Nojoto: Largest Storytelling Platform
anshumalamala1943
  • 21Stories
  • 108Followers
  • 165Love
    161Views

ANSHU MALA MALA

Meri khamosi hi mere alfaz hai.....

  • Popular
  • Latest
  • Video
d33c8fd4fe3682b2c6acd45a2a6bd2e3

ANSHU MALA MALA

तुम्हारे न होने पर भी
मैं तुमको ही जीती हूँ
तुम मुझसे नफरत करके जीते हो
मैं  तुम्हारे प्यार मे जी कर मरती हूँ
मैं पल पल हर पल
बस तुझमें ही जीती हूँ।
d33c8fd4fe3682b2c6acd45a2a6bd2e3

ANSHU MALA MALA

यू लगता है मुझे कभी 
मैं जीवित नहीं हूँ
या फिर लगता है कि
कही खो सी गयी हू
ये जो मुझमें जिंदा है
वो तो मैं नहीं हूं।
शायद मैं ,मैं ही नहीं हू
क्योंकि बरसों जीने की चाह में
मैं मर सी गयीं हूँ
आज शायद मैं ,मैं को ढूंढने निकली हूँ। ##खुद को ढूंढने चली हूँ##

##खुद को ढूंढने चली हूँ## #कविता

d33c8fd4fe3682b2c6acd45a2a6bd2e3

ANSHU MALA MALA

सच भरम की दूनिया जीता जाये मन जीवन भर
सच की दूनिया मे फिर आता ये मन ।
कहते हैं लोग श्मशान इसको
मगर हम कहते हैं आत्मबोध का घर इस को
समझ गया  यदि समय रहते हर मन इसको
बदल जायेगा तब ये युग समझो । #सपना और सच#
d33c8fd4fe3682b2c6acd45a2a6bd2e3

ANSHU MALA MALA

तुम उगते सूरज  का  पैगाम हो
तुम ढलते सूरज सा
अधेरो के बाद
आने वाली रोशनी का पैगाम हो
ऐ मेरे वतन के वीर
तुम्हें हम सबका कोटि कोटि सलाम स्वीकार हो। वीर तुझे सलाम ......

वीर तुझे सलाम ...... #विचार

d33c8fd4fe3682b2c6acd45a2a6bd2e3

ANSHU MALA MALA

तेरी आँखों से होकर जो कभी गुजरी थी मैं
तुमसे तुम तक ही तो थी मैं
पर एहसास कितने पूरे थे
कि चाहे अल़फाज कितने ही अधूरे  थे
पर हम और तुम हमेशां ही पूरे थे अधूरे अलफाज........

अधूरे अलफाज........ #शायरी

d33c8fd4fe3682b2c6acd45a2a6bd2e3

ANSHU MALA MALA

आँखों से ओझल हो गया  टूटा हुआ कोई तारा था,  गुजरा जो  वक्त तुम संग बहुत ही प्यारा था
उन पलों मे सिमटा जीवन सारा था 
खुशियों को समेटे नील गगन मे हर जुगनू एक तारा था
न जाने कब  कहाँ कैसे 
जज्बातों व एहसासो की मंजिल उठी
नयनो से नयनों की भाषा रूठी
थोरा थोरा करके सबकुछ कहीं से छूटा जा रहा था
धीरे धीरे यू ही इक दिन वो ऐसे 
आखोँ से ओझल हो गया
छनिक रोशनी देकर 
यू हमसे किश्तो मे दूर जा रहा था
मेरी किस्मत का जैसे धृवतारा नही
बल्कि कोई टूटा तारा था
d33c8fd4fe3682b2c6acd45a2a6bd2e3

ANSHU MALA MALA

# mai tumhara intazar karungi......#

# mai tumhara intazar karungi......#

d33c8fd4fe3682b2c6acd45a2a6bd2e3

ANSHU MALA MALA

#नयन हमारे हँस रहे......#

#नयन हमारे हँस रहे......# #कविता

d33c8fd4fe3682b2c6acd45a2a6bd2e3

ANSHU MALA MALA

आज का ज्ञान जैसे सूर्य अपनी रोशनी  पूरी दूनिया मे समरुपता से समपिर्त कर पूरे विश्व को आलोकित करता है उसी तरह हमें अपने जीवन के आध्यात्मिकक राह और लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उस राह पर निरंतर गतिमान रहना चाहिए।यही  जीवन की सारथकता है। जीवन लक्ष्य....।

जीवन लक्ष्य....। #विचार

d33c8fd4fe3682b2c6acd45a2a6bd2e3

ANSHU MALA MALA

जब जीवन मे कुछ भी ना समझ आये
तो अपनी समझ को परखने की कोशिश करनी चाहिए।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile