Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashokvermahamdar3687
  • 284Stories
  • 371Followers
  • 3.0KLove
    1.7LacViews

Ashok Verma "Hamdard"

Born on 29th of November Poet Story, Lyrics & Script Writter Sub Editor [News Hint]

  • Popular
  • Latest
  • Video
bcd1d88b371a499e38ac7fea3c77d8f2

Ashok Verma "Hamdard"

White आदतें मुझमें भी बुरी हैं, मगर,
दिल में नफरत के शोले जलाता नहीं हूं।
जो भी मिला, भगवान का करम है,
दूसरों का देख कर ललचाता नहीं हूं।

मंज़िलें दूर सही, हौसले मेरे बुलंद हैं,
गिरता हूं, मगर उठकर संभल जाता हूं।
चमकती दुनिया पर नज़र डाल लेता हूं,
पर खुद को बेवजह बदलता नहीं हूं।

जिंदगी के सफर में सबक सीखे हैं,
अपने हिस्से की खुशी चुराता नहीं हूं।
दूसरों की राहें, उनकी मेहनत है,
किसी की तकदीर से जलता नहीं हूं।

जो मिला उसे शुक्रिया अदा करता हूं,
शिकायतों के पुलिंदा संभालता नहीं हूं।
सच की राह पर चलने की आदत है,
जूठे लिबास में कभी ढलता नहीं हूं।

©Ashok Verma "Hamdard" जलता नहीं हूं

जलता नहीं हूं #कविता

bcd1d88b371a499e38ac7fea3c77d8f2

Ashok Verma "Hamdard"

White ज़मीर अगर सच्चा हो तो झूठा नहीं होता
किस्मत में जो लिखा हो, वो रूठा नहीं होता

दिल से जो निभाना हो, तो रिश्ते भी सँवरते
वरना कोई भी रिश्ता यहाँ पक्का नहीं होता

तुम साँसों में बसते हो, ये दिल जानता है
वरना तुम्हें भुलाने का इरादा नहीं होता

इश्क़ में वफ़ा हो अगर, तो रक़ीब डरते हैं
वरना कोई भी किसी से यूँ हारा नहीं होता

चाहें जितनी मुश्किलें हों, नेता राह बनाते
दुनिया में कोई दरिया यूँ आवारा नहीं होता
अशोक वर्मा "हमदर्द"

©Ashok Verma "Hamdard" #Sad_Status
bcd1d88b371a499e38ac7fea3c77d8f2

Ashok Verma "Hamdard"

White दुःख की गठरी

दुःख की गठरी लादे हम चले,रास्ते में हर कोई ग़म से भरे।
जिससे भी बात करी, दिल की,वो अपने ही आंसुओं में बह चले।

किससे कहें अब दिल का हाल,सब अपने ही दर्द में ढह चले।
राह में मिलते हैं मुसाफिर सभी,जो अपने-अपने बोझ को सह चले।

हर एक मोड़ पर खड़ा है अंधेरा,जिन्हें उजाले की चाह में रह चले।
कभी सोचा, क्यों ये सिलसिला,हम भी बस यूँ ही दर्द में रह चले।

एक दिन हमने वो गठरी उठाई,और सागर किनारे इसे कह चले।
दर्द को फेंका, हल्के हो गए,अब आज़ादी के कदम में बह चले।

©Ashok Verma "Hamdard" #sad_dp
bcd1d88b371a499e38ac7fea3c77d8f2

Ashok Verma "Hamdard"

White मौत जब तक नजर नहीं आती,
जिंदगी राह पर नहीं आती।
हौंसले खुद-ब-खुद टूट जाते,
जब कोई चोट असर नहीं आती।

सपनों की ताबीरें खो जातीं,
अगर दिल में उमर नहीं आती।
चाहे जितने हों चेहरे बेनूर,
नज़रों में फिर भी लहर नहीं आती।

धड़कनों में जो थम जाएं डर,
दिल को कोई सिहर नहीं आती।
मौत की ही तरह जिंदगी भी,
बिन जिए, रहगुज़र नहीं आती।
अशोक वर्मा "हमदर्द"

©Ashok Verma "Hamdard" #sad_quotes
bcd1d88b371a499e38ac7fea3c77d8f2

Ashok Verma "Hamdard"

White तेरी चाहत में हम दीवाने हो गए,
तेरी यादों के साए में बेगाने हो गए।
पागलपन की हद तक तुझे चाहा हमने,
तेरी बेवफाई से अब फ़साने हो गए।

हर ख्वाब था तुझसे, हर बात थी तेरी,
तूने तोड़ दी कसमें, वो रात थी घनेरी।
अब ज़िंदगी की राहों में तन्हा चले हम,
तेरी बेवफाई से कुरेदे ज़ख्म नए हो गए।

हम पागल थे, जो तुझसे वफ़ा की उम्मीद की,
तूने ही हमें इस दर्द की लत नई दे दी।
अब न शिकवा, न शिकायत, कोई आरज़ू नहीं,
तेरे बिना ये आँसू भी अपना रस्ता भूल गए।

©Ashok Verma "Hamdard" #तेरी चाहत में हम दीवाने हो गए

#तेरी चाहत में हम दीवाने हो गए #कविता

bcd1d88b371a499e38ac7fea3c77d8f2

Ashok Verma "Hamdard"

White अच्छे थे वो, कच्चे घर भी,
इमारतों में, इंतजाम बहुत है!!

गाँव की गलियाँ, खाली पड़ी हैं,
शहरों में, सामान बहुत है!!

खुली हवा में, जो चैन मिलता,
बंद कमरों में, धुआँ बहुत है!!

न रिश्तों की अब, गर्मी बची है,
पर तकनीकी, सम्मान बहुत है!!

दादी-नानी की बातें छूटीं,
 मोबाईल में ही ज्ञान बहुत है!!

सच्ची हंसी, कम दिखती अब,
लेकिन चेहरे पर ,नकाब बहुत है!!

सुख-सुविधाओं से घिरा इंसान,
पर दिलों में, अरमान बहुत है!!

दौड़ रही दुनिया, आगे बढ़ने को,
फिर भी जीने में, थकान बहुत है!!

सादगी की जो मिठास थी कभी,
अब दिखावे में, ईमान बहुत है!!

अकेले होते लोग भीड़ में,
फिर भी दिखते, महान बहुत है!!

*अशोक वर्मा "हमदर्द"*(कोलकाता)

©Ashok Verma "Hamdard" #गांव और शहर
bcd1d88b371a499e38ac7fea3c77d8f2

Ashok Verma "Hamdard"

White गुज़र गया वो लम्हा, जब तुझसे मोहब्बत थी मुझे,  
अब तू चाँद भी बन जाए, तो उसे देखने की चाह न करूं।  
जो दिल था कभी तेरे नाम, अब उसमें कोई याद नहीं,  
तू सितारा भी बन जाए, फिर भी उसे अपना आसमां न करूं।  

वो दिन थे जब तेरी हर बात में खुदा का अक्स दिखा,  
अब तुझे सर पर बिठाने का ख्याल भी दिल से मिटा।  
तू जो भी बन जाए, मुझे अब परवाह नहीं,  
मैं अपने रास्ते चलूं, और तेरी फिक्र न करूं।

©Ashok Verma "Hamdard" #sad_shayari
bcd1d88b371a499e38ac7fea3c77d8f2

Ashok Verma "Hamdard"

*जन्म दिन की हार्दिक शुभ कामनाएं*
*राहुल बाबू*
 🎂❤️🎂❤️🎂❤️🎂❤️🎂❤️*
*राहुल कहूं या कहूं चंद्रमा*
*सुधाकर कहूं या  कलानिधि,,*
*बिभवरी को मिटा दिया है*
*इस लिए कहूंगा निशा पति,,*
*बिमोहना सा रूप है तेरा*
*हीमकर कहूं या कहूं शशांक,,*
*अपनें कुल में आकर तुनें* 
*कर दिया है नव बिहान,,*
*शशि कहूं या कहूं हिमांशु*
*देता हूं मैं यह वरदान,,*
*नवना होकर विनीत भाव से*
*अपनें क्षेत्र का बनो प्रधान,,*
*इस दिन आकर घर में अपनें*
*सबके मुंह का बना नवनीत,,*
*मेरा बेटा दीर्घायु हो*
*जैसे अमर है ऊपर रजनीश,,*
*जन्म दिन की हार्दिक शुभ* *कामनाएं बाबू,,❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️*

©Ashok Verma "Hamdard" जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं

जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं #कविता

bcd1d88b371a499e38ac7fea3c77d8f2

Ashok Verma "Hamdard"

White *कभी-कभी हम आपके अदा के कायल होते हैं,*
*देखकर तस्वीरों को आपके हम भी ,घायल होते हैं।*
*जिसका हर एक मुस्कान जादू सा लगता है,*
*आंखों के हर क़तरे में जिसके प्यार बहता है।*

*आपकी सादगी में जो खूबसूरती है बसी,*
*उसमें हमारी धड़कनों की है ख़ामोशी छुपी।*
*चाहत के लफ्ज़ों के जो बयान होते है,*
*आप तो वो हो, जिसे देखकर हम बेहाल होते हैं।*
*अशोक वर्मा"हमदर्द"*

©Ashok Verma "Hamdard" #love_shayari
bcd1d88b371a499e38ac7fea3c77d8f2

Ashok Verma "Hamdard"

White सुनते हैं आज भी तेरी महफ़िल में,
मेरे नाम के चर्चे होते हैं,
कैसे भुला पाओगी तुम मुझे,
जो साथ जुड़े फ़र्ज़े होते हैं।

वो लम्हे, जो हमने संग बिताए थे,
वो ख्वाब, जो आंखों में बसाए थे,
वो बातें, जो अनकही रह गईं,
आज भी दिल में कहीं गहरे छिपाए थे।

तू चाहे लाख कोशिश कर ले,
पर यादों के धागे टूटते नहीं,
वो वादे, जो हमने किए थे कभी,
वो फ़र्ज़े आसानी से छूटते नहीं।

तेरी राहों में जब भी कोई ग़म आएगा,
मेरी याद का साया तुझे बचाएगा,
कैसे भुला पाओगी मुझे तुम,
जब हर कदम पर मेरा एहसास आएगा।

आज भी तेरी महफ़िल में,
मेरे नाम की बातें होती हैं,
हमारे बीच जो जुड़ा है फ़र्ज़,
वो कहानियाँ हर दिन रोती हैं।
अशोक वर्मा "हमदर्द"

©Ashok Verma "Hamdard"   'दर्द भरी शायरी'

'दर्द भरी शायरी'

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile