Nojoto: Largest Storytelling Platform
dk7611439625552
  • 204Stories
  • 16.0KFollowers
  • 3.1KLove
    3.2LacViews

Deepa Kandpal

दिल खुश😊 होता है कुछ लिखकर✍️ कुछ कहकर👩 ©"मेरे शब्द"✍️🙏दीपा कांडपाल😊🌹 (स्वरचित रचनाएँ)💞😊🙏

https://m.youtube.com/channel/UC3y4LCwRnHd-uv85xb8si5w

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c2a5599d987dbc776d4fadb8915d46ad

Deepa Kandpal

❣️"तस्वीर"❣️
अब मुझे उसकी मेरे पास रखी 
पुरानी तस्वीर बहुत भाती है
क्यों कि वक्त ने उसे बहुत बदला
पर उसकी वो तस्वीर 
आज भी बहुत मासूम है !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹

©Deepa Kandpal #तस्वीर #Hindi #मेरेशब्द 
#दीपाकांडपाल 
#Nojoto #nojotohindi
c2a5599d987dbc776d4fadb8915d46ad

Deepa Kandpal

❣️"ख्वाब"❣️
कुछ ख्वाब भी अब चाहते हैं 
नए साल में आगे बढ़ना
बीते साल में तो कई ख्वाबों पर 
पहरा लगा हुआ था !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल🌹😊

©Deepa Kandpal #Nojoto #nojotohindi #Hindi #Poetry #PoetryOnline #मेरेशब्द #दीपाकांडपाल
c2a5599d987dbc776d4fadb8915d46ad

Deepa Kandpal

❣️"शरद पूर्णिमा"❣️
शरद पूर्णिमा के रसिक चित्ताकर्षक चांद 
मैं निहारू एक टक प्रेम से तुम्हारी ओर 
एक पंक्ति में मैं भी 
अपने चित्त में प्रेम भक्ति श्रद्धा भाव 
समर्पण लिए तुम्हारे सम्मुख खड़ी हूं
वर्षों मौसम ने कई रंग बदले
पर मेरा प्रेम सदा अपूर्ण ही रहा
शरद पूर्णिमा के रसिक चित्ताकर्षक चांद 
अब आए हो मेरी निगाहों में पूर्ण रूप से तुम 
तो कुछ अपनी बरसती 
दिव्य चांदनी किरणों से तुम
मेरे प्रेम को श्रृंगार रस से भर दो तुम
मेरे अपूर्ण प्रेम को पूर्ण कर दो तुम !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹

©Deepa Kandpal
  #fullmoon #शरदपूर्णिमा #मेरेशब्द #दीपाकांडपाल #कविता #Nojoto #nojotohindi #lovepoetry

fullmoon शरदपूर्णिमा मेरेशब्द दीपाकांडपाल कविता nojotohindi lovepoetry

c2a5599d987dbc776d4fadb8915d46ad

Deepa Kandpal

❣️"मातृ शक्ति"❣️
हे मातृ शक्ति 
हमारा तुम्हें सादर प्रणाम है
तुम प्रेम स्नेह ममतामई हो
वात्सल्य की सुंदर मूरत हो
तुम हमारी जन्मदात्री हो
तुम ही हमारी पहचान हो
तुम मुखमंडल का तेज हो
हृदय की करुण पुकार हो
तुम दुर्गा आदि शक्ति हो
अखंड ज्योत की भक्ति हो
तुम ही धर्म कर्म हो
सोलह पवित्र संस्कार हो
तुम तिमिर में पदीप्ती हो
जीवन का कल्याण हो 
तुम सुंदर सृष्टि की रचियता हो
इस जग की पालनहार हो !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹

©Deepa Kandpal #Navraatra #मेरेशब्द #दीपाकांडपाल #नोजोटो #nojohindi #hindi_poetry #onlinepoetry #स्वरचित
c2a5599d987dbc776d4fadb8915d46ad

Deepa Kandpal

❣️"उसके पास जो है"❣️
उसके पास जो है 
वो मेरे पास नहीं
मेरे पास जो है 
वो उसके पास नहीं
पर हम दोनों 
अपना अपना 
जीवन जी रहे हैं 
अपने हिस्से का 
सुख दुख झेल रहे हैं !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹

©Deepa Kandpal #दीपाकांडपाल #मेरेशब्द #विचार #नोजोटो #Nojoto #Hindi #hindi_poetry #onlinepoetry #Poetry

दीपाकांडपाल मेरेशब्द विचार नोजोटो Hindi hindi_poetry onlinepoetry Poetry

c2a5599d987dbc776d4fadb8915d46ad

Deepa Kandpal

❣️"मन में चलते कई तरह के प्रश्न"❣️
मन में चलते कई तरह के प्रश्न 
कभी खुद के लिए ही 
खड़े हो उठते हैं
उनका हल हमको 
खुद को ही खोजना पड़ता है
क्यों कि उन प्रश्नों का जवाब 
किसी और के पास नहीं होता
खुद हमसे ही होता है
पर कभी समझ नहीं आता 
उन प्रश्नों के लिए क्या उत्तर हो
तब उन प्रश्नों को 
वक्त पर छोड़ दिया जाता है
और वह वक्त 
धीरे-धीरे तय करता है 
जो भी उत्तर
वो हमारे प्रश्नों के लिए 
एक बेहतर उत्तर होता है !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹

©Deepa Kandpal  #मेरेशब्द #दीपाकांडपाल #नोजोटो #Nojoto #Poetry #PoetryOnline
c2a5599d987dbc776d4fadb8915d46ad

Deepa Kandpal

❣️"फोन के कुछ नंबर"❣️
फोन के कुछ नंबर 
जो कभी हमारे लिए बहुत खास 
दिल के करीब हुआ करते थे
जिनको हम कभी भी बेझिझक 
अपनी उंगलियों से मिला दिया करते थे
अब भी वो फोन के कुछ नंबर 
हमारे फोन में मौजूद तो हैं 
पर अजनबी से खामोश होकर
उन नंबरों के साथ हमारी 
बहुत सी यादें जुड़ी हुई होती हैं 
वह नंबर ऐसे होते हैं
जिनके बजने मिलने की सारी
उम्मीद भी खत्म हो चुकी होती है
आज उन नंबरों तक 
हमारी उंगलियां जाती तो है
पर आगे दूसरे जरूरी 
नंबरों की ओर बढ़ जाती है !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹

©Deepa Kandpal
  #yaadein #मेरेशब्द #दीपाकांडपाल #Nojoto #nojotohindi
c2a5599d987dbc776d4fadb8915d46ad

Deepa Kandpal

❣️"विचार"❣️
मेरे विचार अच्छे बुरे अलग अलग दोनों हो सकते हैं
पर मैं प्रेम अपनत्व में कभी गलत नहीं हो सकती !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹

©Deepa Kandpal #विचार #मेरेशब्द #दीपाकांडपाल #Life #lovepoetry #Nojoto #nojotohindi

विचार मेरेशब्द दीपाकांडपाल Life lovepoetry nojotohindi

c2a5599d987dbc776d4fadb8915d46ad

Deepa Kandpal

❣️"शिक्षक दिवस"❣️
हमारे जीवन में सबसे पहले गुरु माता पिता हुए 
उसके बाद जिस भी व्यक्ति ने 
हमें हमारे जीवन में कहीं पर भी कभी भी कोई
अच्छी शिक्षा संस्कार दिए हैं
जिसे हमनें स्वीकारा अपने जीवन में अपनाया
वह व्यक्ति भी हमारे उस वक्त गुरू हुए हैं 
शिक्षक दिवस के दिन अपने जीवन से जुड़े 
हर गुरुओं को मेरा हमेशा सादर प्रणाम है !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹

©Deepa Kandpal #शिक्षकदिवस #शिक्षक #Teachersday 
#मेरेशब्द #दीपाकांडपाल #स्वरचित
c2a5599d987dbc776d4fadb8915d46ad

Deepa Kandpal

❣️"मेरा दुख"❣️
मेरा दुख केवल मेरा दुख नहीं है
मेरे परिवार का भी दुख है !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹

©Deepa Kandpal #मेरेशब्द #दीपाकांडपाल #Poetry #Hindi 
#onlinepoetry #PoetryOnline
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile