Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepikatiwari4839
  • 9Stories
  • 21Followers
  • 87Love
    1.1KViews

Zindagi

  • Popular
  • Latest
  • Video
c16659a54390a1116a1bc2fd6013f48e

Zindagi

वो जो जन्म से ही थी मेरे बारे में सोचते, 
जाने कहाँ अब खुद को ही पा रही वो खोते|

वो जो मुझे गोद में उठाये दौड़ जाती थी तब, 
लड़खड़ा जाती है दो पग भी न चल पाती है अब|

वो जिसके हाथो का हर व्यंजन था लजीज, 
ढूंढती है उसे चखने के लिए अब कोई अजीज|

वो जिसके आँखों में था नूर चमकता, 
अब नहीं है उसे अपनी आँखों से भी दिखता|

वो जो डांट लगाती थी मुझे सरपट, 
जुबां कपकपा जाती है जो बोले है कुछ अब|

वो जिसके मुलायम हाथ मेरे चेहरे को थे सहलाते, 
चढ़ गयी उनमें सिलवटे उम्र के पड़ाव पर आते-आते|

उँगलियाँ जो मेरी पकड़ के मुझे चलना थी सिखाती, 
दबी है उन उंगलियों के बीच बूढ़ों वाली लाठी|

क्या कोई है जो बना दे मेरी माँ को फिर वही, 
नहीं देख सकती उन्हें बुढ़ापे के दर्द में यूं ही|

लगे तो लग जाये मेरी उम्र भी माँ को, 
नहीं है जिंदगानी में कुछ जो माँ न हो...जो माँ न हो..

(दीपिका)

©Zindagi
  #holdmyhand #sadstory #sadShayari #Ma #sadstatus
c16659a54390a1116a1bc2fd6013f48e

Zindagi

#घर तो तुम्हारा ही है।

बड़े प्यार से समझाते हो तुम,
अपने घर के तौर तरीके।
कहीं पल्लू ना सरक जाए माथे से,
सीखाते हो मुझे दुनिया भर के सलीके।
और कहते हो, घर तो तुम्हारा ही है।

रसोई की जिम्मेदारी छोड़ मुझ पर,
पसंद तुम अपनी बनवाते हो।
मै मुंह ना खोलु अभी,
थक भी जाऊ तो ना बोलूं कभी।
और कहते हो, घर तो तुम्हारा ही है।

देकर दो वक़्त की रोटी, 
खुद को तुम बलवान समझते हो।
जो दर्द में भी लेट जाऊं,
तो इसे मेरा आराम समझते हो।
और कहते हो, घर तो तुम्हारा ही है।

पर्दे बदलने, घर की सफाई को,
मेरा काम कहते हो।
जो रंग पसंद करना चाहूं दीवारों के,
तुममें अक्ल नहीं इतनी, सरेआम कहते हो।
और कहते हो, घर तो तुम्हारा ही है।

तुम्हारे मां - बाबूजी का रखना ख्याल,
धर्म ये हर औरत का है देते प्रमाण।
जहां हरदम होता आत्मसम्मान पर वार,
कर देते हो तुम उसे नजरअंदाज।
और कहते हो, घर तो तुम्हारा ही है।

जो हो जाए, कभी अनबन सी,
कह देते हो बस, चली जाओ अब अपने घर।
पल - पल जिस घर को सींचा था मैंने,
उसे उसी पल लेते हो मुझसे छीन।
और कहते हो, घर तो तुम्हारा ही है।

(दीपिका)

©Zindagi
  #SAD #poem #poem✍🧡🧡💛 #Poet #Shayar
c16659a54390a1116a1bc2fd6013f48e

Zindagi

शहरी ज़िन्दगी...

न जमीन मिली तुम्हे, 
न तुम्हे कोई आसमान मिला,
कहते हो शहर में हमें,
वन बी. एच. के. मकान मिला,

न पंछियो की चह - चहा, 
न पेड़ो की छांव,
भीड़ तो इस कदर मिली, 
पर ग़ुम सा हर कोई इंसान मिला,

रिश्ते यहाँ बनते रुपयों के दम पर,
जो सच बोल दो, 
हर कोई तुम्हे खिलाफ मिला,
जाने क्या खास है उनके घरो में,
जिनको मिले, उनमे एक गुमान मिला,

मिटटी की खुशबू को तरस गए,
बड़ी इमारतों का जबसे सैलाब मिला,
इंसानियत भी रह गयी स्टेटस भर को,
जबसे, फेसबुक व्हाट्सप का इन्हे मैदान मिला..

(दीपिका)

©Zindagi
  #friends #quaotes #shahar #City #lifequotes #zindagi #love
c16659a54390a1116a1bc2fd6013f48e

Zindagi

क्यू, बन जाऊ मै?
जैसा तुम चाहते हो।

चाहत तुम्हारी, सपने तुम्हारे,
अंग मेरा,हिस्से तुम्हारे,
क्यू इन्हे दिल में बसाऊं मै?
जैसा तुम चाहते हो।

नाम तुम्हारा, अल्फ़ाज़ तुम्हारा,
शहर तुम्हारा, गांव तुम्हारा,
क्यूं इन्हे अपनाऊं मै?
जैसा तुम चाहते हो।

हसीं मेरी, पाबंदी तुम्हारी,
मन मेरा, नियंत्रण तुम्हारा,
क्यूं ना ठुकराऊं मै?
जैसा तुम चाहते हो।

रसोई मेरी, स्वाद तुम्हारे,
फरमाइशों की सौगात तुम्हारे,
क्यू ऐसा गीत गुनगुनाऊं मै?
जैसा तुम चाहते हो।

परिवार तुम्हारा, रिश्ते तुम्हारे,
नए - नए किस्से वाले वो दोस्त तुम्हारे,
क्यू इनमे सुलझ जाऊ मै?
जैसा तुम चाहते हो।

आओ बैठो, कभी मुझसे भी बाते करो,
कभी मेरी जिंदगी के किस्से भी सांझे करो,
बिन बोले मन की, सुन लो तुम,
फिर क्यूं ना बन जाऊं मै?
जैसा तुम चाहते हो।

(दीपिका)

©Zindagi
  #Drown #saadgi #Sa #quaotes #husband #wife
c16659a54390a1116a1bc2fd6013f48e

Zindagi

ये कसमें - वादे जो तुम अभी अभी खाए हो,
लगता है नया - नया इश्क़ फरमाए हो..

(दीपिका)

©Zindagi
  #lovequote
c16659a54390a1116a1bc2fd6013f48e

Zindagi

धड़कते दिल की आस है तू,
इस दिल से तू जुदा तो नहीं...
तू इश्क़ है, और मन इश्क़ ही है इबादत,
पर सुन, तू खुदा तो नहीं..

(दीपिका)

©Zindagi
  #bekhudi #love #quaotes #Dialogue
c16659a54390a1116a1bc2fd6013f48e

Zindagi

ये नगमे नज़ारो की बात, तुम रहने ही दो..
ये कसमे वादों की रात, तुम रहने ही दो...
जरा सी चोंट लगी जो दिल को, तो ढूंढते हो मरहम..
सुनो, ये इश्क़ नहीं आसान, तुम रहने ही दी..

(दीपिका)

©Zindagi
  #lobequotes #Shayar #quaotes #status
c16659a54390a1116a1bc2fd6013f48e

Zindagi

सौ आँखों में फ़क़त तेरी आँखों को पढ़ रही हूँ,
तेरे संग मोहब्बत के, मैं नए किस्से गढ़ रही हूँ 

(दीपिका)

©Zindagi
  #Flower #love #quotes #Shayar
c16659a54390a1116a1bc2fd6013f48e

Zindagi

अक्सर कहते हो तुम, खाली ही तो बैठी हो।
तो सुनो प्रिये,

ये चार बजे का अलार्म, रसोई को सलाम।
ये चाय की केतली, गर्म पानी का पतिला।
ये सब्जी की महक, चपातियो की लहक।
ये तुम्हारे शर्ट के करीने, गुम फ़ाइल के बहाने।
ये बच्चो का स्कूल, सड़कों की धूल।
ये बच्चो की पढ़ाई, टूटे बटन की सिलाई।
ये अम्मा की चाय मीठी, बाबूजी की चाय फीकी।
ये बच्चो की अलग फरमाइश।
ये तुम्हारे डिनर की, नई - नई आजमाइश।
ये सब्जी वाले से बहस, दूध वाले से कलेश।
ये पाई - पाई का हिसाब, महीने राशन का किताब।
ये चमचमाता घर, खिलखिलाता घर।
ये तुम्हे समय पर मिलने वाली हर चीज।
ये थक कर चूर होनेवाली टीस,
ये ठंडी बासी रोटी, हो गई हूं देखो मोटी।
ये तुम्हारे आने पर मुस्कुराता हुआ चेहरा।
ये नींद की कमी, ये आंखो में नमी।

ये सभी गवाह है, मेरे खाली बैठने का।

(दीपिका)

©Zindagi
  #mainaurtum #husbandwife #Shayar #quotes #sad


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile