Nojoto: Largest Storytelling Platform
akhileshtiwary4428
  • 29Stories
  • 170Followers
  • 315Love
    0Views

अनजान मुसाफिर

  • Popular
  • Latest
  • Video
bb8dd3c1c04e56832478b0f759919884

अनजान मुसाफिर

प्रिय दारु
मैंखाने की रितु आई है,
जनगन सारे प्रफुल्लित है..
बीयर रम और व्हिस्की चलेगी,
सोडा का छिड़काव ज़रुरी है..
साथी बिना कहाँ चित्त लगता है,
मोदीजी को समझाए कोई..
मिल गई जो बोतल दारू की,
लॉकडाउन दो चार महीने और सही... 

anjaan musafir #daaru
bb8dd3c1c04e56832478b0f759919884

अनजान मुसाफिर

दरवाजा खुला ही रखना,
कही यादों को दस्तक न देना पड़े...
लिखे हुए खतों के पुलिंदे साथ रखना,
कहीं उन्हें वफाई का सबूत न देना पड़े...
उम्र गुजार दी उनके इंतजार में,
गवाह साथ रखना कहीं वो तुम्हें बेवफा ना समझें..
और कह देना मुकम्मल मोहब्बत से,
वह बस दूर थी तुमसे,तुम्हें तन्हा ना समझें..

anjaan musafir.... #Love
bb8dd3c1c04e56832478b0f759919884

अनजान मुसाफिर

रास्ता नहीं मिलता

रास्ता नहीं मिलता ज़िन्दगी का,
उसे स्वयं तराशना पड़ता है..
अपने कर्म और परिश्रम से विधाता से छीनना पड़ता है।
यूं ही मत देख मानव सपने हजार,
उन सपनों को हकीकत का अमलीजामा भी पहनना पड़ता है।
मंजिल इतनी सहज नहीं है राहगीर,
कांटों पर छालों के साथ बढ़ना पड़ता है।
समय धूप और छांव की बदरा लिए फिरता है,
मनुष्य कर्म के पसीने में भीगकर आगे बढ़ता है।
कर्मवीर कभी मौको की ताक में नहीं रहते हैं,
वो अपने परिश्रम से हर पल को मौकों में तब्दील करते हैं।
सहज नहीं होती सपनों की उड़ान भरना,
भाटी में तपकर लोहा बनना पड़ता है।
ज़िंदगी की कर्मभूमि किसी रणभूमि से कम नहीं..
यहाँ हार जीत से ज़्यादा आपका पराक्रम महत्व रखता है।
और इतिहास में अमर हो जाते हैं वो शूरवीर,
जो अपने सपनों के आख़िरी डगर तक पहुंच पाते हैं।
मंजिल के अंत में रखा अमर रस..
पान कर वो दूसरों के लिए मार्गदर्शित बन जाते हैं।

anjaan musafir... #raaste
bb8dd3c1c04e56832478b0f759919884

अनजान मुसाफिर

टूटे पत्ते 
टूटे पत्ते भी कभी साख से लिपटे होंगे..
टूटने से पहले रात भर रोए होंगे,
झूमते थे हवा की मौजो में दिन रात..
आसमान की बुलंदियों को कभी छुआ करते होंगे,
अपनी त्वचा पे हवा के हजारों थपेड़े झेले थे,
टूटे पत्ते ने भी जिंदगी की कई खेल खेले थे
किस्मत ने भी किस तरह पलटी मारी थी,
आज घरातल पर उस्की कहानी थी..
वक़्त कि सम्बेदानओ मे उल्झा हुआ था,
टूटा पत्ता अपनी किस्मत पे निरास हुआ था..
कूड़े का ढेर अब उसका नया ठीकाना हुआ था,
कुचले जाने के डर से थोड़ा सहमा हुआ था..
रंगों का भेदभाव सिर्फ़ इंसानों में न होता था,
भूरा रंग तो जानवरों को भी पसंद नहीं होता था..
हारा हुआ पत्ता बुढ़ापे की संज्ञा कराता है,
अक्सर बोझ को चौखट के बाहर धकेल दिया जाता है..
मरने की आस में वो भी दिन काटते हैं,
अश्रु भरे आंखों में उम्मीदों की किरण बांधते हैं..
अपने अन्तिम ईहलिला की कहानी लिख रहा था,
टूटा पता लगाई आग में तिल तिल झुलस रहा था..

anjaan musafir... #leaf
bb8dd3c1c04e56832478b0f759919884

अनजान मुसाफिर

मन की केतली कौतूहल में उबलते चले जा रही थी,
मिलन की घड़ी दरवाजे पर दस्तक दिए जा रही थी...
रमणिक सा सौन्दर्य उनका आज भी गज़ब ढा रही थी, 
मेरी भूली बिसरी यादें आज चाय पे चुस्की लगा रही थी...

anjaan musafir... #chai
bb8dd3c1c04e56832478b0f759919884

अनजान मुसाफिर

रहता नहीं मैं मीनारों में,
रहता नहीं मैं शिवालो में...
भक्त की भक्ति का भूखा,
रहता में उसकी शुद्ध विचारों में...
पत्थर को पत्थर ही रहने दो, 
मत उसको मेरा अक्स करो...
तुम स्वयम इश्वर के प्रतिबिम्भ हो,
अगर अपने भीतर झांक सको...
मन्दिर में दीप मत जलाओ,
अपने मन का अंधियारा दूर करो..
मुझे प्रसाद न चढ़ा कर,
किसी गरीब के भूख को दूर करो...
मुझको क्यों ढूंढ रहे हों दर दर,
मैं तो तेरे हृदय में बसता हूँ...
तेरी सोच के अनुसार कभी,
राम रहीम रावण बनता हूँ।।

anjaan musafir.... #ishwar
bb8dd3c1c04e56832478b0f759919884

अनजान मुसाफिर

कुछ तो हवाओं ने भी साजिश रची होगी...
यूं ही नहीं आती उनकी खुशबू फिजाओं में!!!


anjaan musafir......
bb8dd3c1c04e56832478b0f759919884

अनजान मुसाफिर

ए जिन्दगी तेरे रफ्तार ने..
मुझसे मेरा सबकुछ छीन लिया।
कुछ छूट गया रस्ते में....
कुछ साथ में लाना भूल गया।।
anjaan musafir... #Jindagi
bb8dd3c1c04e56832478b0f759919884

अनजान मुसाफिर

मानवता का चीरहरण हो रहा,
कृष्ण तुम कब पधारोगे..???
द्रौपदी की लाज बचा ली कौरवों से,
इंसानों को कब बचाओगे...???


anjaan musafir... #Krishna
bb8dd3c1c04e56832478b0f759919884

अनजान मुसाफिर

अपना पेट तो सभी भरते हैं,
किसी ग़रीब की भूख मिटाओ तो जानें।
खाली हाथ तो सभी रुख्सद होते हैं ज़िन्दगी से....
दुआओं की सेज पे,आंसुओं के सैलाब में निकलो तो जाने।।




Anjaan Musafir..... #Antim Safar

#Antim Safar

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile