Nojoto: Largest Storytelling Platform
khyalijoshi2700
  • 320Stories
  • 39Followers
  • 9.5KLove
    8.5KViews

HUMANITY INSIDE

मिट्टी का तन, मस्ती का मन, क्षण भर जीवन, मेरा परिचय

  • Popular
  • Latest
  • Video
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White मेरे फोन में तुम्हारे नाम का एक फोल्डर है,
रोज उसे खोलता हूँ तुम्हें याद करता हूँ,
तुम अब मेरे पास नहीं हो तो क्या हुआ,
मैं अब तुम्हारी तस्वीरों से बात करता हूँ,
उन सभी में black T-shirt में तुम्हारी एक तस्वीर है,
जो अब मुझे कमजोर कर रही है,
तेरी आवाज़ दिल को सुकून देती थी,
तेरी खामोशी बहुत शोर करती है,
दिल ने आज तुझसे बात करने की जिद की है और 
मैं तुझे call करने ही वाला था की याद आया,
तूने क्या कहकर मुझको छोड़ा था,
तूने किस बात से दिल मेरा तोड़ा था,
जब तुझे मेरी जरूरत थी में वही था,
मेरे बुरे वक्त में साथ तु नहीं था,
ये तमाम बाते जहन मेरे दिल से कह गया,
निकल कर एक आंसू मेरे आँख से बह गया,
मैं तेरा नंबर डायल करते-करते रह गया..!!
                                               
                             -ख्याली_जोशी 🥀🥀

©HUMANITY INSIDE #Moon
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White जिस दिन तुम्हरा परम मित्र 
तुमसे अलविदा कहकर जाएगा
उस दिन तुम अंदर से पूरी तरह टूट जाओगे
और किसी से कुछ कह भी नहीं पाओगे.....!!

©HUMANITY INSIDE #moon_day
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

आँखें तरस गयी है तुम्हें देखने के लिए 
काश उस दिन तुम्हें जी भर के देख लिया होता..!!

©HUMANITY INSIDE #Night
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

मुझे बस इतना चाहिए--
सुबह सुबह एक Good Morning का मैसेज,
चाय पी..
कैसे हो...
फिर दिन भर बातें हो या ना हो 
बस रात को एक Good Night...
और हाँ एक और चीज...
और आपकी उम्रभर की दोस्ती 
बस यही चाहिए मुझे..!!

ख्याली जोशी

©HUMANITY INSIDE #Night
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White आपसे मिलकर महसूस किया है मैंने,
                     पसंदीदा शख्स के साथ इंसान,
वक्त और दर्द अक्सर भूल जाता है..!!

Iove you mere bhai.❣️

©HUMANITY INSIDE #Moon
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White लहज़ा बदल गया है , चिड़चिड़ा सा रहता हूं ..
थोड़े दिन खराब चल रहे हैं , और कोई बात नहीं !!

लोगों की शिकायत हैं कि , मैं पहले जैसा नहीं रहा..
और पहले कैसा था मैं , वो मुझे खुद भी याद नहीं !!
😐🙂

❣️मेरे साहब ❣️

©HUMANITY INSIDE #sad_quotes
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White मैं ही मैं रहूँगा हर तरफ, 
मेरा दौर मेरे बाद भी रहेगा..💛🌻

©HUMANITY INSIDE #Sad_Status
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White 
तबाही के दहलीज पर आके खड़े हैं,
मत पूछो ये मंजर क्या है?
.
बाहर से जरूर ठीक नजर आते हैं,
सच पूछो मेरे अंदर क्या है?
.
एक बूंद आंसू अब नहीं बहता,
मेरी आंखों से ज्यादा बंजर क्या है?
.
मेरी जिंदगी की में गमों का हाल ना पूछो,
इसकी गहराई के आगे समंदर क्या है?

©HUMANITY INSIDE #good_night
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White तुम कहती हो तुम्हें फूल पसंद है .!!!!
पर जब फूल खिलता हैं उन्हें तोड़ लेती हो..!!!
तुम कहती हो तुम्हें बारिश पसंद हैं.!!!
पर जब बारिश होती हैं तो 
छुपती-फिरती हो.!!!
तुम कहती हो तुम्हें हवाओं से मोहब्बत हैं.!!!
पर जब हवा चलती है.!!!
तुम खिड़कियां बंद कर लेती हों.!!!
मैं तो उस वक्त से डर सा जाता हूं वशी.!!!
जब तुम कहती हो मुझे तुमसे मोहब्बत हैं🙂.!!!

©HUMANITY INSIDE #love_shayari
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White चराग़ों को उछाला जा रहा है, 
हवा पर रौब डाला जा रहा है
न हार अपनी न अपनी जीत होगी, 
 मगर सिक्का उछाला जा रहा है।

©HUMANITY INSIDE #good_night
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile