Nojoto: Largest Storytelling Platform
geet4777525250756
  • 25Stories
  • 177Followers
  • 614Love
    184Views

Geet

ना जाने कहां से उभरे ये लफ्ज़,,,जान पायी ना मैं,,, दिल की गहराई में भी,,,,,,,,,,ना खोज पायी इन्हे !! #geet

  • Popular
  • Latest
  • Video
c27e6f673c984fbeeb5ee7f8a2084eb4

Geet

दिल की हसरतें 
तमन्नाएं मेरी

क्या ख़ूब तुमने समझी है
मुझे बेवफा कहकर
@Geet #nojoto
#shayri
#love_shayri
c27e6f673c984fbeeb5ee7f8a2084eb4

Geet

वो अपने रास्ते खुद बना लेगी
 बेटी है,,वो आसमान में घर बना लेगी ।

#Geet #बेटी
#RDV19
c27e6f673c984fbeeb5ee7f8a2084eb4

Geet

यूं ही मुफ़्त में किसी  का हुआ नहीं जाता,,,
हुनर चाहिए खुद को मिटाने का ।

मिल जाते हैं राह में ऐसे ख़ुदग़र्ज़ भी,,,,
हंसकर कर देखते हैं तमाशा उसी की बरबादी का । #RDV19
#Nojoto
#Geet
c27e6f673c984fbeeb5ee7f8a2084eb4

Geet

खोजती भटकती सी
 घूमती हूं अब तक,
मित्र मिला नहीं मुझे
मेरे जैसा अब तक,,

कृष्ण सुदामा सी 
क्या होती है घनिष्ठता
नहीं जान पाई
पूरी ज़िन्दगी में अब तक

ताकती रही स्कूल के मैदान को
भरी हुई कक्षाओं के हर इंसान को
मित्रता की नजरों से देखती थी सबको
नहीं देखा  मित्रता से मुझे 
किसी ने भी अब तक


होती थी जरूर 
बेस्ट फ्रेंड एक सबकी
मैं तो एक फ्रेंड को भी 
खोजती हूं अब तक,,

ढूंढ़ती हूं सखा 
अर्जुन के थे कृष्ण जैसे
जो जानता हो मन की
निभाए साथ युद्ध तक,,

भयग्रस्त भटकी सी 
हर चित्त की अवस्था में
पहुंचाए जो गीता जैसी
औषधियां मुझ तक ,,

खुद हो के भी दुखी 
जो पहले मेरा दुख बांटता हो
मुझ सुग्रीव को ना 
मिले राम अब तक,,, #RDV19
#Nojoto
#geet
c27e6f673c984fbeeb5ee7f8a2084eb4

Geet

 #geet
#RDV19
#NOJOTO
#poetry
#teacher'sDay
c27e6f673c984fbeeb5ee7f8a2084eb4

Geet

#OpenPoetry जल,
 जल तो जीवन है
 निर्मल कोमल शीतल सुंदर ,
प्यारा लगता सबको लेकिन,
 प्यास बुझाता सबकी लेकिन 

हाय कितने निर्मम  हम हैं ,
इसकी कद्र न करते हैं ,
करके इसका भोग कभी हम, धन्यवाद ना करते हैं,,
 जल है प्यारा सबसे न्यारा ,
करता हमसे मनुहार ,
ए प्रिय बंधु! हे प्रिय साथी !
कुछ तो मेरा मान करो,,
 मेरी कल कल ध्वनि को सुनकर ,कुछ तो मुझ से प्रेम करो, 
 कुछ तो मान करो तुम मेरा,
 यूं ना मुझे बेकार करो, 
यूं व्यर्थ बहा कर मुझको तुम
 मेरा ना अपमान करो 
यू व्यर्थ बहा कर मुझको तुम 
मेरा ना अपमान करो । #OpenPoetry 
#savewater
#nojoto
c27e6f673c984fbeeb5ee7f8a2084eb4

Geet

#OpenPoetry तू पुतली मेरी आंखों की,
 मैं काजल तेरी आंखों का,,
सजा ले मुझको तू इनमें,
बहा पानी से जो चाहे  ।

कि, बन जाऊं मैं तेरे दर की
कोरी ख़ाक ही चाहें,,
तेरे क़दमों से लग लग कर
मैं पा लू स्वर्ग ही सारे ।

जो पोंछे धूल क़दमों से
वो मंज़र मैं कहूं क्या अब
तेरे हाथों का वो छूना,
ना भुलूं जन्म मैं सारे ।
#geet #poetry_writing_comptition
#shayri
#nojoto
c27e6f673c984fbeeb5ee7f8a2084eb4

Geet

#OpenPoetry दर्दे दिल कुछ इस तरह बांटा उसने,,
दर्द दे दिया मुझे ,दिल रख लिया उसने !

#geet #शायरी

शायरी

c27e6f673c984fbeeb5ee7f8a2084eb4

Geet

ज्यादा देर तुमसे अब
रूठ सकते हम नहीं,,
खुद जान अपनी जोखिम में
डाली नहीं जाती ।
#geet #tournoida
#tourdelhi
#nojotoshayri
#nojotohindi
c27e6f673c984fbeeb5ee7f8a2084eb4

Geet

मैं तेरी छोटी सी कविता
तू मेरा कविराज है,,,

कली बाग की छोटी सी मैं
तू मेरा ऋतुराज है,,,

मैं कोमल पंखों की चिड़िया
तू मेरा नील आकाश है,,

मैं बिन वाणी की कोकिल हूं
तू मेरा स्वर साज है ।।

#geet #tournoida
#tourdelhi
#nojotoshayri
#poetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile