Nojoto: Largest Storytelling Platform
manishsaritakuma8139
  • 543Stories
  • 242Followers
  • 7.4KLove
    3.3LacViews

Manish Sarita(माँ )Kumar

co-author of "जज़्बात" instagram.... @ahsasat_kaagaj_ke

  • Popular
  • Latest
  • Video
c466ff70cdcb3a15c5d47d9467b9dafa

Manish Sarita(माँ )Kumar

इसी उधेड़ बुन में बसर हो जाती है रात

कोई तो हो जो हम से हँस के बोले
कोई तो होगा जो करे बेमतलब वाली बात

©Manish Sarita(माँ )Kumar
  #Dark
c466ff70cdcb3a15c5d47d9467b9dafa

Manish Sarita(माँ )Kumar

जिसके होने भर से मिल जाए सुकून

उसे छूने से डरना चाहिए

©Manish Sarita(माँ )Kumar
  #Ambitions
c466ff70cdcb3a15c5d47d9467b9dafa

Manish Sarita(माँ )Kumar

कागज़ की कश्ती भला कब से दरिया पार उतरने लगी

लहरों का अपना उन्माद है
गिरना, गिरकर वापस उठना
लहरें भला कब से किनारों को छुने से डरने लगी

©Manish Sarita(माँ )Kumar
  #SunSet
c466ff70cdcb3a15c5d47d9467b9dafa

Manish Sarita(माँ )Kumar

मैंने तुमसे ज्यादा वक्त भला कब मांगा है 
तू चाहे सारा दिन बिताया कर दफ़्तर में
लेकिन सॉंझ ढले तो मेरे हिस्से भी आया कर

कितना कुछ होता है कहने सुनने को 
कभी तु बताया कर किस्सा कोई अपने दफ्तर का
कभी मेरी खामोशी को पढ़कर मुस्कुराया कर

©Manish Sarita(माँ )Kumar
  #SunSet
c466ff70cdcb3a15c5d47d9467b9dafa

Manish Sarita(माँ )Kumar

दुनिया की बेसब्री से दूर 
कुछ तो थम जाते हैं इश्क में

कुछ हैं 
जो उम्र को आईना दिखा
खुद से आगे निकल जाते हैं इश्क में

©Manish Sarita(माँ )Kumar
  #Iqbal&Sehmat

#iqbal&Sehmat #Love

c466ff70cdcb3a15c5d47d9467b9dafa

Manish Sarita(माँ )Kumar

.......... पिता,पिता होता है* .........

दिन भर लगे रहते हैं कमाने में , सांझ हुए घर को आते हैं।
खुद चाहे ना पढ़ लिख पाएं हों, बच्चों को तालीम जरूर दिलवाते हैं।।

पैसे बचा बचा कर नए पौधों (बच्चे) को सींचना।
कभी रहड़ी पर सब्जी बेचना, तो कभी कड़ी धूप में हल खींचना।।

चाहे फटी हो कमीज़ खुद की फिर भी बच्चों को नया अस्तर, नए खिलौने 
वो बिन मांगे वो सब दिया करते हैं 
वो पिता हैं ना, पिता भीतरी हकीकत भला बयां कब करते हैं 

भले टूटी हो चंपल खुद की फिर भी नंगे पांव मीलों पैदल चलते हैं
बच्चों को अगर हो जाए परेशानी कोई, तो ज़ख्म उनके सीने पर लगते हैं।।

सहेजते हैं दौलत उम्र भर की बच्चों को पढ़ा सकें 
और बेटी की सकुशल विदाई हो जाए ।
वो रख आते हैं खुद को गिरवी किसी महाजन की दुकान पर
कैसे भी बच्चों की हर एक ख्वाहिश पूरी की जाए।।

उम्र लगा देते हैं वो औलाद को पालने में।
गृहस्थी बनाने में, बच्चों को संभालने में।।

वो निभाते है फर्ज़ बेटे का, वो रस्में पति की भी निभाते हैं 
वो सहेजते हैं आसूं उम्र भर, वो सब से छुप कर आंसू बहाते हैं।
हँसते हँसते करते हैं विदाई बेटी की
कुछ इस कदर एक पिता, 
पिता होने का फर्ज़ निभाते हैं।।

©Manish Sarita(माँ )Kumar
  #FathersDay
c466ff70cdcb3a15c5d47d9467b9dafa

Manish Sarita(माँ )Kumar

टूटे, बिखरे फिर भी 
बिखर कर वापस निखरने की कोशिश

गिरे उठे फिर गिरे
फिर भी उठकर चलने की कोशिश

मौत महमान है एक रोज आएगी
जीवन और मौत की जंग में
ज़िंदा रहने के लिए
ज़िंदा रहने की कोशिश

©Manish Sarita(माँ )Kumar
  कोशिश

कोशिश #Poetry

c466ff70cdcb3a15c5d47d9467b9dafa

Manish Sarita(माँ )Kumar

रात को गर ना निकलता चाँद
तो हम बात किससे करते
 
यादों की संदूक कैसे खोलते
तुम से बिछड़ने का गम नहीं
गर ये ना होता तो
फिर ख़ुद से मुलाकात कैसे करते

©Manish Sarita(माँ )Kumar
  #MainAurChaand
c466ff70cdcb3a15c5d47d9467b9dafa

Manish Sarita(माँ )Kumar

अधरों ने ओढ़ ली होगी ख़ामोशी 
जब से नयनों को आ गया सलीका बातों का....

चुप्पी साधे क्यों बैठे हो एक उम्र से,
जब कह ना सको तुम कुछ लफ्ज़ों में
तो उठाओ कलम और लिख डालो

यहां होता है सब व्यापार बातों का 
हैं सब खेल बातों के
है बाजार बातों का

©Manish Sarita(माँ )Kumar
  #woaurmain
c466ff70cdcb3a15c5d47d9467b9dafa

Manish Sarita(माँ )Kumar

कागज़ कलम को आज़ादी देता कुछ एसे 
अब उसकी मर्जी वो, वो लिखे जो मर्जी हो जैसे

कुछ इसी तरह मेरी रूह ने मेरा अस्तर छोड़ा है
अब तुम्हें सी संभालना है 
तुम रखो इसको जैसी तेरी मर्जी चाहो जैसे 


.

©Manish Sarita(माँ )Kumar
  #woaurmain
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile