Nojoto: Largest Storytelling Platform
vmeansvijay9894
  • 30Stories
  • 153Followers
  • 351Love
    334Views

v means vijay

not professional writer but try to write my feelings on paper. it spreads happiness on my face

  • Popular
  • Latest
  • Video
cb5cacb1a3ffc8cee726a3ce95cb78a7

v means vijay

वो सुनती थी मै सुनाता था ,उसे हाल ए दिल बतलाता था।
वो हंसकर प्यार दिखाती थी मै हंसकर दर्द छुपाता था।

वो नदी जैसे उफान पे थी ,मै नाव सा बहता जाता था।
वो सब हल्के में ले लेती मै छुपकर अश्क बहाता था।
वो मिलने जब बुलाती थी मै समय से पहले जाता था।
वो देर से अक्सर आती थी मै मंद मंद मुस्काता था।

उसको दूर से देखकर ही चेहरा मेरा खिल जाता था।
वो अलग होने को कह देती मै सोच के ही डर जाता था
मालूम था उसका दिखावापन ,फिर भी उसको ना जताता था।
शायद मेरी ही मोहब्बत गहरी थी,झूठे प्यार पे ही इतराता था।

वो तितली जैसी चंचल थी,मै फूल सा मुरझा जाता था।
समझदार था सबकी नजरों में, उसको समझा नहीं पाता था ।।

cb5cacb1a3ffc8cee726a3ce95cb78a7

v means vijay

लोग मानते है तुझे बेटों से कमजोर सदा,पर खुशी है जन्म दिया तुझे। कहे जमाना मैंने किया बडा कसूर,बेटी तू पढ़ना जरूर।

मिलेंगे तुझे कांटे कदम कदम पर ,उनसे तुझे निपटना है।जग मानता बेटियों को बडा नासूर बेटी तू पढ़ना जरूर,बेटी तू पढ़ना जरूर।

लड़कियां ना कभी पीछे हटी थी ना कभी हटेंगी वो ।सारे मुश्किलों को हस कर के सहेंगी वो ।समाज के ठेकेदारों को यह साबित करके दिखाना तुम ,बेटी तू पढ़ना जरूर।

एक मां को विश्वास है बेटी पर ,विश्वास को ना भूल जाना तुम,लड़कों से अधिक है बल तुझमें यह साबित करके दिखाना तुम। #HappyDaughtersDay2020
cb5cacb1a3ffc8cee726a3ce95cb78a7

v means vijay

मां,मुझे पता है तू भी आज रो रही होगी
,हर पल अश्रुओं से अपने चक्षुओं को धो रही होगी।
जिस बिटिया को तूने बड़ी मिन्नतों से पाया था
,उसी गुड़िया के बिना खुली आखों से सो रही होगी।

वो अंकल जैसे दिखते थे,मुझे बिटिया कहके बुलाया था।
बेफिकर सी मै गई वहां,मेरे सर पे हाथ फिराया था।
पापा के जैसा प्यार किया ,तेरे जैसा दुलार किया।
हाथ पकड़कर मेरा फिर चॉकलेट मुझे दिलवाया था।

मुझे ले गया सुनसान जगह ,दिल मेरा घबराया था।
उस आदमी की शकल में मुझे एक पशु नजर आया था
जानवर की तरह वो टूट पड़ा मुझपर,मेरा रोम रोम तड़पाया था।

तूने बताया था ,तेरी बेटी हिम्मत कभी ना छोड़ेगी ।
शायद तुझे पता ना था,वो घुट घुट के दम तोड़ेगी।
मै तो अभी बच्ची थी मां हिम्मत नहीं जुटा पाई,
उस वहशी दरिंदे के आगे अपनी जान गवां अाई।

वो हवश में पागल हो मेरे अंग अंग को खा रहा था,जै
से फूल में कोई कांटा चुभा रहा था।
ये अंतिम शब्द तुझे कहने को सांसें रोकी थी मां,
क्योंकि वो छुरी मेरी गर्दन पे चला रहा था।।/ #raindrops
cb5cacb1a3ffc8cee726a3ce95cb78a7

v means vijay

बहुत दिंन बाद एक मित्र की शादी में जा रहा हूँ,
वहां का हाल आप सब को जल्दी सुना रहा हूँ।
ना दोस्त की पहचान ना मेहमानवाजी की फिक्र,
दोस्त दोस्त न रहा वाला गीत गुनगुना रहा हूँ।।
पहले की शादियों में गीत संगीत होता था
अब तो डीजे अपना रंग भरने लगा है,
किसी को किसी बात की फिकर ही नहीं।
इसी बीच यार घोड़ी चढ़ने लगा है।।
पहले बारात जाने को लोग गाड़ियां तलाशते थे
अब गाड़ियां सबका मुँह निहार रही हैं।
घर का गाना बजाना किसी को भाता कहाँ हैं,
दीदी बुआ मौसी भी अब बारात जा रही हैं।।
अब आप सबको बारात का हाल सुनाता हूँ
हर छोटी बड़ी बात से आपको रूबरू कराता हूँ।
पहले छत से नागिन डांस देखने वाली लड़कियां,
लहंगा पकड़ कर डीजे पर जलवे दिखा रही हैं,
दूल्हे के भाई और दोस्तों के पूछने पर,
खुद को इन ए रिलेशनशिप बता रही है।
शादी में भौजायियों का भी अपना मज़ा है,
बच्चे को भाई साहब को थमा कर ,
खुद को जस्ट एटीन दिखा रहीं हैं।।
हमेशा व्यस्त रहने वाला लड़की का बाप ,
अब मेहमानों से गप्पे लड़ाये हुए है,
उन्हें किसी चीज़ की कमी की चिंता नहीं है,
क्योकि होटल मालिक मुँह भरके पैसे खाए हुए है।।
दुल्हन की माता भी किसी से कम है क्या,
वो बिदाई में क्यों रोयेगी उन्हें कोई गम है क्या।
दुल्हन भी हाथ में रुमाल पकड़ के रो रही है,
उसके आंसू रोक ले मेकप में इतना दम है क्या।
दुल्हन को ले जाते हुए दोस्त शरमा रहा है,
मुझे देख के धरती में नज़र गड़ा रहा है
बस आप से मैं भी विदा लेना चाहुँगा ,
क्यूँकि मेरी वाली का भी फोन आ रहा है।।।।
  
   विजय(काशी हिन्दू विश्वविद्यालय

cb5cacb1a3ffc8cee726a3ce95cb78a7

v means vijay

धरती को तरसते देखा है, बादल को बरसते देखा है।
मैंने इंसानों को गिरगिट जैसे रंग बदलते देखा है ।।

बदले देखो भगत सिंह जी शहीद हुए वो जवानी में।
बदलना हो तो तुम बदलो और आग लगा तो पानी में।।

सपना देखो खुली आंखों से कलाम ने यह बोला था।
 नौजवानों के उड़ने को पिजरा फिर से खोला था।।

देश की हालत देख कर सुभाष जी घर से दूर हुए,
आज़ादी पाने की खातिर नशे में चकनाचूर हुए।।

क्या ये अपना भारत है ,जो गांधी जी ने देखा है ।
 हिन्दुस्तानियों के मस्तिष्क पर परतंत्रता कि रेखा है ।।

हालत अपनी देखो जरा क्या एकदम बेपरवाह हो तुम।
विजय आज ये पूछ रहा क्या सचमुच में आज़ाद हो तुम #independeceindia
cb5cacb1a3ffc8cee726a3ce95cb78a7

v means vijay

#childsing.
#homesinger
cb5cacb1a3ffc8cee726a3ce95cb78a7

v means vijay

पंछी अब कोयल भी नहीं बैठती है आम के पेड़ों पर ,
क्यूंकि इंसान को उसकी आवाज पसंद नहीं आती,
अब उसके घोंसले भी देखने को नहीं मिलते,
 इंसान को उसके घर से जादा अपने घर की चिंता है।

cb5cacb1a3ffc8cee726a3ce95cb78a7

v means vijay

पंछी अब कोयल भी नहीं बैठती है आम के पेड़ों पर ,
क्यूंकि इंसान को उसकी आवाज पसंद नहीं आती,
अब उसके घोंसले भी देखने को नहीं मिलते,
 इंसान को उसके घर से जादा अपने घर की चिंता है।

cb5cacb1a3ffc8cee726a3ce95cb78a7

v means vijay

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
------- अन्नू

cb5cacb1a3ffc8cee726a3ce95cb78a7

v means vijay

दिया संग बाती जैसे, आप दोनों की जोड़ी, जचती हैं कुछ वैसे…!!

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile