Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepakmasram0730
  • 53Stories
  • 377Followers
  • 326Love
    18Views

Deepak Masram

kalamlkar

deepakmasram.blogspot.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
b1cbf156ae0bfcbb411bf51f66fb03f0

Deepak Masram

मुफलिसी को मुझसे अच्छा और कौन जाने

मैं सोया करता था कई बार ही भूखा कोख में

अये हुकमत! सियासत भर पेट करने वाले

जाना है क्या मरते कितने ही कलियां कोख में

महबूब तू फूल नई खिलाने की जुस्तजू ना कर

बेहया सूख ही जाएगी तेरी पंखुड़ियां कोख में

बाद मुद्दतों के जाने कब हवाओं में नमी आएगी

बारिश भी तो जरा होती नहीं अब यहां कोख में

अये मुफलिस उजड़े पड़े हैं जंगल तेरे जमाने में

 और चला है खिलाने तू फिर गुलिस्तां कोख में

हुकूमतों का अंधापन कोई मजाक नहीं दीपक

देखा है मैंने हर दफा अंधेरा चरांगा कोख में

Masram_#
b1cbf156ae0bfcbb411bf51f66fb03f0

Deepak Masram

यह वीरान शहर अब परिंदों को
 खुशनुमा जहान लगता है

हां वह भूल चुका है शायद
 कि यहां कोई इंसान रहता है

धुआं दिखा नहीं कुछ दिनों से
 अब अपना आसमान लगता है

कैद है इंसान अपने करतूतों से
 कायनात का ये ईमान लगता है

चहकता हर सुबह और शाम
 हंसता हुआ यह जहान लगता है

दीपक मसराम #poetry
b1cbf156ae0bfcbb411bf51f66fb03f0

Deepak Masram

कि लौट आए वो, है यही फरियाद में
कहा है उसने बात करेंगे फिर बाद में

Deepak masram
b1cbf156ae0bfcbb411bf51f66fb03f0

Deepak Masram

कि लौट आए वो, है यही फरियाद में
कहा है उसने बात करेंगे फिर बाद में

Deepak masram
b1cbf156ae0bfcbb411bf51f66fb03f0

Deepak Masram

काश की हम चाय हो जाते, तेरे लबों को हम चूम जाते
यूं बेरहम सर्द मौसमों में
तेरे जिस्म की तपिश में खो जाते
हम प्याले से छलक कर
तेरे रूह तक उतर जाते
सांसों में घुलकर तेरे
तेरे खुशबू से महक जाते

काश कि हम चाय हो जाते
तेरे लबों को हम चूम जाते #चाय # Suraj Verma silent_soul_ Abhikash Sayer Hariom@Kumawat...©️...🖋 Suman Zaniyan

#चाय # Suraj Verma silent_soul_ Abhikash Sayer Hariom@Kumawat...©️...🖋 Suman Zaniyan #कविता

b1cbf156ae0bfcbb411bf51f66fb03f0

Deepak Masram

b1cbf156ae0bfcbb411bf51f66fb03f0

Deepak Masram

 जो मंजिल तक ना पहुंचे उस रास्ता नहीं कहते
दो चार कदम चल लेने को चलना नहीं कहते
एक हम हैं कि गैरों को भी कह देते हैं अपना
कुछ लोग तो अपनों को भी अपना नहीं कहते

जो मंजिल तक ना पहुंचे उस रास्ता नहीं कहते दो चार कदम चल लेने को चलना नहीं कहते एक हम हैं कि गैरों को भी कह देते हैं अपना कुछ लोग तो अपनों को भी अपना नहीं कहते #शायरी

b1cbf156ae0bfcbb411bf51f66fb03f0

Deepak Masram

परिंदो ने अपना नया ठिकाना ढूंढ लिया होगा
वो शख्स ना आने का बहाना ढूंढ लिया होगा

मेरे गालियों में आए हुए उसे अरसे हो गए
शायद वो अपना नया जमाना ढूंढ़ लिया होगा

b1cbf156ae0bfcbb411bf51f66fb03f0

Deepak Masram

सारी उम्र जाने किया खुमारी में गुजरी
बीती रात जाने किस बीमारी में गुजरी
उसे पूरे दिन मैं यूं याद करती रही
और रात भूल जाने के तैयारी में गुजरी

b1cbf156ae0bfcbb411bf51f66fb03f0

Deepak Masram

मेरे बेलिहाज नखरे खूब भाते होंगे उसे
सजदे में मेरे तस्वीर नज़र आते होंगे उसे

वो शख्स, हां कभी कहता नहीं मगर
यकीं है मेरे यादें बहुत तड़पाते होंगे उसे

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile