Nojoto: Largest Storytelling Platform
panditsaumitrati1883
  • 41Stories
  • 51Followers
  • 471Love
    496Views

Saumitra Tiwari

कवि, लेखक, सामाजिक विश्लेषक

  • Popular
  • Latest
  • Video
b4ebb6108ba6d4884182d751679b6d81

Saumitra Tiwari

पलाश के वनों का फूलों से खिल जाना
 आम के बागों का बौर से लद जाना
सरसों का पीलापन और बालियों का मुस्काना
इसका मतलब है फिर बसंत का आ जाना
 
                   ----सौमित्र तिवारी

©Saumitra Tiwari
  #agni #Nature #Basant
b4ebb6108ba6d4884182d751679b6d81

Saumitra Tiwari

Jai shree ram !! मेरे राम!!

तुम जन जन में और मन मन में बसे हो राम
 हर कण कण और क्षण क्षण में बसे हो राम

 तुम हमारी वेदना की पुकार हो राम
 ऋषियों के निर्वेद का सार हो राम

 हमारी एकाकी जीवन की आस हो राम
 काया की हर धड़कन की सांस हो राम

 जीवन तुम्हारे बिन कल्पित नहीं राम
 तुम संग हो ये जीवन समर्पित है राम

 अयोध्या ने तुम बिन गुजारा है राम
 आज आए तुम अब सहारा है राम

 मेरे आंगन में अब दीप जलेंगे राम
 नि:शब्द थी मेरी लेखनी अब लिखेंगे राम

 मेरी निश्छल प्रेम का अँसुवन हो राम
 भक्तों के मन का इक उपवन हो राम

 वर्षों से थी विकलता हम खोजते थे राम
 लौट आए हैं अयोध्या में शबरी के राम!!

            ---- सौमित्र तिवारी"सचिन"

©Saumitra Tiwari
  #JaiShreeRam
b4ebb6108ba6d4884182d751679b6d81

Saumitra Tiwari

ram lalla !! मेरे राम!!

तुम जन जन में और मन मन में बसे हो राम
 हर कण कण और क्षण क्षण में बसे हो राम

 तुम हमारी वेदना की पुकार हो राम
 ऋषियों के निर्वेद का सार हो राम

 हमारी एकाकी जीवन की आस हो राम
 काया की हर धड़कन की सांस हो राम

 जीवन तुम्हारे बिन कल्पित नहीं राम
 तुम संग हो ये जीवन समर्पित है राम

 अयोध्या ने तुम बिन गुजारा है राम
 आज आए तुम अब सहारा है राम

 मेरे आंगन में अब दीप जलेंगे राम
 नि:शब्द थी मेरी कलम अब खिलेंगे राम

 मेरी निश्छल प्रेम का अँसुवन हो राम
 भक्तों के मन का इक उपवन हो राम

 वर्षों से थी विकलता हम खोजते थे राम
 लौट आए हैं अयोध्या में शबरी के राम!!

            ---- सौमित्र तिवारी"सचिन"

©Saumitra Tiwari
  #ramlalla #Ram #राममंदिर #shreeram
b4ebb6108ba6d4884182d751679b6d81

Saumitra Tiwari

!!बचपन याद आता है!!

 वो सपने याद आते हैं, वो अपने याद आते हैं
वो आंगन याद आता है, वो यादें याद आती हैं
 वो मौसी का शासन, वो मम्मी का अनुशासन
 वो मामा की मस्ती, वो नाना की हस्ती
वो नानी का दुलार, घर का सारा प्यार
 वो बातें याद आती हैं वो बचपन याद आता है||

 वो स्कूल में जाना, टीचर का प्रेम पाना
 खूब खुशियां मनाना, मामा का लेकर आना
 नानी की मीठी बातें फिर मम्मी के हाथों खाना
 गांवों में फिर जाना, लोगों का स्नेह पाना
वो आंवला का पेड़, वो खेतों के मैदान
वो बातें याद आती है वो बचपन याद आता है||

 वो अपना प्यारा घर, साहेब मामा का डर
 वो नटखट सा जीवन बस मस्ती और सुकून
 वो छोटी-छोटी ख्वाहिशें, बचपन की सौगातें
 यारों के संग की टोली, लंबरदार की बोली
 वो नाना की शिक्षा देना, वो नानी का प्यार लेना
 वो बातें याद आती है, वो बचपन याद आता है||

            --- सौमित्र तिवारी"सचिन"

©Saumitra Tiwari
  #Exploration #bachpan #बचपन #बचपन_की_यादें
b4ebb6108ba6d4884182d751679b6d81

Saumitra Tiwari

अवध के राजदुलारे राम!
 अयोध्या को जग में तारे राम!
 हर भक्ति की बहती धारा वो राम!
 हर खुशियों के दिलों में आएंगे श्रीराम!
 पावन अयोध्या की नगरी के राम!
 संसार के सुख के सागर वो राम!
 मर्यादा की सीमा प्रभु राम!
 मनहर की मूरत के अद्भुत वो राम!
 हर शक्ति पुंज के राजा वो राम!
 हर कण में और क्षण में श्री राम!
 हर विपदा के समाधान वो राम!
 मां शबरी के सम्मान वो राम!
 त्याग समर्पण के जीवन राम!
 भारत की धरती के अभिमान है राम!
 रोम रोम में बसे हैं राम!
 इस जग के वो पालक है राम!
 आर्यावर्त का मान है राम!
 संतो के साधन का साध्य है राम!
 मेरी आंखों में बसे अवलंबन वो राम!
 संसार के सांसों के भगवान है राम!
 दशरथ की वेदना का नाम है राम!
 जानकी के जीवन के नाथ है राम!
 लक्ष्मण की प्रेम का विश्वास है राम!
 हनुमान के सीने के ब्रह्मांड है राम!
 आज अयोध्या में आए हैं श्री राम!
 फिर से बनेंगे मेरे राजा श्री राम...!!
           !!जय श्री राम!!

              ---सौमित्र तिवारी"सचिन"

©Saumitra Tiwari
  #mereram #Ayodhya
b4ebb6108ba6d4884182d751679b6d81

Saumitra Tiwari

सच कहूँ तो अपना देहातीपन 
हमने अपनी आत्मा में 
बचा रखा है
और शहरीपन
अपने तौर-तरीके
और लिबास में।

◆ कृष्णा सोबती

©Saumitra Tiwari
  #cycle
b4ebb6108ba6d4884182d751679b6d81

Saumitra Tiwari

तुम प्रेम समर्पण अवलंबन का आधार हो कृष्ण
 भूली बिसरी यादों का हर बहार हो कृष्ण
 जीवन की हर शाम में यादगार हो कृष्ण
 हृदय कुंज के मधुबन का तुम प्यार हो कृष्ण !!

 देवकीनंदन यशोदा के लाल हो कृष्ण
 वासुदेव गोविंद के गोपाल हो कृष्ण
 पापियों की हर पाप का काल हो कृष्ण
 नंद बाबा के मधुबन के नंदलाल हो कृष्ण !!

 मीरा की भक्ति का एक नाम हो कृष्ण
 राधे के प्रेम का गुमान हो कृष्ण
 निधिवन की हर प्यारी के घनश्याम हो कृष्ण
 जगत की हर लीला का आसमान हो कृष्ण !!

 मेरी भक्ति की मूरत का हर छांव  हो कृष्ण
 यादों के पिटारों का एक गांव हो कृष्ण
बरसाने की संगम की हर शाम हो कृष्ण
 संसार के सांसो के भगवान हो कृष्ण  !!

          ----- सौमित्र तिवारी "सचिन"

©Saumitra Tiwari
  #boat_हे_कृष्ण
b4ebb6108ba6d4884182d751679b6d81

Saumitra Tiwari

हे कृष्ण तुम्हीं हो ज्ञान तुम्हीं हो
 गीता का प्रभु गान तुम्हीं हो 
 मीरा के गिरिधर नागर तुम
 सीता के तुम राम तुम्हीं हो..!!

 प्रेम तुम्हीं हो शान तुम्हीं हो
 क्षण क्षण का हर ध्यान तुम्हीं हो
 राधा के तुम प्रेम की मूरत 
 दुनिया के भगवान तुम्हीं हो..!!

 वृंदावन की आन तुम्हीं हो
 बरसाने की जान तुम्हीं हो
नंदगांव के राजदुलारे...
 मथुरा के तुम प्राण तुम्हीं हो..!!

 ब्रज मंडल का तेज तुम्हीं हो
तीर्थ क्षेत्र का ओज तुम्हीं हो
गोकुल के तुम प्रेम की वंशी
 भक्तों का हर क्षेत्र तुम्हीं हो!!

आठ प्रहर का यश ही तुम्हीं हो
 दुनिया का हर रश्मि तुम्हीं हो
 यशोदा के तुम नटखट प्यारे
 प्रलय सृजन का नाम तुम्हीं हो..!!

 कृष्ण तुम्हीं हो ज्ञान तुम्हीं हो
गीता का प्रभु गान तुम्हीं हो
मीरा के गिरिधर नागर तुम
सीता के तुम राम तुम्हीं हो..!!

             ---सौमित्र तिवारी

©Saumitra Tiwari हे कृष्ण.... 

#moonlight

हे कृष्ण.... #moonlight #पौराणिककथा

b4ebb6108ba6d4884182d751679b6d81

Saumitra Tiwari

हर पल जीवन के दीप जगमगाएँ
 खुशियों से दामन महकाएँ
तम के घोर अंधेरों में
 दीपक से हर घर चमकाएँ...!!
         
             ---सौमित्र तिवारी "सचिन "

©Saumitra Tiwari #Diwali
b4ebb6108ba6d4884182d751679b6d81

Saumitra Tiwari

नव वर्ष तुम्हारा मंगलकारी सुख शांति से भरपूर रहे
हम सत्य अहिंसा और प्रेम के मार्ग सतत पर जीवंत रहे
 नववर्ष बने जीवन आधार
खुशियों का बरसता  वाणी प्यार
 हिमालय की शीतल बयार
ऋषियों की लाई है पुकार...
 अमृत अवतरण  की है तैयारी
हर लोकों में आलोक रहे
 हम निद्रित रहे उनींदे रहे
उजियाले की शुरुआत रहे...
 समय की राहों पर चलते
अनगिनत यादों को देखें
 हर मोड़ पर गिरते चढ़ते
लाई है उम्मीदों के सपने...
 साधना के अमृत पान की पावन सी मेला रहे
 नव वर्ष के सूर्योदय में समुज्जवल की बेला रहे

                             ---सौमित्र तिवारी

©Saumitra Tiwari #HappyNewYear
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile