ही नहीं जहां मैं तुम्हें पा सकूँ। जिस दिन मैं तुम्हे लिखना छोड़ दूँगी, मैं तुमसे अलग हो जाऊँगी।
मैंने तुम्हारे कुछ लेख बिना पढ़े छिपा के रखे हैं, जब मैं थक चुकी होऊँगी यहाँ जी कर तो तुम्हारी कागज़ पर लिखी तुम्हारी दुनिया में आ के वहीं रुक जाऊँगी। कोई मुझे ढूँढ नहीं सकेगा तुम भी नहीं। सब कहेंगे, आह! कितनी शांत मृत्यु आयी।

©Manali Rohan
  #manalirohan
af7c905805056ddea608a44dbf342315

Manali Rohan

सुनिए ना महादेव🌿💕
आप ही से जुड़ी हैं मेरी साँसों की डोर! 
बस इतना सा ही मुझे है ‘प्रेम’ आप’से .. !!🌿

©Manali Rohan
  #manalirohan
af7c905805056ddea608a44dbf342315

Manali Rohan

सुनो ना शिवा,
सोचती हूँ कभी जब तुम मिलोगे हमसे
क्या बिना किसी झिझक के गले से लगा लोगे ?
शायद नहीं, 
न चाहते हुए भी रोक लोगे तुम अपने कदम 

सुनो ना 
तुम ख़ुद को चाहे रोक लेना पर अपने मन को मत रोकना, 
एक बार बस एक बार कस के गले लगा लेना और
बहा देना अपने सारे दुख मेरे काँधे पर....

©Manali Rohan
  #manalirohan
af7c905805056ddea608a44dbf342315

Manali Rohan

सुनो,
मैंने हमदोनों के नाम एक शाम रखी है
सिर्फ आपके नाम की और
एक ऐसी उम्मीद में की
जब हम मिले तो
साथ मे जिए उस
सुरमई शाम को.......


हमदोनों एक साथ
हाथों में जाम ले कर
करेंगे काफी सारी बातें
और बातों ही बातों में 
निकल जाएंगे कहीं दूर
सुनते हुए एक दूसरे की कविताएँ.....
यानी एक दूसरे की मन की कविता
और एकदूसरे की कविताओं से
हम दोनों महकने लगेंगे
बिल्कुल गुलाब की तरह........

फिर कुछ इस तरह 
तुम्हारी ख़ुशबुओं को मैं
कुछ इस तरह बसा लूंगी
अपने रूह के अंदर की,
तुम्हारे जाने के बाद भी
मैं महकती रहूँ ताउम्र....

हाँ बस यूँ ही।

©Manali Rohan
  #manalirohan
af7c905805056ddea608a44dbf342315

Manali Rohan

तुम्हारे हाथ की रेखाओं में
ढूंढने बैठी जब मैं खुद को
छोटी से छोटी रेखा देखी
हर चक्र देखा
बहुत टटोला
मैं कहीं नहीं मिली
दुखी हो कर मुझे रोना आया
मैंने तुम्हारा हाथ झटक दिया
और चेहरा छुपा लिया तुम्हारे पैरों में
फिर अचानक मेरी नज़र पड़ी
तुम्हारे तलवे के गाढ़े काले तिल पे
जो बहुत खिल रहा था तुम्हारे रंग से
मैं सब दुख भूल के मुस्कुरा उठी 
इस से सुंदर जगह मेरे लिए कोई नहीं

©Manali Rohan
  #manalirohan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile