Nojoto: Largest Storytelling Platform
pankajkavad14164610
  • 31Stories
  • 24Followers
  • 229Love
    0Views

pankajkavad 1416

  • Popular
  • Latest
  • Video
c9e9f770f0b25a9698ec974681f99096

pankajkavad 1416

अपने स्थान पर बने रहने से ही मनुष्य पूजा जाता है।
-चाणक्य #Chess
c9e9f770f0b25a9698ec974681f99096

pankajkavad 1416

जो प्राप्त है वही पर्याप्त है,
 इसी सोच से प्रगति समाप्त है
~ pankaj kavad
c9e9f770f0b25a9698ec974681f99096

pankajkavad 1416

मन के विकारों पर है प्रहार शिक्षक
व्यक्तित्व का है  शिल्पकार शिक्षक
है  वही  समीक्षक,   है  वही  रक्षक
हर काल का  है  कृतिकार शिक्षक          ~ pankaj kavad #Teachersday
c9e9f770f0b25a9698ec974681f99096

pankajkavad 1416

रास्ते, लम्बे फाँसले तय कर जाते
बीचमें कई स्थानको पर भरमाते,
कभी ईश्क़ तो कभी नफरत फरमाते
लेकिन जीने के सलीके रास्ते ही सिखाते... #together
c9e9f770f0b25a9698ec974681f99096

pankajkavad 1416

विचलित मन आदि है तुरंत उड़ने का
पर प्रबंध नही कोई तल पर मुड़ने का

c9e9f770f0b25a9698ec974681f99096

pankajkavad 1416

रंजिशों की तख़्ती पलट कर जाएंगे
 तारे बन एक दिन फलक पर छाएंगे

ये गुजरता समा दास्ताने पैश करेगा
हम अपने नाम का एक दौर लाएंगे

बुलन्द हौसलो से इतनी जमी कमानी है
की ग़मो की शय्या को वही  दफ़नाएँगे

वो बेहया समंदर भले ही भुला अपनी हद
उसे याद दिलाने कभी हम किनारा लाएंगे

इतना तो रुतबा हमने भी जमा रख़ा है
खाली हाथ इस दुनिया से थोड़ी जाएंगे ! #walkingalone
c9e9f770f0b25a9698ec974681f99096

pankajkavad 1416

माना कि यह समंदर काफी गहरा है 
पर आखिरकार जमी पर ही ठहरा है

ये सतह की दुनिया है, तू गहराइयों में निकल
सुना है, उस दुनिया का अलग ही चेहरा है #Sunrise
c9e9f770f0b25a9698ec974681f99096

pankajkavad 1416

World Book Day   कई सवाल गर मनमे दे रहे दस्तक
मिलेगा हर पन्ने में हल, उठा पुस्तक #world_book_day
c9e9f770f0b25a9698ec974681f99096

pankajkavad 1416

मन चाहे की पहाड़ो में कही खो जाऊँ
या सब्ज़ औंढे सरजमीं पे ही सो जाऊँ

ग़ुज़ारिश करू आसमां से बारिश की
की बूंदों में अश्क छुपाके  मैं रो जाऊँ

ये ज़मी तो कभी बंजर हो ही जाएगी
फिर भी अपने नाम का तुख्म बों जाऊँ

ए उत्स देखने दे  मुझे  चेहरा  एकबार
क्या पता,  शायद मैं ही मेरा हो जाऊँ

बस इतना ही तो था ज़ुबाँ पे कहने को
अब इजाज़त हो तो थोड़ासा सो जाऊँ? #WalkingInWoods
c9e9f770f0b25a9698ec974681f99096

pankajkavad 1416

नजरें मिली और रूह का दीदार हो गया
लगता है  शायद,  हमें भी  प्यार हो  गया 

शिकस्त के मौसम में सारे पत्ते जड़ गए
ना जाने कब जानी, तू मेरा यार हो गया

मालिकाना हक अब हम किसपे जमाए
सांसो पे भी तो, तेरा ही इख्तियार हो गया

अरसों से रोशनी रूठी थी इस बस्तीमें
तेरे आने से, हर कोना उजियार हो गया

जवानी आते ही लोग निकले मेला देखने
मैं भी लिबास-ए-इश्क में, तैयार हो गया #gazal 
#Drops
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile