Nojoto: Largest Storytelling Platform
bhanuu9785073047061
  • 17Stories
  • 3Followers
  • 108Love
    0Views

bhanuu

  • Popular
  • Latest
  • Video
bd4086bef9993273fbe57545facb3c63

bhanuu

आज फिर इंसाफ़ की वही गुहार लगी है,

वो दिवाली की मोमबत्ती, फिर चौराहे पर जली है,

ना इंसाफ़ हुआ है ना होगा कभी, ये इंसानियत यूंही शर्मशार हुई है।


अरे आज कौन सा पहली बार हुआ है,

इन मासूम बच्चियों के साथ तो ये हर बार हुआ है,

है अंधा कानून,बहरी सरकार यहां की, तभी मासूम बच्ची का दिन दहाड़े यूँ शिकार हुआ है।


आज फिर हाथरस की मासूम बच्ची,

रोती रही, बिलखती रही ना चीख सुनी उसकी किसी ने,

हाथ भी जोड़े, छटपटाई भी होगी,पर एक न सुनी उसकी किसी ने।


जीभ कटी, रीढ़ की हड्डी टूटी,

अौर भी न जाने कितने अत्याचार हुए उस पर,

मौत से बदतर हालत हुई उसकी, और बेचारे माँ बाप इंतजार करते रह गए घर पर।


जी हाँ, आज फिर,

15 दिन जिंदगी अौर मौत के बीच वो मासूम झूलती रही,

तोड़ ही दिया आखिर सफदरजंग में दम उसने,अौर ये भारतीय मानवता हमेशा की तरह बस मौन रही।



अरे भ्रुण हत्या अभिशाप नहीं बल्कि वरदान है यहां,

ताकि ऐसी हालत तो ना हो,इन मासूम बच्चियों की,

बलात्कारी तो यूं ही बेखौफ घुमेंगे,चाहे तुम लाख गुहार लगा लो इंसाफो की।


कभी Mother's day,कभी women's day, तो कभी sister's day ,

न जाने कितने और ढकोसले तुम करते हो,

अौर मौका मिलते ही,न जाने क्यूं इनकी बलि तुम चढ़ाते हो। girls respect 🙏🙏🙏
#clouds

girls respect 🙏🙏🙏 #clouds

bd4086bef9993273fbe57545facb3c63

bhanuu

Love:doesn't always get the destination

It was a glorious, colourful spring.Shehnaaz,met a boy in an annual day celebration of her college.She offered a friendship proposal but instantly he refused her proposal because he was very shy by nature and that was very awkard moment for him.On that day,the whole night he was in dilemma and many questions were  arising in his mind.On the other hand she was also  thinking about him and was praying to meet him again.

Next day,when she went to college then she met the same boy again and became very happy when she came to know that the boy also studies in the same college.They met each other again and again in a coffee shop.Finally he accepted her proposal and became good friends,and helping hand of each other.she had crush on him but he didn't.

They started sharing their feelings and problems with each other.But,both didn't know when their friendship turned into love.Their feelings merged like the waves of an ocean.They lived happily with each other and decided to marry.Everything was going smoothly.But, oceans never quiet she shocked when she came to know that the boy was already married and left her without saying anything.She got totally depressed and became victim of loneliness,and it was extremely difficult  to decided that who was the real culprit of her situation.She still wait for him at the same coffee shop and always keep thinking why he came into her life and why he did so much for her.........And her life became like an unsolved puzzles. A short story
#alonesoul

A short story #alonesoul

bd4086bef9993273fbe57545facb3c63

bhanuu

मेरी महफ़िल में आज,किसी अौर का नहीं, बल्कि खुद का ही इतंजार करुंगी मैं ,

हूँ आखिर कैसी शख्शियत मैं, आज खुद ही बयां करूंगी मैं।

तो सुनो.....
है चुलबुला सा स्वभाव मेरा,पल में ही सबको अपना बना लेती हूँ मैं,

कोई छोटा हो या बड़ा हो, सबको ही अपना दोस्त बना लेती हूँ मैं🤭।


हाँ माना बहुत ही जिद्दी और नादान मैं,हर रोज हजारों गलतियांँ,किया करती हूंँ मैं,

खुद के लिए बेपरवाह ही सही,पर अपनों की खुद से भी ज्यादा परवाह, किया करती हूँ मैं।


क्यूं नाराज़ होते हो मेरी नादानियों से, महसूस करो कितना अपनापन,छुपा है उनमें मेरा,

दुःखी ना हो कभी मुझसे कोई,बस इतना सा ही तो सपना है मेरा।


अपनी गलतियों पर पर्दा डाल, कुछ लोग घमंडी कहते हैं मुझे,

और इस दोस्ती की आड़ में,न जाने कितनी बार परखते हैं मुझे।


सब जानती हूं,कि कौन दिल से अपना मानता है मुझे, अौर कौन है दिल के पास मेरे,

कौन मुश्किल राहों में,अकेला छोड़ता है मुझे, और कौन है हर कदम पर साथ मेरे।


नहीं है इतना धीरज मुझमें,कि बार बार नजरंदाज होकर भी किसी का साथ दे सकूं मैं,

अब इसे अहंकार कहो या स्वाभिमान मेरा,मेरी इस फितरत को कभी ना बदलने दे सकूं मैं।


कहां जाती हूँ क्या करती हूँ, किससे मिलती और बातें करती हूँ मैं,

आखिर क्यों फर्क पड़े मुझे दुनिया से,जब खुद ही अपनी माँ को,सब बताकर घर से निकलती हूंँ मैं।


न जाने क्यूं ऐसा स्वभाव हो गया है मेरा,अब खुद से ही बातें किया करती हूंँ मैं,

सामने रब हो या कोई इंसान हो,अब बस खुद पर ही भरोसा किया करती हूंँ मैं।


क्यूंकि नाही कभी गुज़री जिंदगी को याद किया मैंने, और नाही तकदीर में लिखे पर विश्वास किया मैंने,

न जाने आस्तिक हूँ या नास्तिक मैं,पर उस रब पर कभी ना अंधविश्वास किया मैंने।


हाँ जानती हूँ आज हंसती बहुत है,ये दुनिया मेरे सपनों पर,पर देखना एक दिन इन सबसे आगे,निकल जाऊंगी मैं,

इस दुनिया की भरी भीड़ में, अपनी सूरत से नहीं बल्कि,अपने हूनर से एक दिन,पहचानी जाऊंगी मैं। meri diary

#Waterfall&Stars

meri diary #waterfall&Stars

bd4086bef9993273fbe57545facb3c63

bhanuu

गुरु

लफ़्ज़ों में बयां ना हो सके महिमा जिनकी, गुरुवर उन्हें कहते हैं हम,

आज उनकी शिक्षा, प्ररेणा की बदौलत ही तो, बड़ी प्रतिष्ठा से यहां रहते हैं हम।


है रब से भी ऊंचा दर्जा गुरु का, तभी  इस राष्ट्र को सँवारा इन्होंने,

करके उपयोग अपने अपार ज्ञान का,हमारे व्यक्तित्व को सदा निखारा इन्होंनें।


एक हीरे की तरह तराशकर गुरु ने, सदा नेक इंसान बनाया हमें,

करवा वाकिफ अच्छे बुरे से, अंधकार के सागर में भी,साहिल का रास्ता दिखाया हमें।


हमारी खूबी,खामियों से हमें करवा रूबरू,प्रेम और श्रृद्धा से मन में विश्वास जगाया गुरु ने,

एक दीपक की तरह खुद जलकर सदा,हमारे भविष्य को जगमगाया गुरु ने।


लड़खड़ाते ही जाते नन्हे कदम हमारे,अगर गुरु ने इन्हें संभाला न होता,

मुरझा ही जाती ये खिलती कलियां,गर गुरु ने  ज्ञान से इन्हें सींचा न होता।


गुरु ही ऐसे फरिश्ते हैं दुनिया के, जो जाति धर्म के नाम पर भेदभाव कभी ना करते हैं,

देकर समान शिक्षा, दर्जा हम सभी को, मंजिल की ओर अग्रसर करते हैं।


सफलता खुद चुमेगी कदम तुम्हारे, ज़रा इनके सजदे में सर झुका कर तो देखो,

बंधेगा समां तुम्हारी खुशियों का, ज़रा इनका आशिष  तुम पाकर तो देखो।


आज हाथ जोड़कर क्षमा चाहती हूंँ,गर किया हो कभी  अपमान आपका, मैंने अपनी भूलों से,

बस एक ही विनती है गुरुवर,कि महकाए रखना मेरे जीवन को, अपने ज्ञान के फूलों से।। hmare Guru G

#DesertWalk

hmare Guru G #DesertWalk

bd4086bef9993273fbe57545facb3c63

bhanuu

माँ नहीं है तु , जिंदगी है मेरी, और तेरे साथ के बिना,ये दुनिया अधूरी है मेरी,

इन अनजान लोगों की भीड़ में,तुही ही मेरा प्यार और तेरी खिदमत से ही तो,दुनिया में पहचान है मेरी,


कितना अच्छा लगता है माँ, वो आज भी मेरे इंतजार में, तेरा यूं गेट पर खड़े मिलना,

अरे कहां मुमकिन है इस फरेबी दुनिया में,माँ के जैसी कोई मोहब्बत मिलना।


पर जिस दिन घर पर तु नहीं मिलती, जानती हो कितनी बेचैन हो जाती हूँ मैं😒,

और पता तो तुझे भी है मेरा,कि तेरी तलाश में,उस बैग के साथ, पूरे मोहल्ले का चक्कर लगा आती हूँ मैं😝।


सब जानती हूंँ मैं, यूं मेरी झूठी तारिफों के पुल बांध, बड़े प्यार से अपने काम करवा लेती है तु 😂,

हर रोज सुबह पंखा बंद,और गलत समय बता कर मुझे, क्यूं इतनी जल्दी जगा देती है तु🙈।


क्यूं मुझे जिद्दी और चिड़चिड़ी कहती है तु, आखिर तेरी ही तो परछाई हूँ मैं😜,

आज तेरी दुआवों की बदौलत ही तो,सभी के दिलों पर छाई हूँ मैं😍।


तु चाहे कितना भी डांट अौर फटकार ले मुझे, हमेशा मेरी नादानियों से तुझे परेशान करती रहूंगी,

सुधर जा लड़की तुझे अगले घर जाना है, आखिर कब तक तेरा ये भाषण सुनती रहूंगी 😜।


बस तेरी एक ही बात पर गुस्सा आता है मुझे,कि क्यूं जबरदस्ती पूजा पाठ करने को कहती है तु😑,

नहीं मानती किसी रब को मैं, फिर क्यूं मुझसे व्रत करने को कहती है तु😰।


इस घर का हर कोना सूना है तेरे बिन, तेरी अजमत को कभी ना जता पाऊंगी माँ,

मत किया कर इतना प्यार मुझे, तुझसे बिछड़ते वक्त खुद को ना संभाल पाऊंगी माँ😢।


और बस इतनी सी आरज़ू है मेरी, कि मुझे उम्र भर सर पर साया तेरा चाहिए,

कोई रहे या ना रहे साथ मेरे,बस हमेशा मुझे तेरी दुआ ये चाहिए 🤗। मेरी मां 😍

#peace

मेरी मां 😍 #peace

bd4086bef9993273fbe57545facb3c63

bhanuu

Pink,लिख तो बहुत कुछ दूं तेरे बारे में, लेकिन मेरे पास इतने अल्फाज़ नहीं हैं😂,

बयां कर सकें जो,मेरी जिंदगी में तेरी अहमियत को, दुनिया में शायद ऐसा कोई शब्द नहीं है।


तुझसे इतना गहरा रिश्ता बन जाएगा, ये मैंने कभी  सोचा न  था,

पर आज मेरे दिल के इतने करीब है तु, जितना कि पहले कोई अौर न था।


हाँ माना कि तुझे हजारों बार,wtsup पर block किया है मैंने😁,

पर यकिन मान उस mgh bus stand पर,बेसब्री से तेरा इंतजार किया है मैंने🤗।


वो cllg,bus,और cafe वाली मस्ती को, बता कैसे भूल पाऊंगी यार मैं,

मेरा इतना गुस्सा सहकर भी तु साथ है मेरे, ये इतना बड़ा अहसान तेरा, कैसे उतार पाऊंगी यार मैं।


Lanka😂न जाने क्या ख़ास बात है तुझमें, जो तुझसे कुछ भी ना छुपा पाती हूंँ मैं,

अरे जब भी उदास होती हूँ कभी, तेरी नादान हरकतों से ही तो खिल जाती हूं मैं।


बस एक ही गुजारिश है मेरी,ये रिश्ता हमारा यूहीं  बरकरार  रहे,

एक दूजे का प्यार अौर स्नेह, जिंदगी भर यूहीं कायम रहे 🤗।


कैसे करूं मैं शुक्रिया उस रब का, जिसने मुझे तुझसे मिलवाया है,

इस प्यारी सी दोस्त के रूप में, एक फरिसते से जो मिलवाया है। meri bestie meri Jaan

#Dosti

meri bestie meri Jaan #Dosti

bd4086bef9993273fbe57545facb3c63

bhanuu

अरे ये तो बताओ कि,आप पर लिखना हम शुरू कहां से करें,

आपकी प्यारी सी मुस्कान,या उस बोली की मिठास से करें।


अच्छा सुनों, आज फिर एक हसीन सा  लम्हा मेरे हिस्से आया है,

एक प्यारी सी भाभी को, अपना दोस्त जो बनाया है।


हंसी आती है मुझे उस लम्हे पर, जिसमें मैं आपसे इतना शरमा रही थी,

और एक ही बार मुलाकात हुई क्या, मैं हर रोज आपसे मिलने आ रही थी।


कल बस एक ही खता हुई मुझसे, जो दिन में ना  मिलने आई मैं😥,

निकल ही चुके थे घर से आप,जब शाम को मिलने आई मैं😫।


न जाने कब वो लम्हा आएगा फिर,जब आपकी अौर हमारी मुलाकात होगी,

यक़ीन मानिए आप हमारा, तब तक हमारी हर घड़ी आपके ही इतंजार में होगी🤗।


हूं शुक्रगुजार उस रब की मैं, जिसने मुझे आपसे मिलावा दिया,

और आपके इस  प्यारे से स्वभाव ने ही तो,मुझे आपका दिवाना बनाया दिया 😜।


आपके दामन में ना आए कभी ग़म,हर पल यही मैं दुआ  करुंगी,

और जल्द से जल्द मुलाकात हो अपनी,हर रोज यही मैं फरियाद करूंगी 😍। pyari bhabhi

#reading

pyari bhabhi #reading

bd4086bef9993273fbe57545facb3c63

bhanuu

आज फिर माँ की लाडली,पापा की परी,

बंध कर, सात फेरों के झूठे वचनों में,

चली है ससुराल को, बैठ उस फूलों से सजी डोली में।


पर हांँ, कौन जानता  था 

वो मायके को महकाने वाली कलीं,यूँ पल में ही मुरझा जाएगी,

मेहंदी उतरने से पहले ही, दहेज की मांगों से वो टूट जाएगी।


न जाने कितने सपने संजोकर वो,लाई थी अपनी आंखों में,

पढ़ लिख कर वो अफसर बनना,

 उसके साथ जल गया वो भी,उन दहकती आग की लपटों में।


उन सेज वाले फूलों से,सज गई अर्थी उसकी आज,

कोई महसूस तो करो दर्द ज़रा,उस बूढ़े लाचार बाप का,

जिसकी लाडली इन हैवानों का, शिकार फिर से बन गई आज।


है शक, बेटे की काबिलियत पर इनको,

तभी तो किसी की मासूम बेटी,

बहु नहीं,ATM card के रूप में चाहिए इनकों।


आखिर कब तक जारी रहेगा सिलसिला ये,

यूँ दहेज जैसी महामारी का,हर दिन समाज में बढ़ते जाना,

और रोज सुबह अख़बारों में, दहेज की सुर्खियों का छपते जाना। दहेज
#Light

दहेज #Light

bd4086bef9993273fbe57545facb3c63

bhanuu

आकर फिर lab में, msti से अपना experiment perform करना

सबसे पहले perform कर, Dheeraj और  Dhavneet sir से फिर  बातें करना 😂

 और Manju mam के बहार जाते ही, apparatus की तोड़ फोड़ करना

फिर लगवाकर attendance Parul mam से, वो Mikku mam का इंतजार करना

Mam आज आज class मत लो plss,हर रोज यही बस  request करना

और उठाकर bag फिर अपना वो,roadways वाला सफर फिर तय करना

आज इतना ही बाकी रह गया बस, दूर बैठे एक दूजे को याद करना😫

उस wtsup वाले gp में,  बातें अपनी share करना ,

और Video call के दौरान,एक दूजे की  funny pics capture करना😜

Guys Crazy 5 हमेशा यूं ही बरकरार रहे, plzz हर पल यही दुआ करना😝 crazy 5
#findingyourself
bd4086bef9993273fbe57545facb3c63

bhanuu

वो roadways का सफर तय कर,nnl bus stand पर एक दूजे का इंतजार करना

Cllg का वो shortcut रस्ता,हर रोज पैदल ही तय करना

 छोड़ lecture की चिंता daily,उन मिट्टी के टीलों पर photo shoot करना

अौर  Lokesh mam की डांट से, अपने पहले lecture की शुरुआत करना

वो test वाला lecture उनका, हमेशा हमें था bunk  करना 

 बैठ last bench पर हर रोज, वो चिट्ठियों से अपनी  बातें करना

अौर Himalika mam की class में, वो practical file अपनी complete करना 

 अौर आते ही free lecture, उस  दिवार पर बैठ अपना lunch finish करना

कितना अच्छा लगता था हमें, वो ground में Komal का  principal sir की mimicry करना😂

और  Auto के बचाये उन  20₹ से,petiz के लिए pay करना, 

 एक पिज्जा के 8 pieces करवा😂, उस cafe वाले bhaiya को परेशान करना 

और ऊपर से फिर पिंकी का, lollipop के लिए भी  demand करना😂😂 cllg life 

#findingyourself
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile