Nojoto: Largest Storytelling Platform
akhileshdubey8672
  • 135Stories
  • 63Followers
  • 1.8KLove
    17.2KViews

lyrics by Akhil

दोस्तों, मै अखिलेश दुबे मुझे टीनेज़ से ही शायरियां कहानियाँ, गानों के लिरिक्स पढ़ना और लिखना पसंद है तब से अब तक में लिखता आ रहा हूं अभी हाल ही में मैंने इस ऍप के बारे में सुना और यहाँ अपनी प्रोफाइल बनाई आशा करता हूं आपको मेरी लिखी रचनायें पसंद आएँगी और आप मुझे अपना सहयोग प्रदान करेंगे आपका अपना अखिलेश दुबे...

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b4cb366dc56eac5b2c55c01906412852

lyrics by Akhil

निगाहों के तेरे हम मारे हुए हैं
तुम्हें देखा जबसे तुम्हारे हुए हैं..

भूल पाना ना आसान है आपको 
मिले तुझसे लगे कि ज़माने हुए हैं..

ये जादू नशा या कोई कशिश है
क्यूँ इतना हम तेरे दीवाने हुए है..

©lyrics by Akhil
  #kitaab
b4cb366dc56eac5b2c55c01906412852

lyrics by Akhil

इश्क़ में तेरे यूँ महकने लगे
ख़ुशबु ए गुल ना अब कोई भाये..

तेरी लत लग गयी अब दिल को
हाय दिल तेरे बिन ना रह पाए..

©Akhilesh dubey
  #andhere
b4cb366dc56eac5b2c55c01906412852

lyrics by Akhil

 आँखों में यार बसा है तू तेरे बिन दिल ना रह पाता है..
कुछ और नहीं दिखता हमको बस यार नज़र तू आता है..

तूने दूरी यार बनायी है दिल दूर ना तुमसे जाता है..
मेरे साथ तुम्हारी यादें हैं एक तू ही नहीं रह पाता है..

कैसे तेरे बिन अब तन्हा दिन रैन सनम हम बिताएंगे..
ग़र छोड़ हमें तुम जाओगे हम खा के ज़हर मर जाएंगे..

©Akhilesh dubey
  #ManKeUjaale
b4cb366dc56eac5b2c55c01906412852

lyrics by Akhil

 मुक़ददर इस तरह फूटे पराये अपने सब रूठे..
मग़र हारे कभी ना हम ना ही रत्ती भर हम टूटे..

रहीं सब कोशिशेँ जारी उम्र मेहनत में गुज़ारी..
हुआ एक छेद नाव में मग़र फ़िर भी नहीं डूबे..

हमारे सच को दुनिया ने फ़रेब यारों कह डाला 
वो झूठा कहते हमको है वो जो हैं ख़ुद बड़े झूठे..

भरोसा करके उन पर हम बहुत ही यारों पछताए..
लुटा कुछ इस तरह उसने कोई किसी को ना लूटे..

©Akhilesh dubey
  #KhoyaMan
b4cb366dc56eac5b2c55c01906412852

lyrics by Akhil

 इश्क़ मोहब्बत प्यार की बातें
बाक़ी हैं सब बेकार की बातें..

यार ह्रदय में और उसकी यादें
यार बिना दिल अब ना लागे..

उफ़ ये जुदाई क़हर मचाये
यार बिना अब नींद ना आये..

दिल को सुकूँ दे ऐसी दवाई
ख़ुदा जहाँ में किसने बनाई..

यार मिला तो ऐसा हरजाई
टूटा दिल आवाज़ ना आई..

हाल है कैसा अब कैसे बतायें 
जिया ना जाये और मौत ना आये..
  
  Akhilesh dubey

©Akhilesh dubey
  #titliyan
b4cb366dc56eac5b2c55c01906412852

lyrics by Akhil

 अजब लिखूं गजब लिखूं या मै कुछ सहज लिखूं..
जो खा रहे हैं देश को उनका क्या मज़हब लिखूं..

उनकी हाँ में हाँ करूं या हाल ए दिल बयां करूं..
वो ख़ुश रहें जिस बात में वो बात ऐसी क्या करूं..

 विफल हुए तो क्या हुए सफल हुए तो क्या हुए..
सब हाथ सेंकते रहे जल जल के हम धुआँ हुए..

तन्हाईयां बस साथ हैं ना कोई आस पास है..
फ़िर याद कोई आया है और मन बहुत उदास है..

©Akhilesh dubey
  #KhulaAasman
b4cb366dc56eac5b2c55c01906412852

lyrics by Akhil

  सच कहें नींद तो आ जाती है
तेरी बाहों का सुकूँ बस मयस्सर नहीं होता..

©Akhilesh dubey
  #shabd
b4cb366dc56eac5b2c55c01906412852

lyrics by Akhil

 नशा मोहब्बत का है ऐसे नहीं जाएगा
 नशे में इसके तू पूरा बहक जाएगा..

ये तुझे एक में दो का मज़ा दिलाएगा 
कभी रुलाएगा तो कभी हँसयेगा..

 तू इससे यार मेरे बचके कहाँ जाएगा
 हुस्न के जाल में फंसता चला जाएगा..

 एक दिन छोड़कर तेरा यार चला जाएगा
 उम्र भर बैठकर फिर अश्क़ तू भहाएगा..

 चला जा छोड़कर ये इश्क ए गली यार मेरे
 वरना तू बाद में बहुत पछताएगा..

©Akhilesh dubey
  #Remember #poetrymonth
b4cb366dc56eac5b2c55c01906412852

lyrics by Akhil

 मै ही मुज़रिम हूँ तेरा
सपनों का तेरे क़ातिल हूँ..

तुझको ख़ुश रख ना सका
कैसा तेरा हाकिम हूँ..

बेवफ़ा तुम नहीं
शायद ये वक़्त है मेरा..

इस हक़ीक़त से
मेरी जान मै वाक़िफ़ हूँ..

©Akhilesh dubey
  #cycle #poetrymonth
b4cb366dc56eac5b2c55c01906412852

lyrics by Akhil

 तुमको अपनी जान बनाकर बैठे हैं
इस दिल का मेहमान बनाकर बैठे हैँ..

जब से तुमसे प्यार हुआ है ना पूछो
अपना सब कुछ यार गवांकर बैठे हैं..

प्यार में तेरे खोये खोये रहते हैँ
हम अपना घर बार भुलाकर बैठे हैँ..

आओ ना मेरी बांहों में आ जाओ तुम
हम बांहों का हार बनाकर बैठे हैँ..

कितनी गज़लें मैंने तेरे नाम लिखीँ 
दिल में तेरी किताब बनाकर बैठे हैँ..
                 
                ---Akhilesh dubey

©Akhilesh dubey
  #HeartBook #poetrymonth
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile