Nojoto: Largest Storytelling Platform
lakshitvyas2830
  • 69Stories
  • 27Followers
  • 864Love
    5.3KViews

pihu sharma

क्या लिखती हूं क्यों लिखती हूं किसके लिए लिखती हूं छोड़िए न इन सब बातों को जनाब इक शख्स के साथ बिताए थे अपने ख्वाबों के क्षण उसके अचानक जाने के बाद हर एक उस अधूरे स्वप्न को लिखती हूं

  • Popular
  • Latest
  • Video
b90a6f5955a51b6acc7b8fbe780dc016

pihu sharma

वो वक्त कितना अच्छा था...
जब तू मेरा कृष्ण था...
जब से तूने द्वारका संभाला...
तूझे सिर्फ प्रजा दिखी...
तूझे सूदामा दिखे, पांडव दिखे...
ना दिखी तो बस मै...
मेरा वो इंतजार कि
कभी तू फुरसत मे आएगा
पुनः हे राधे कह बुलाएआ....
तुम्हे न्याय दिखा, जीत दिखी...
किन्तू मेरी कभी ना प्रीत दिखी...
कान्हा, प्रेयसी को प्रेम से कब मिलाएगा...
पुनः हे राधे कह
कब तू बुलाएगा....
है शिकायते बड़ी तुमसे कृष्ण...
अपनी व्यथा मैं बोल न पाई
थी समाज की अनेक बंधनें
किन्तु स्मरण तो बस तेरी आई...
नयनों को मेरी कब तू
अपनी छवि दिखलाएगा...
फिर से हे ! राधे कह
कब तू बुलाएगा...
कब तू बुलाएगा...

©pihu sharma
  #हे_राधे
#kanha❤️
#प्रेम
#Radhe_radhe
b90a6f5955a51b6acc7b8fbe780dc016

pihu sharma

घर से भागी हुई लड़की
अक्सर चुरा ले जाती है
लड़कियों की आज़ादी
अपने सपने को पुरा करने में 
बिखेर कर रख देती है 
अपने मां बाप और आस पड़ोस की लड़कियों के इंद्रधनुषी सपने
जिनमें अभी रंग दिखाना शुरू ही हुआ है
उसकी स्वछंद आज़ादी की कथित उड़ान में 
वह पकड़ा जाती है दूसरी लड़कियों को बेड़ियां

घर से केवल एक लड़की नही भागती
बल्कि भाग जाते है
उसके मां बाप के सपने
पिता का बेटियों के प्रति प्रेम
मां का अपनी बेटी पर विश्वास
भाई का अपना सम्मान
और हर लड़की के सुनहरे सपने

©pihu sharma
  #रियलिटी_ऑफ_लाइफ
b90a6f5955a51b6acc7b8fbe780dc016

pihu sharma

सुना हैं जहर सबकी जान लेता है

हुकुम आपने मेरे गालों का वो तिल और मुझे तुम्हारे दिए
 झुमके पहनें हुए नहीं  देखा ❤️💛

©pihu sharma
  #झुमका 
#gifted_jhumka
#गालोंकातिल
b90a6f5955a51b6acc7b8fbe780dc016

pihu sharma

तुम कहते थे ना की
दिल समंदर हैं मेरा

तो तुम्हारे अलावा और भी 3,4 मगरमच्छ का होना लाज़मी है मेरी जान

©pihu sharma
  #samandar 
#मगरमच्छ 
#meme
b90a6f5955a51b6acc7b8fbe780dc016

pihu sharma

तुम्हारी खामोशी के पीछे छुपे अनकहे अल्फाजों को
मुझसे बेहतर कौन समझ सकता है
मैंने तुम्हारी बातों से पहले जज्बातों को सुना हैं

तुम्हारी हंसी के पीछे छुपे दर्द को
मुझसे अच्छा कौन जान पाया है
तुम्हारे होठों से पहले आंखों को पड़ा है मैने

तुम्हारे Pihu इतना कह देने मात्र से मैने जान लिया तुम्हारे भीतर की व्यथा
और तुम्हारी व्यथा को मैंने हमेशा अपनी बेफिजूल बातों के साथ तुम्हारी मुस्कुराहट में बदलने की कोशिश करी है
और तुम भी मेरे बिना कहे समझ जाते हो मेरे जज़्बात मेरे अनकहे अल्फाज़

©pihu sharma
  #Hum 
#शायराना 
#अनकहे_अल्फ़ाज़ 
#मन_की_व्यथा 
#आंखे👁
b90a6f5955a51b6acc7b8fbe780dc016

pihu sharma

आज लाइब्रेरी से निकलते वक्त
मुझे दिखा एक प्रेमी युगल
हाथों में हाथ लिए सड़क पर बेफिक्र गुमता हुआ
उसे देख कुछ क्षण के लिए
मैं खो गई अपनी पुरानी यादों में तुम्हारे संग जिए लम्हों को याद करने में
और ये देख आंखें भीग गई

फिर थोड़ी देर बाद याद आया
अपने कंधे पर लटका बैग
मां से किया वादा
तुमसे किया वादा
और घर की बड़ी बेटी होने का फ़र्ज़
उसी क्षण पोछे अपने आंसू और खुद से कहा
"Pihu ये समय नहीं अभी यूं कमजोर पड़ने का अभी ही समय हैं खुद को साबित करने का"
और फिर मैं निकल पड़ी अपनी मां के सपनों को और तुमसे किए वादे को पुरा करने

©pihu sharma
  #Love 
#me_or_wo 
#वादा 
#जिम्मेदारी
b90a6f5955a51b6acc7b8fbe780dc016

pihu sharma

इश्क करने से बचिए जनाब
सुना है....
बहुत धीमी और
बेरहम मौत मरता है ये इश्क 🥺

©pihu sharma
  #lonelynight 
#इश्क 
#Mout💔
b90a6f5955a51b6acc7b8fbe780dc016

pihu sharma

मुझे जब अहसास हुआ की मुझे तुमसे प्रेम हैं
मैंने जानी सारी प्रेम कविताएं कथाएं
किसी प्रियतम ने किस प्रकार अपने प्रेमी के लिए लिखी होगी
मैने जाना की ना मिलने पर भी जो जीवित रहे वो प्रेम इन सारे आडंबरों से कोसों दूर है ❤️

©pihu sharma
  #Love 
#साथ
b90a6f5955a51b6acc7b8fbe780dc016

pihu sharma

अगर कहीं खो जाऊ मैं तो तुम ढूंढने आना मुझे मेरे गांव
तुम ढूंढना मुझे उस गली के मोड़ पर
जहां मिलकर सबसे पहले मैंने तुम्हें कुछ किताबें दी थी
फिर ढूंढना उस मंदिर के वहां
जहां मैं रोज तुमको मांगने जाया करती थी
और उसके बाद आ जाना मेरे घर 
जहां बैठ कर हम साथ पिया करते थे मां के हाथ की चाय

और अंत में अगर इन सभी जगहों पर ना मिलु तो
एक बार झाक लेना अपने मन के भीतर
वो ऐसी जगह है जहां सदैव मैं तुम और मेरा प्रेम
ठहराव के साथ रुके हुए है ❤️

©pihu sharma
  #aliabhatt 
#gumnaam 
#मां_के_हाथ_की_चाय
#प्रेम 
#ठहराव


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile