Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser1044461728
  • 39Stories
  • 21Followers
  • 270Love
    30Views

चिंतन जैन

गले लगने से ही दिल तक पहुँचोगे, अब तुम इसमें भी सोचोगे ।।

Instagram.com/Chintan_uphar

  • Popular
  • Latest
  • Video
cc16836d58db26eee3c41d23a476d17c

चिंतन जैन

क्या लगता है मैं रुकूँगा
नही , असंभव
क्या लगता है मैं झुकूँगा
नही , असंभव

कष्टों को खूँटी पर रखकर
सूर्य से नज़र मिलायेंगे ।
असि मनोबल की लेकर
रण-भूमि में भिड़ जाएंगे ।।

हम खुद से नौका बनाएंगे
और खुद ही पार लगाएंगे ।
अब उनसें क्या ही आस रखे
जो बाते सिर्फ बनाएंगे ।।

रोकेंगी मुझकों आँधी क्या
मैं पर्वत बन टकराऊँगा
बरसेगा मुझपर अम्बर क्या
मैं उसकों आँख दिखाऊँगा ।।

संघर्षो की आँधी में हम 
अपना दीप जलाएंगे ।
तूफानों की क्या मजाल
जो जलते दीप बुझायेंगे ।।

विघ्नों से नही डरने वाला ।
न हाथ खड़े करने वाला ।
पुरुषार्थ ही मेरा ईश्वर है ।
मैं स्वयं भाग्य लिखने वाला ।।

संघर्ष पथ बढ़ते चलूँगा ।
कर्म नीत करते चलूँगा ।
हार मानूँगा नही ।
अहसान माँगूँगा नही ।

       - चिंतन जैन
cc16836d58db26eee3c41d23a476d17c

चिंतन जैन

एहसानमंद इस प्यार के हम कल भी थे कल भी होंगे
आबाद दुआओं से सबकी हम कल भी थे कल भी होंगे ।।

इस फ़कत जिस्म का क्या है यह मिट्टी में मिल जाएगा
पर ज़िन्दा दिल में यार के हम कल भी थे कल भी होंगे ।।
                                        सूरज ,चाँद ,सितारे ,बादल ,जिनशासन का नाम बड़ा
गुज़रेंगी सदियां कितनी ये कल भी थे कल भी होंगे ।।

           - चिंतन जैन
cc16836d58db26eee3c41d23a476d17c

चिंतन जैन

आँख खोल कर वो मुस्काई तो सवेरा हो गया ।
हमने देखा चाँद तो वो उसका चेहरा हो गया ।।

मेहंदी तो खुद देती रहती है रंगों को हाथों में 
उसने छू ली मेहंदी तो रंग उसका गहरा हो गया ।।

       - चिंतन जैन
cc16836d58db26eee3c41d23a476d17c

चिंतन जैन

गंध बाँटते फूलों को काँटो में पलते देखा है ।
अपना अस्तित्व मिटा मेहंदी को रंग छिड़कते देखा है ।

कागज़ की नावों से दरिया पार कराने वालों , हमने
छले गए विश्वासों को इतिहास बदलते देखा है ।।

      - चिंतन जैन
cc16836d58db26eee3c41d23a476d17c

चिंतन जैन

चाँद - सितारों को चिढ़ाते वो आपके प्यारे झुमके
फूलों की तो जान जलाते वो आपके प्यारे झुमके ।।

रह - रहकर यूँ ही इठलाते वो आपके प्यारे झुमके
देखों गालों पर टकराते वो आपके प्यारे झुमके ।।

खुद को ज़ुल्फों में उलझाते वो आपके प्यारे झुमके
अपनी किस्मत पर इतराते वो आपके प्यारे झुमके ।।

खनक - खनक की ताल सुनाते वो आपके प्यारे झुमके
खामोशी से शोर मचाते वो आपके प्यारे झुमके ।।

जाने मुझ पर क्यूँ झुंझलाते वो आपके प्यारे झुमके
" चिंतन " सुनते ही चिढ़ जाते वो आपके प्यारे झुमके ।।

     - चिंतन जैन
cc16836d58db26eee3c41d23a476d17c

चिंतन जैन

मेरे दिल से हरदम बस अब यही सदाएँ आयी है 
पाकर तुमको ही तो मैंने दुनिया पूरी पाई है ।।

तन्हाई में जो लिखी बस उसे मोहब्बत मान कर
नाम तेरा पढ़-पढ़कर मैंने गज़ले वही सुनाई है ।।

जरूरत नही चाँद को दुआ की चमकने के लिए
फिर भी तुमकों सालगिरह की खूब-खूब बधाई है ।।

है मर्ज़-ए-दिल का हाल बुरा तो बात मेरी अब मानो तुम
इश्क़ करो बस इश्क़ करो अब इश्क़ में ही भलाई है ।।

    - चिंतन जैन
cc16836d58db26eee3c41d23a476d17c

चिंतन जैन

दिल में एक ख़याल आया तो हंगामा हो गया 
देख के तुझको सर झुकाया तो हंगामा हो गया ।।

सुनायी देती है यहाँ दिन रात आवाज़ें हमें
इक आवाज़ तुझको बुलाया तो हंगामा हो गया ।।

खामोशी से सुन रहे थे दिल की बातों को सभी
हमनें गम अपना सुनाया तो हंगामा हो गया ।।

दीवाली की रात थी और था शहर में सब रोशन
इक दीया हमनें जलाया तो हंगामा हो गया ।।

दूसरों की गलतियां तो खूब बताते फिरते हो
जब गलत तुमकों बताया तो हंगामा हो गया ।।

 - चिंतन जैन
cc16836d58db26eee3c41d23a476d17c

चिंतन जैन

बातों बातों में मेरी भी बात उड़ायी जाएगी 
इसी शहर के आसमान में खाक उड़ायी जाएगी ।।

होगा जब भी ज़िक्र इश्क़ का यही करेंगे लोग सभी
मेरे बारे में कहकर मज़ाक उड़ायी जाएगी ।।

देखेगी यह दुनिया सारी जब जनाज़े पर मेरे
तेरे हाथों से मुझ पर चादर उड़ायी जाएगी ।।

मैं तो खुद में मिट्टी हूँ यह आँधी क्या कर पाएगी
होगा कुछ भी न इससे बस धूल उड़ायी जाएगी ।।

आएगा इक दिन भी ऐसा मैं रहूँ या न रहूँ
फिर भी "चिंतन" नाम से गुलाल उड़ायी जाएगी ।।

 - चिंतन जैन
cc16836d58db26eee3c41d23a476d17c

चिंतन जैन

आपने मुस्कुरा कर के, मुझें मुश्किल में डाला है 
बात आसान ये कर के, मुझें मुश्किल में डाला है ।

तुमको जब भी बुलाऊंगी आओगें तुम भी मिलने को
ऐसा वादा यूँ लेकर के, मुझें मुश्किल में डाला है ।

सभी आये थे छत पर तो चाँद को देखने उस दिन
आपने देखकर मुझको, मुझें मुश्किल में डाला है ।

मैं तुमको फिर बताऊंगी कहा और फ़ोन रख दिया
अधूरी बात कह कर के, मुझें मुश्किल में डाला है ।

वो सबने पूछा जब तुमसे पसन्द अपनी बताओ तुम
तो "चिंतन" नाम लेकर के, मुझें मुश्किल में डाला है ।।

                          - चिंतन जैन #love
cc16836d58db26eee3c41d23a476d17c

चिंतन जैन

बड़ा आसान है प्रेम में कविताएं करना 

बड़ा मुश्किल है कविताओं से प्रेम करना 

    - चिंतन जैन #Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile