Nojoto: Largest Storytelling Platform
pushpad8829
  • 81Stories
  • 1.5LacFollowers
  • 51.7KLove
    17.2LacViews

Pushpvritiya

india

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c551d5b9703ab8451b5f4d9e0fefddb1

Pushpvritiya

प्रश्न कहे....यह जीवन क्या..?
मैं कहूँ 
सुनो 
कि 
स्वांसो का 
इक कालखंड
जो तुमने जिया...
जो मैंने जिया..........!!
                       @पुष्पवृतियाँ




.







.

©Pushpvritiya
c551d5b9703ab8451b5f4d9e0fefddb1

Pushpvritiya

ज़रीन और तरीन 
लफ्ज़ का लिबास ओढ़कर,
तल्ख़ गरज़ हो मिल्कियत दिखा रहे हैं.......!
बेआबरू फिरे 
दर-बदर थे जो कभी,
देखिए सलीक-ए-तौर वो हमको सिखा रहे हैं...!!
@पुष्पवृतियाँ

©Pushpvritiya
c551d5b9703ab8451b5f4d9e0fefddb1

Pushpvritiya

कुछ बात लिखी,
कुछ हाल लिखा
कुछ पता ठिकाना ठौर लिखा......!
पहले भी लिखा 
कइयो तुझपर,
आज मगर कुछ और लिखा.......!!
                   @पुष्पवृतियां







.









.

©Pushpvritiya
  #विशेषलिखावट
c551d5b9703ab8451b5f4d9e0fefddb1

Pushpvritiya

मौन कहाँ है....?
कागज़ पर
अश्रु आलय....कागज़ पर
और सुनो व्याकुल नैनों सह मन मेघालय....कागज़ पर !
आशा का घर....कागज़ पर
शब्द सँवरकर...कागज़ पर
प्रिय देव और प्रेम देवालय कहो कहाँ है.....?
कागज़ पर 😊

©Pushpvritiya
  #कागज़
c551d5b9703ab8451b5f4d9e0fefddb1

Pushpvritiya

मिलो कभी 
तो तुम्हें बताएं,
गुज़ारी 
कैसे 
हयात सारी....!
जगूँ तुम्हीं में 
तुम्हीं में 
सो कर,
खुली पलक 
रहती 
बेकरारी......!!
@पुष्पवृतियाँ





.

©Pushpvritiya
c551d5b9703ab8451b5f4d9e0fefddb1

Pushpvritiya

वयोम भर 
मेघें भरी..
सजती है सौदामिनी और....गरजाए..!
बूँदें भी है 
और तुम भी हो 
और चाय भी
चलो वहीं 
उस मोड़ से होकर आएं..!!
@पुष्पवृतियाँ








.





.

©Pushpvritiya
c551d5b9703ab8451b5f4d9e0fefddb1

Pushpvritiya

White वयोम भर 
मेघें भरी..
है सज रही सौदामिनी और....गरजाए..!
बूँदें भी है 
और तुम भी हो 
और चाय भी
चलो वहीं 
उस मोड़ से होकर आएं..!!
@पुष्पवृतियाँ





.





.

©Pushpvritiya
  #sad_shayari
c551d5b9703ab8451b5f4d9e0fefddb1

Pushpvritiya

हर रोज़ इक जागता स्वप्न 
स्वांस लेता है हृदय में.....
सोचता है कि 
वो सोचता होगा मुझे मेरी तरह ही
मीलो दूर से कहीं....

कि एकांत उसका भी 
मुझसे ही बातें कर रहा होगा......
ढूंढती होगी 
नज़र उसकी मुझे 
हर शय में....
करता होगा महसूस मुझे भी वो टूटकर 
मेरी तरह ही.....

और बिखरकर मुझमें 
समेटता होगा संपूर्ण तक मुझे........
कि अंश अंश तक मेरा 
समाहित कर रहा होगा 
निज में......
थक रहा होगा...संभल रहा होगा... 
कि पीकर प्रेम को 
वो चल रहा होगा
अपने पथ...मुझे लेकर....
मेरी तरह हीं...

कि हर रोज़ इक जागता स्वप्न 
स्वांस लेता है हृदय में.......

@पुष्पवृतियाँ





.



.

©Pushpvritiya #मेरीतरहहीं 
हर रोज़ इक जागता स्वप्न 
स्वांस लेता है हृदय में.....
सोचता है कि 
वो सोचता होगा मुझे मेरी तरह 
मीलो दूर से कहीं....

कि एकांत उसका भी

#मेरीतरहहीं हर रोज़ इक जागता स्वप्न स्वांस लेता है हृदय में..... सोचता है कि वो सोचता होगा मुझे मेरी तरह मीलो दूर से कहीं.... कि एकांत उसका भी

c551d5b9703ab8451b5f4d9e0fefddb1

Pushpvritiya

मेरी सब्र को फिर ठिकाना मिला....!
वो मिले...मुस्कुराए...बहाना मिला........!!
                   @पुष्पवृतियाँ

©Pushpvritiya
c551d5b9703ab8451b5f4d9e0fefddb1

Pushpvritiya

अमोलक सी इन पुस्तकों का मोल 
क्या हीं कर सकेंगे ये लेवल्ड प्राइस........
वर्षो का मौन, 
प्रतिक्षा,अकथित अनुभव,संघर्ष, 
परिवर्तन, प्रतिरूपण, 
और न जाने कितने ही 
भावो-अनुभावों का अंकन.......
यह कभी बिकने के लिए नही निकलती,
ये निकलती है डायरी के पृष्ठों से उस माध्यम तक....
ताकि पढ़े इसकी अनुभूतियां 
कोई..पहुंच सके 
किसी के हृदय तक......बस वही एक 
इच्छा लिए चल पड़ती है अपनी यात्रा पर 😊🙏🏻
                                  @पुष्पवृतियां

©Pushpvritiya
  #Books
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile