Nojoto: Largest Storytelling Platform
onemanarmya7401
  • 37Stories
  • 155Followers
  • 1.9KLove
    17.5KViews

Rajesh Sharma

कविता और सिर्फ कविता

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b724f09c74199784e1a8aa18c868e0da

Rajesh Sharma

Unsplash श्याम तेरी मेहरबानी होनी चाहिए
ग़मो की कुर्बानी होनी चाहिए
खुशनुमा रहे मंजर हमेशा
ऐसी जिंदगानी होनी चाहिए 
क्या पता किसी का,
क्या दौर आ जाए
आज समय मजबूत, 
कल कमजोर आ जाए
श्याम तेरी मेहरबानी होनी चाहिए

©Rajesh Sharma #leafbook 
श्याम तेरी मेहरबानी

#leafbook श्याम तेरी मेहरबानी #Poetry

b724f09c74199784e1a8aa18c868e0da

Rajesh Sharma

सीख देने वाले इस भू तल में
गुरु देवतुल्य इंसान है

जीवन में सफलता के पीछे
गुरु ही हमारी पहचान है

जीवन में घोर अंधेरा हो तब 
गुरु ही मात्र समाधान है

गुरु ज्ञान की खान है
हम भटको का जीवन दान है

शिष्य ऊंचाई पर हो तो
वो अपने गुरु का अभिमान है

सदियों से गुरु शिष्य का रिश्ता 
आदर और सम्मान है

गुरु बिना व्यर्थ है जीवन
क्या तुमको इसका भान है

पकड़ लो अंगुली गुरु की बेटा
इस कलयुग में गुरु ही साक्षात भगवान है।

©Rajesh Sharma #Teachersday 
आइए गुरु आपको गुरु की कुछ बाते बताता हु
गुरु पर कुछ मैंने लिखा है वो फरमाता हूं

#Teachersday आइए गुरु आपको गुरु की कुछ बाते बताता हु गुरु पर कुछ मैंने लिखा है वो फरमाता हूं #कविता

b724f09c74199784e1a8aa18c868e0da

Rajesh Sharma

White चुनौतियां भी बिखर ही जाती है
जब आप तटस्थ,कर्मशील और 
निरंतर प्रयासरत है।।

©Rajesh Sharma #चुनौतियां
b724f09c74199784e1a8aa18c868e0da

Rajesh Sharma

माखन चोर, नंद किशोर
तुम्हे मनाए हम कर जोड़ 

नटवर नागर, भर दो गागर
तुम्ही हमारे हो चित चोर

मुरली बजियां, कृष्ण कन्हैया
रास रचाए, ता, ता, थईया

सुदर्शनधारी, हे बलकारी
कोरवो पर थे अकेले भारी 

जन्मोत्सव पर नमन आपको
हम करते रहे स्मरण आपको
यही विनती चरणों में
कृपा मिले हर जन्मों में

©Rajesh Sharma #Krishna 
माखन चोर नंद किशोर

#Krishna माखन चोर नंद किशोर #कविता

b724f09c74199784e1a8aa18c868e0da

Rajesh Sharma

White बेटियों के बलात्कार पर 
अकुंश कब लगेगा

देश का कानून...
इन हत्यारों का वध कब करेगा

क्या इसी तरह बेटियां सताई जायेगी
इनकी इज्जत, आबरू लुटाई जायेगी

मोमबत्ती जलाना बंद करो
आर पार का अब द्वंद करो

हत्यारों की हत्या होनी चाहिए
सात पुस्त की रूह कापे...
ऐसी सजा होनी चाहिए

बलात्कारियों का वध करो 
क्षमा दान अब रद्द करो
मानवता पे अभिशाप है
बलात्कारी समाज पर दाग है

समाज की बेटियों को बचाना होगा
इन दरिंदो को जड़ से मिटना होगा

©Rajesh Sharma #alone_sad_shayri 
बेटियों के बलात्कार पर अंकुश कब। लगेगा

#alone_sad_shayri बेटियों के बलात्कार पर अंकुश कब। लगेगा #कविता

b724f09c74199784e1a8aa18c868e0da

Rajesh Sharma

White जब तुम खुद सही 
तुम्हारी नियत सही 
तब क्या फर्क पड़ता है किसने क्या कही।

©Rajesh Sharma जब तुम सही

जब तुम सही #कोट्स

b724f09c74199784e1a8aa18c868e0da

Rajesh Sharma

जो तुम्हे कभी अस्त ना होने दे
वो है दोस्त
जिसकी उपलब्धता व्यस्तता में भी हो 
वो है दोस्त
जिसे तुम्हारे दर्द का अहसास हो जाए
वो है दोस्त
जीवन के उतार चढ़ाव में जो साथ रहे
वो है दोस्त

मित्रता दिवस की ढेरो बधाई।

©Rajesh Sharma #friends
b724f09c74199784e1a8aa18c868e0da

Rajesh Sharma

मोदी सरकार ने
बिहार और आंध्र प्रदेश के
विकास के लिए फंड क्या दिया
विपक्ष के छाती पर साप लोटने लगे।
समझ रहे हो ना देशवासियों...

©Rajesh Sharma #Budget2024
समझ रहे हो ना

#budget2024 समझ रहे हो ना #कोट्स

b724f09c74199784e1a8aa18c868e0da

Rajesh Sharma

अगर कामयाबी की ठान लो
तो कामयाबी भी मदद करेगी 
तुम्हे कामयाब बनाने में..।

©Rajesh Sharma #coldwinter 
कामयाबी
b724f09c74199784e1a8aa18c868e0da

Rajesh Sharma

White "आशा" भी कमाल की चीज है
हरदम आप अपनों 
 से ही कर लेते हो ...।

©Rajesh Sharma
  "आशा"

"आशा" #कोट्स

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile