Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajeshahirwal6141
  • 10Stories
  • 34Followers
  • 59Love
    9Views

Rajesh Ahirwal

singer & writer's....

  • Popular
  • Latest
  • Video
c65b6772ac212333f7cf6817780b0f96

Rajesh Ahirwal

दोस्त मेरे हाथ की हथकड़ियां तो टूट गई
परंतु मुझे मेरे फर्ज ने रोक लिया इन्तकाम

इन्तकाम

c65b6772ac212333f7cf6817780b0f96

Rajesh Ahirwal

जिन्हें हम ज्यादा इज्जत देने लगते हैं ना, बही लोग हमें बेज्जत करने की कोशिश करते हैं लोगों की असलियत

लोगों की असलियत

c65b6772ac212333f7cf6817780b0f96

Rajesh Ahirwal

Tunnel इंसान कितनी भी अपनी खुद की तारीफ कर ले लेकिन कोई उसकी अहमियत नही समझता।
लेकिन अगर हम किसी की तारीफ करे तो लोग झूठ को भी सच समझ लेते हैं friendship

friendship

c65b6772ac212333f7cf6817780b0f96

Rajesh Ahirwal

laqsh

laqsh

c65b6772ac212333f7cf6817780b0f96

Rajesh Ahirwal

Kaas jindgi ek kitab hoti

Kaas jindgi ek kitab hoti

c65b6772ac212333f7cf6817780b0f96

Rajesh Ahirwal

जब तू मझे छोड़कर जायेगा,
बाकई बहुत याद आयेगा।
इन आसुओ की क़ीमत पहचान लेना,
बरना बाद में तू बहुत पछतायेगा say something about....

say something about....

c65b6772ac212333f7cf6817780b0f96

Rajesh Ahirwal

मेरी मां
बचपन में मैं जब भी रो पड़ता,
मेरी मां मुझे गोद में लेकर दूध पिलाती थी।
अनजान था मै नादान था मै,
पर मां मुझे अपना वीर बताती थी।
लाल है मेरा सपूत है मेरा,
अपने पड़ोस मुहल्ले को जा कर जताती थी।
उस जीवित ईश्वर की गाथा कौन बता सकता,
जो अपनी हर परेशानी को छुपाती थी।
कास मैं उस समय मां की ममता को समझ गया होता,
जब बो अपने आंचल से लगाकर दूध पिलाती थी।
जब बो अपने आंचल से लगाकर दूध पिलाती थी।।
 मां का लाडला 
राजेश Happy mother's day for every one

Happy mother's day for every one

c65b6772ac212333f7cf6817780b0f96

Rajesh Ahirwal

💐मेरी उदासी💐
रात में जब मै सो जाता हूँ 
तो अपने में खो जाता हूँ
जब भी उसकी याद आये 
उसे पाने को जी ललचाये
ऐसा लगता है मानो चाँद धरा पर उतरने बाला है
और जब नींद टूटी तो
अपने में झुलस सा जाता हूं
रात में जब मै सो जाता हूँ 
तो अपने में खो जाता हूँ
गम नही है मुझे नींद टूटने का
गम है तो सिर्फ उसका रूठने का
यही सोचके हैरान हो जाता हूं
यही सोचके हैरान हो जाता हूं
रात में जब मै सो जाता हूँ 
तो अपने में खो जाता हूँl मेरी उदासी

मेरी उदासी

c65b6772ac212333f7cf6817780b0f96

Rajesh Ahirwal

💐मेरी पुरानी किताब💐
मेरी पुरानी किताब का बो पन्ना
याद आती है बो उदासी भरी कहानी
जिस पर लिखा है ये
 "जब तू मझे छोड़कर जायेगा,
बाकई बहुत यादआयेगा।
इन आसुओ की क़ीमत पहचान लेना,
बरना बाद में तू बहुत पछतायेगा।
में तो हु अजनबी जनाब,
मेरा तो कोई मोल नही है,
लेकिन इन आसुओ की क़द्र क्र लेना,
बाकई तू बहुत संभल जायेगा।
मेरे हालात पर मत जाना
में तो हु ही ऐसा
जिसने जो बोल दिया कर लेता हूं बैसा
लेकिन इस कर्म का फल मुझे जरूर मिल जायेगा
जब तू मझे छोड़कर जायेगा,
बाकई बहुत यादआयेगा।
इन आसुओ की क़ीमत पहचान लेना,
बरना बाद में तू बहुत पछतायेगा।
"Rajesh Ahirwal" new poem

new poem

c65b6772ac212333f7cf6817780b0f96

Rajesh Ahirwal

दोस्तों जिंदगी में दो चीज हमेसा टूटने के लिए होती है
एक सॉस और एक साथ
सॉस टूटने के बाद इंसान एक बार मरता है
लेकिन साथ टूटने पर इंसान पल पल मरता है पल पल। Raj

Raj

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile