Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhishekbundela2035
  • 9Stories
  • 17Followers
  • 36Love
    0Views

अनुष्ठान

  • Popular
  • Latest
  • Video
b549e02cb2011e09c12a1dd0a87d043a

अनुष्ठान

ए पुरुष
हाँ तुम्हें ही बोल रहा हूँ 
जिसे घमंड है अपने पौरुषत्व पर
सुनो कल तुम्हारे लिए एक जरुरी पोस्ट आने वाली है जरा नोटिफिकेशन ऑन रखना
ए लड़की
सुनो 
कुछ चीज़ों की शर्म ना करो तो ज्यादा बेहतर होता है तुम्हारी शर्म का ही नतीजा है कि ये समाज इतना दोगला हो चुका है जिसकी वजह से ये अपने आप को पुरुष कहने लायक बनता है फिर उसी को गलत कहता है

कल इस बारे में दिल खोलके बात की जाएगी
नोटिफिकेशन ऑन करके चैनल को पिन करलो
कल सुबह 7 बजे मिलते है

b549e02cb2011e09c12a1dd0a87d043a

अनुष्ठान

कौन है ये धर्म के नाम पर 
उपदेश देने वाले.........

धर्म के रक्षक या......?

(read full in caption. ) धर्म एक बेहद संजीदा और ग्रहणशील मुद्दा है जिसका नाम आते ही  हम सभी अपने आंखें मूंद लेते हैं आत्मविश्वास से, भक्ति भाव से और हां इसके खिलाफ सुनना तो बिल्कुल पसंद नहीं करते पर हर सिक्के के दो पहलू होते हैं इसी तरह यह आत्मविश्वास जब अंधविश्वास में और भक्ति भाव जब आडंबर में परिवर्तित हो जाए तब इसी धर्म का एक अलग रूप हमारे सामने आता है। यहां मैं किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं बोलने वाला जिससे किसी की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचे मैं तो सिर्फ उन धर्मगुरुओं के बारे में बात करना चाहता हूं जो इस धर्म की आड़ म

धर्म एक बेहद संजीदा और ग्रहणशील मुद्दा है जिसका नाम आते ही हम सभी अपने आंखें मूंद लेते हैं आत्मविश्वास से, भक्ति भाव से और हां इसके खिलाफ सुनना तो बिल्कुल पसंद नहीं करते पर हर सिक्के के दो पहलू होते हैं इसी तरह यह आत्मविश्वास जब अंधविश्वास में और भक्ति भाव जब आडंबर में परिवर्तित हो जाए तब इसी धर्म का एक अलग रूप हमारे सामने आता है। यहां मैं किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं बोलने वाला जिससे किसी की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचे मैं तो सिर्फ उन धर्मगुरुओं के बारे में बात करना चाहता हूं जो इस धर्म की आड़ म #अनुभव

b549e02cb2011e09c12a1dd0a87d043a

अनुष्ठान

⚫आकर्षण (Attraction)   इसमे समझने वाली बात ये है।---
➡️जो फिल्मी हस्तियां  होते है उनसे भी कई लोगो को आकर्षण होता है।उनको भी कही न कही पर्सनल रूप से अनुभव करते है कल्पना (imagine) करते है।सारी चीज़ें ठीक होती है, लेकिन फिर वही चीज़े जब सोसाइटी  के किसी इंसान के साथ कि जाति है तो क्या वह गलत होता है। तो ऐसा है गलत और सही कोई पैरामीटर नही है सब का अपना अपना स्वभाव है सब का अपना अपना अनुभूति है की गलत और सही होता क्या है,लेकिन किसी भी चीज़ से अगर किसी इंसान को आघात पहुंचता है तो वो चीज़ गलत है।और उसको करने के बाद में जो आपको अनुभूति जो होती है,वो सुख की नही हो रही है दुख की हो रही है,तो भी फिर वो गलत है।
         🔸🔶💠अभिषेक बुंदेला💠🔶🔸 #Love
b549e02cb2011e09c12a1dd0a87d043a

अनुष्ठान

Q.)रिलेशनशिप में होते हुए किसी दूसरे इंसान से लड़के/लड़की से  बात करना अपनी बातें शेयर करना क्या ये सब चीज़े गलत है?
➡️ इस दुनिया मे गलत ओर सही कुछ नही होता है, सब के अपने अपने अनुभूति(perception) होती है।और दूसरी बात  आप किस दूसरे इंसान से बात कर रहे हो वो बहुत महत्वपूर्ण (important) है,क्या वो तुम्हे समझता है या वो तुम्हे बहुत लाड प्यार से संतुष्ट (pamper) करके तुम्हारे दिल की बात को निकाल रहा है,और तुम्हारी मनोभाव (Emotion)  का फायदा उठाने वाला है,ये तुम्हे समझना पड़ेगा हालांकि ये तुम्हे उस समय समझ मे आएगा नही जिस समय ये सब चीज़े हो रही होती है।
                                  लेकिन सही और गलत कुछ नही होता है,अगर अच्छे दोस्त है तो उनसे बातें शेयर की जा सकती है, क्यों  कि  जब हम खुद किसी चीज़ का समाधान  निकाल नही पाते तो हम दूसरों का सहारा लेकर के दोस्तो का सहारा लेकर के उस  चीज का समाधान निकालते है।
               अगर कोई दोस्त ऐसा है जो इस चीज़ को अनुभव कर सकता है,इस अंतराल/फ़ासला को मिटा सकता है तो कुछ भी गलत नही है।
🔸🔶💠अभिषेक बुंदेला💠🔶🔸 #Bloom
b549e02cb2011e09c12a1dd0a87d043a

अनुष्ठान

#स्पर्श....

पुरूष का प्यार तब तक प्यार है, जब तक वो स्त्री को स्पर्श ना करले
जबतक वो स्त्री स्पर्श को छू नहीं पाता उसके लिए वो सबकुछ होती है
और जैसे ही स्त्री उसपर भरोसा करती है अपनी दुनिया समझने लगती है और सौप देती है 
सबकुछ 
अचानक से वो उसे घिनौनी लगती है ,चरित्र हीन लगने लगती है ,
क्यू 
उस स्त्री ने तो उसे भगवान माना है अच्छा बुरा कुछ सोचा ही नहीं
लेकिन पुरूष तो प्यार करता ही नहीं था वो तो सिर्फ और सिर्फ उसके शरीर को पाना चाहता था 
उसके जज्बात उसका प्यार या उसका सम्मान उसके लिए सब एक दिखावा है 
वो बस यही तक आना चाहता है औरत के साथ 
अगर पुरूष इतना पवित्र है तो  क्यूँ वो हर औरत को वासना की नजर से देखता है 
क्यू छूना चाहता है हर औरत को
और जिन हाथों से वो किसी परायी औरत को छूता है फिर क्यूँ उन्ही हाथों से अपनी पत्नी को छूता है 
अगर एक पुरुष के छूने से एक औरत अपवित्र होती है तो उस औरत को छूकर पुरूष कैसे पवित्र रह जाता है
उन्हीअपवित्र हाथों के छूने से उसकी बीवी उसकी बेटी कैसे पवित्र रह सकती हैं 
जो खेल वो घर से बाहर हर दूसरी औरतों के साथ खेलना चाहते हैं 
अगर वही खेल उनकी अपनी बीवी या बेटी के साथ कोई खेल रहा हो तो
क्या वो उनको अपना पायेगा या फिर अपने आप को माफ कर पायेगा ??
जो मर्द ऐसे हैं मेने पोस्ट मे सिर्फ उनकी ही बात की है सब खुदपर  ना लें ओर मेरी ये पोस्ट सही हे य़ा गलत सायद ये बात बहुत सी औरतें अच्छे से समझेंगी ज़िनके साथ ऐसा हुआ हे य़ा हो रहा हे बाकी किसी को  कोई बात गलत लगे तो माफी🙏
...🙏🙏... #Love
b549e02cb2011e09c12a1dd0a87d043a

अनुष्ठान

अच्छा सुनो.. They were taxting for thr first time.

She:- Flirt krnay k alawa tum kam kya krte ho?
Me:- Tumhari nashele ankhon ko dekh kr khud ko sambhalta hu.

b549e02cb2011e09c12a1dd0a87d043a

अनुष्ठान

Ye #SonyTV pe #CrimePetrol Aur #LifeOk pe #SavdhanIndia wale show ka Naam Badal Ke
" Ch** ka Chakkar Maut se Takkar " kyu nahi rakh lete ?
b549e02cb2011e09c12a1dd0a87d043a

अनुष्ठान

मैं तेरे पीछे,
तु किसी और के पीछे,
वो किसी और के पीछे,
अजीब चुतियापा है..😂😂

b549e02cb2011e09c12a1dd0a87d043a

अनुष्ठान

sacrifice is the second name of love....



Chutiyapa still on top....😆😆🤣😂


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile