Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser1256395503
  • 69Stories
  • 63Followers
  • 651Love
    2.1KViews

gaurav

जो पसंद आये अल्फाज ,अपनी खनकती मुस्कान हमारे झोले में डाल जाईये।एक का दो ,दो का चार कर खुशियाँ बाँटना सीख रहे हैं हम।

  • Popular
  • Latest
  • Video
c57cf42f32b669f2ca08fcc970bfa600

gaurav

Village Life गतव्यों की अमूर्तता से भव्य

जब रास्तों की सार्थकता लगे

तो आप सिक्किम में हैं

किताबों कहानियों में उकेरे चित्रों से परे

जब चरित्रों, पहाड़ो, दरख्तों से प्रेम हो जाए

तो आप सिक्किम में हैं

©gaurav
  #villagelife
c57cf42f32b669f2ca08fcc970bfa600

gaurav

नदी से कई घड़े पानी निकाले
वो तालाब भरने में लगा था
सुबह से शाम होने लगी थी
रोशनी धुंध सी छंटने लगी थी
उसके हाथों के छाले लावा से दिखने लगे थे
कांपते पैर चलने की कवायद करते दिख रहे थे
बरामदे में बैठा था मालिक 
ये सब देखता था, चाय होठों से लगाए
शिकायत माथे पर थी पर संतोष न था
मानो आज आखिरी सूरज ढला हो ।

©gaurav
  #Aasmaan
c57cf42f32b669f2ca08fcc970bfa600

gaurav

नदी से कई घड़े पानी निकाले
वो तालाब भरने में लगा था
सुबह से शाम हो गई थी
रोशनी धुंधली हो रही थी
उसके हाथों के छाले लावा से लगते
कांपते पैर चलने की कवायद करते
बरामदे में बैठा था मालिक 
ये सब देखता और चाय की चुस्कियां लेता
शिकायत माथे पर चिपकी और संतोष न था
कि सूरज आज फिर जल्दी ढला था ।

©gaurav
  #Sukha
c57cf42f32b669f2ca08fcc970bfa600

gaurav

सहस्त्रों रश्मियों की आभा संजोए हुए है
यह नर नहीं नरों में सिंह है ये
पुरंदर है पराधीनता की बेड़ियों को
शहादत की उत्कट मिसाल है ये
भगत है नाम ,इस मृदा में जन्म पाया
किए सत्कर्म तो भारत को ऋणी बनाया।

©gaurav
  #bhagatsingh
c57cf42f32b669f2ca08fcc970bfa600

gaurav

यह शरीर रूपी स्यंदन
मन रूपी अश्वों के अधीन हो
नभ से धरा तक विचरित है
गंतव्यों की अमूर्तता में उलछा
पगडंडियों और रास्तों के नेह में लिप्त
अभिलाषित लक्ष्य तक पंहुचना चाहता है
आवाह्न है माता इस परिदृश्य में तुम्हारा
आशीर्वाद की आस लिए भक्त खड़ा है

©gaurav #navratri2023
c57cf42f32b669f2ca08fcc970bfa600

gaurav

मयस्सर था नहीं मुदस्सर सा कोई हमें 
हम रकीब को ही खुदा समझ बैठे

©gaurav
  #nightshayari
c57cf42f32b669f2ca08fcc970bfa600

gaurav

कुछ अनुभवों को जीने
कुछ को ना जी पाने
कुछ को जीकर भूल जाने
का नाम है जिंदगी

©gaurav
  #sushantsingh
c57cf42f32b669f2ca08fcc970bfa600

gaurav

#selfless 
#सन्यास
c57cf42f32b669f2ca08fcc970bfa600

gaurav

उसे भुला पाना सच में मुमकिन नहीं

©gaurav
  bhula deba

bhula deba #विचार

c57cf42f32b669f2ca08fcc970bfa600

gaurav

जो फासले बचे थे उन्हें मिटा देना चाहता था मैं, अफसोस
मैंने बाहें भी फैलाई तो तेरे बहुत दूर जाने के बाद।।
अगर खुदा पूछता मुझसे की क्या आरजू है मेरी
उससे कहता मेरे आंखों में तू और बाहों में तू चाहिए थी।

©gaurav
  तुम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile