फिल्म छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है। मात्र 15 वर्ष की आयु में उनपर नईम खान ने तेजाब फेंक दिया था। नईम ने लक्ष्मी अग्रवाल से विवाह का प्रस्ताव रखा था। लक्ष्मी ने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। नईम ने तेजाब फेंक दिया। लक्ष्मी अग्रवाल ने इसके बाद तेजाब पीडितों के पक्ष में आवाज उठाई।
महिला उत्पीड़न के विरोध में एक शानदार फ़िल्म जो कोई भी महिलाओं के आत्म सम्मान के लिए लड़ना चाहते है वो ये फ़िल्म ज़रूर देखें ।
और जो कोई भी दीपिका या उनके जैसी दूसरी महिलाओं को #Quote#DeepikaPadukone#nojotophoto#IWatchchhapaak#IStandwithDeepika#ISupportDeepikaPadukone
Manjeet Singh Thakral
8 जनवरी को ग्रामीण भारत बन्द।
देश भर में 8 जनवरी को सरकार की किसान विरोधी नीतियों और केन्द्र व राज्यों द्वारा समस्यों के हल के लिए कुछ न करने के विरूद्ध ‘राष्ट्रीय ग्रामीण बन्द’ रहेगा।
Yogendra Yadav | #ग्रामीणभारतबन्द#nojotovideo
Manjeet Singh Thakral
कुछ गुंडे कैंपस के अंदर लोगों को मार रहें हैं वैसे ही कुछ गुंडे कैंपस के बाहर भी है।
स्वराज इंडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष
योगेंद्र यादव के साथ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के बाहर भाजपा के गुंडो द्वारा मार पीट की गई।
दिल्ली पुलिस अपनी आंखों से सारा तमाशा देख रही है पर कुछ कर नही रही।
#shameondelhipolice#nojotovideo#SOSJNU
जीवन का एक और साल बीत गया,
कल तक जो वर्तमान था आज बन अतीत गया ।
कुछ दिल का दिल में रह गया,
कुछ बिन मांगे मिल के रह गया ।
सफ़र में कुछ छोड़ कर चले गए,
कुछ नए हमदम जोड़ कर चले गए । #Quote
Manjeet Singh Thakral
जीवन का एक और साल बीत गया,
कल तक जो वर्तमान था आज बन अतीत गया ।
कुछ दिल का दिल में रह गया,
कुछ बिन मांगे मिल के रह गया ।
सफ़र में कुछ छोड़ कर चले गए,
कुछ नए हमदम जोड़ कर चले गए । #poem#nojotophoto#बीता_हुआ_साल
Manjeet Singh Thakral
‘अच्छे दिन’ के नारे से एक वक़्त आकाश गूँज उठता था। पर अब ऐसा नहीं है। मोदी जी नारा क्यों नहीं लगवाते, ‘अच्छे दिन, आ गए’ या ‘और अच्छे दिन’ आयेंगे’? वे ‘अच्छे दिन’ का नाम ही नहीं लेते। आश्चर्य है कि विपक्ष के बड़े नेता भी चुनावी सभाओं में ‘अच्छे दिन’ की चर्चा नहीं करते, करते भी हैं तो दबी आवाज़ में, लोग भी नहीं करते। बड़े विमर्श का हिस्सा भी यह नहीं है। ‘अच्छे दिन’ ना हुए छूत की बीमारी हो गए।
#अच्छे_दिन#nojotophoto