Nojoto: Largest Storytelling Platform
birbahadursingh4611
  • 437Stories
  • 46Followers
  • 5.0KLove
    922Views

Bir Bahadur Singh

@veera_anjaan(Twitter)

  • Popular
  • Latest
  • Video
c825d556c1fcf33df4b2bb5b05221640

Bir Bahadur Singh

White वो मेरे अंगूठी का नहीं दिल का नगीना है
उसके बिना भी यारों  जीना कोई जीना हैं।
और  लौटाया केक भी था उसने कभी  याद है मुझे,
वो एक शख्स जिसके कारण खास सितंबर महीना है....

- वीरा अनजान






,

©Bir Bahadur Singh #GoodMorning
c825d556c1fcf33df4b2bb5b05221640

Bir Bahadur Singh

White मैं जो भी कहें दूं वो इनकार नहीं करती,
आधे मन से कुछ स्वीकार नहीं करती ।।
और पहले  तो वो मुझसे नफरत करती थी,
अब वो बस मुझसे प्यार नहीं करती.....

- वीरा अनजान










,

©Bir Bahadur Singh #love_shayari
c825d556c1fcf33df4b2bb5b05221640

Bir Bahadur Singh

White बड़ा अच्छा बीता जिंदगी का यह साल भी,
हमें वह भी मिला, जिसका था कभी मलाल भी.....

- वीरा अनजान(तुम्हारा शायर)











,

©Bir Bahadur Singh #love_shayari
c825d556c1fcf33df4b2bb5b05221640

Bir Bahadur Singh

White बड़ा मुश्कुल है लोगों के उम्मीदों पर खड़ा उतरना साहेब,

मतलब एक आग का दरिया है और मध्य से गुजरना साहेब....

- वीरा अनजान





,

©Bir Bahadur Singh #sad_dp
c825d556c1fcf33df4b2bb5b05221640

Bir Bahadur Singh

White मिले भी उससे हम तो जाके उस मुक़ाम पे,
एक मुलाकात तो हुई मगर बिछड़ने के नाम पे...

- वीरा अनजान










,

©Bir Bahadur Singh #good_night
c825d556c1fcf33df4b2bb5b05221640

Bir Bahadur Singh

White गलतियां जानबूझकर करते रहे हैं हम,

वो इसी बहाने कुछ बोलती तो है कभी ज्यादा कभी कम....

- वीरा अनजान











,

©Bir Bahadur Singh #Couple
c825d556c1fcf33df4b2bb5b05221640

Bir Bahadur Singh

White उसके हाथ की चाय, आए हाए,  
देखकर वो जो मुस्काए, आए हाए,  
वो देखकर पूछी, "क्या देख रहे हो?"  
हम बस गीत गुनगुनाए, आए हाए।  


उसकी आँखें हैं या कोई सागर है,  
अनजान उसमें अक्सर डूब जाए, आए हाए,  
उसके शब्दों से फूल झरते हैं,  
जब वो गीत गुनगुनाए, आए हाए।  


वो जो लिखे, तो शब्दों को खुशनुमा कर दे,  
और हम बस दिल थामे सुनते जाए, आए हाए।  
वो कहती कुछ तो खास नही मैं ,
फिर ये मौसम क्यों बदल जाए, आए हाए..

- वीरा अनजान









,

©Bir Bahadur Singh #love_shayari
c825d556c1fcf33df4b2bb5b05221640

Bir Bahadur Singh

तेरे सुख और दुख का मैं साझी बन सकता हूं,  
आप जैसा कहो, वैसा मैं "हा जी" बन सकता हूं।  
और शाहजहां बनने की ख्वाहिश नहीं है मुझमें मगर , 
 मैं तुम्हारे लिए साथी दशरथ मांझी बन सकता हूं...

- वीरा अनजान












,

©Bir Bahadur Singh #MountainPeak
c825d556c1fcf33df4b2bb5b05221640

Bir Bahadur Singh

White Part :- 06

**तुम्हें चांद कहूँ तो क्या होगा? फिर मुझसे तू जुदा होगा।  
अभी किस्से का अंत नहीं है, मतलब आया अभी बसंत नहीं है!  

अब हनुमान तो नहीं जो सीना फाड़कर दिखाऊँ मैं,  
मेरे पास तो शब्द हैं यारा, इससे ही प्यार जताऊँ मैं।  

अरे बोल, जो मुझमें खामी है, ये थोड़ी ना बदनामी है।  
इंसान गलती की मूर्त है, बदलूँगा जहाँ ज़रूरत है।  

तुम गुस्से में चाहे जो भी बोलो, दर्द या मिसरी दिल में घोलो।  
हर शब्द लगता इज़हार का, हर शब्द लगता इकरार का।  

मैं तुमसे मिलकर जाना हूँ, क्या मतलब होता प्यार का।**

- वीरा अनजान






,

©Bir Bahadur Singh #good_night
c825d556c1fcf33df4b2bb5b05221640

Bir Bahadur Singh

White Part :- 03
**मैं दिन-रात दौड़ा हूँ, जैसे कोई मैं भंवरा हूँ।  
वो जिस रस्ते से जाती थी, वो गलियाँ मुझे बुलाती थीं।  
कहती थीं, "यहीं से गुजरी है, जिसकी सागर-सी आँखें गहरी हैं।"  
मैं पीछे दौड़ लगाता था, और मन ही मन मुस्काता था।  
मेहनत नहीं विफल होगी , विजय आज नहीं तो कल होगी । 
वो एक दिन ज़रूर आएगी, मुझे अपना बतलाएगी।  
एक दशक का ये संघर्ष रहा, मत पूछो कैसा वर्ष रहा।  
मैं चाहता था बस इतना समझे वो, क्या दवा है इस बीमार का।  
मैं जिससे मिलकर जाना हूँ, क्या मतलब होता प्यार का।**

- वीरा अनजान







,

©Bir Bahadur Singh
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile