Nojoto: Largest Storytelling Platform
shubhammishra6535
  • 7Stories
  • 28Followers
  • 27Love
    0Views

Shubham Mishra

  • Popular
  • Latest
  • Video
b5eb296fb1e42c5bf2015a662be75e90

Shubham Mishra

बनारस एक एहसास

शिव के त्रिशूल पर टिकी नगरी विशाल हूं मैं,
गंगा किनारे बसी एक मिसाल हूं मैं,
कबीरदास तुलसीदास जैसे कईयों के लिखाई का प्रमाण हूं मैं,
बिस्मिल्लाह खां की शहनाई से निकाला वो मधुर गान हूं मैं,
कशी विश्वनाथ पर सजे सोने के मुकुट का साज़ हूं मैं,
संकट मोचन के वो मकदल के लड्डुओं की मिठास हूं मैं,

गंगा किनारे मिलने वाले वो चैन का एहसास हूं मैं,
मंदिरों की घंटियों से गूंजती दिन-रात एक इतिहास हूं मैं,
बनारसी साड़ियों और पान से प्रसिद्ध पुरे संसार में हूं मैं,
पर बहते नालों और कचरों से हुई शर्मशार भी हूं मैं,
चाट और फुलकियों का चटपटा स्वाद हूं मैं,
महादेव से मिला एक आशीर्वाद हूं मैं,

कहते हैं मोक्ष का सीधा द्वार हूं मैं,
गंगा की बहती वो अजेय धार हूं मैं,
सबको मिलने वाला एक अधिकार हूं मैं,
फिर भी कइयों को दुस्वार हूं मैं,
काशी हूं शिवनगरी हूं बनारस हूं एक आभास हूं मैं,
कोई आम शहर नहीं बल्कि एक एहसास हूं मैं।
                
 - शुभम मिश्र
 #NojotoQuote बनारस एक एहसास 
#बनारस #काशी #hindipoetry

बनारस एक एहसास #बनारस #काशी #hindipoetry

b5eb296fb1e42c5bf2015a662be75e90

Shubham Mishra

ख्वाशिहों की डगर में धूप है सागर भी है,
तेरा तो हमसफ़र भी तू है ,
कहते लोग काफ़िर जिसे।
क्यों तू ढूंढता है खुदा को वो बसे हैं तुझमे कही,
पंडितों से क्यों तू पूछे मुश्किलों के हल सभी।
क्यों है ऐसा की मंदिरों में तू करोड़ों दान करे,
और भिक्षुको को तू क्यों आख़िर अन्न भी न प्रदान करे।
क्यों है ऐसा की इस धरती पर हिन्दू हैं मुसलमान हैं,
उसने तो बनाये सब एक जैसे ही इंसान हैं।

उसके आगे रोज़ है सर को तुम टेकते ,
फिर भी माँ-बाप को घर से बहार निकाल तुम फेंकते,
आँगनों में तुलसी को रोज़ तुम पूजते,
फिर भी नुक्कड़ों पर औरतें को बिंझिझक तुम छेड़ते।
अब तो बाँटते हो दिनों से तुम भोजन भी है,
शनिवार तुम मांस न खाते रविवार सब माफ़ है।

क्यों है ऐसा की शिशुओं में लड़के ही तुम पूजते,
और लड़कियों को जन्म लेते ही माँओं से तुम छीनते।
क्यों है ऐसा की ईमारतों पर मंज़िलें है बढ़ती रही,
फिर भी सड़कों पर सोते हैं आज भी इंसा हर कहिं।
क्यों है ऐसा की जो भी इंसा सर्व शक्तिमान है,
लोगों के प्रड़ो को लेना उसका रोज़ का ही काम है।

एक बार तुम खुद से पुछो क्या गलत और क्या सही,
न झुकेगा दूसरों के आगे फिर तुम्हारा सर कभी।
रुक जाओ ठहर जाओ सोच करो विचार करो,
मगर कभी भी किसी पर भी पीठ पीछे न वार करो।
ख्वाहिशों की इस डगर में चलना तो आसान है,
हर मोड़ पर रुक के सोचना क्योंकि तुझमे भी तो भगवान् है।
             -शुभम मिश्र
 #NojotoQuote काफ़िर

काफ़िर

b5eb296fb1e42c5bf2015a662be75e90

Shubham Mishra

इन कश्तियों से तुम पुछो इस सागर की गहराई क्या,
हाँ तुम पुछो इन पेड़ों से बिन धूप परछाई क्या।
इन परिंदों से तुम पुछो बिन बादल बरसात क्या,
हाँ तुम पुछो इन इंसानों से बिन हवा आती है सांस क्या।

फिर भी हम समझते नही की हमे ये सब चाहिए,
बिन सोचे-समझे आप पेट भर बस खाइये।
उड़ाते हैं धुआं वायुमंडल की गोद में जिससे ना जाने कितने जीव जंतु हम खो रहे ,
 देखो अब तो शहर भी हैं सुनामी में बह रहे,
और तू लोभ में बस अपनी जेबें भरते रहे।
तू क्यों सोचता की तू ही अल्लाह तू ही प्रभु श्रीराम है,
की तुझसे ही तो ये सारा ब्रम्हांड है,

अब भी समय है अगर तू बस संभल भर जाएगा,
तो इस धरती से तेरा ये वजूद ना कभी मिट पायेगा,
खिड़कियों से बहार देखेगा जब तू  इस सुनहरे आसमान  को,
तो दिखेंगे पंछी उड़ते टटोलते इस ब्रम्हांड को,
इस धरती को न सींचेंगे ये बादल फिर तेज़ाब से,
फिर से नदियां खिल उठेंगी न की गंधाएंगी पेशाब से,
मंदिरों में मस्जिदों में तेरे बच्चे भी सर है झुकायेंगे 
तू सुधर गया तो वो खुल के हैं जी पाएंगे।
- शुभम मिश्र








 #NojotoQuote our negligence is just stirring things up
#naturelove #savenature #greenhouseeffect #negligence

our negligence is just stirring things up #NatureLove #SaveNature #greenhouseeffect #Negligence

b5eb296fb1e42c5bf2015a662be75e90

Shubham Mishra

इतने मग़रूर थे वो अपनी जिहादी में,
की जान बचाने से बेहतर उन्हें लेना समझ में आये,
दिलों को जोड़ने से बेहतर उन्हें तोड़ना समझ में आये,
अरे परिंदों को भी तुझसे ज्यादा इल्म है जिहाद का
अपने में लड़ने से बेहतर उसे उड़ना समझ में आये
अपने में लड़ने से बेहतर उसे जीना समझ में आये,

एक बार क़ुरान की आयतें तूने जो बस पढ़ भर ली होतीं
तो जिहाद के नाम पर मासूम ज़िंदिगियां मिटटी में न मिलाई होतीं,
न जाने कितनों के सुहाग तूने न उजाड़े होते,
कितनी माँए तूने न रूलाई होतीं,
कितनी किलकारियां तूने न छीनी होतीं,
कितनी जिंदगियां तूने न उजाड़ी होतीं,

वो मासूम लौटे तो, मगर तिरंगे में लिपटे ,
मरते दम तक जिनकी क़ुर्बानी पर हम सलाम हैं ठोकते ,
देखो उन्हें अपनाने आज सारे देशवासी भी हैं आये,
और तुझे तो अपना कहने ,तेरे अपने भी आगे न आये,

क्या जवाब देगा तू अपने उस खुदा को 
जिसके बन्दे को जान देने से बेहतर लेना समझ में आये ,
जिसे जीने से बेहतर मरना समझ में आये
जब तक तू इस जिहाद के चिराग तले उसी के बन्दों को है मिटाये,
तुझे तेरा परिवार तो क्या खुदा भी न अपनाये ।






 #NojotoQuote कुछ चन्द शब्द उन क़ुर्बानो को

कुछ चन्द शब्द उन क़ुर्बानो को

b5eb296fb1e42c5bf2015a662be75e90

Shubham Mishra

अपनी कुछ अधूरी ख्वाहिशों को समेटें निकल पड़ा हूं,
अपने इस साये को सहारा बना बढ़ चला हूं,
मंज़िल की तलाश में या खुद कि पता नहीं बस इन रास्तों पे निकल चला हूं,

कभी कभी तो साया भी साथ छोड़ जाता है ,
जब वो खूबसूरत सा चाँद निकल आता है,
मगर इतना यकीं तो ज़रूर दिला जाता है 
सूरज की पहली किरण पे वो हमसफ़र लौट जो आता  है,

कितने अपने पीछे छूटते चले जा रहे हैं इसका अंदाज़ा भी नहीं है
मगर नए चेहरों की ताक में तू बढ़ा चला जा रहा है, 
मंज़िल का पता नही फिर भी सफर तो सुहाना है, 
बस इसी आस में तू चला जा रहा है
खुद से मिलने को बढ़ा जा रहा है

देखते देखते तोह सभी को मौत के घाट उतर ही जाना है,
मगर वो अन्त भी हसिन होगा अगर तेरा ये सफर सुहाना है,
‌अगर तू खुद से मिल गया तो तुझ पर पूरी दुनिया को यकीन हो ही जाना है,
‌मगर तेरा जो ये खुद पे यकीन है तुझे उसे न गवाना है
बस इसी आस में तुझे चलते चले जाना है
खुद से मिलने को बढ़ते चले जाना है 

- शुभम मिश्र मैं
trying to put forth my understanding of life ..

मैं trying to put forth my understanding of life ..

b5eb296fb1e42c5bf2015a662be75e90

Shubham Mishra

b5eb296fb1e42c5bf2015a662be75e90

Shubham Mishra


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile