Nojoto: Largest Storytelling Platform
himanshubamniya6129
  • 32Stories
  • 894Followers
  • 780Love
    26.0KViews

Himanshu Bamniya

upsc #हिंदी साहित्य insta id: himanshu_bamniya

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
d37a00f90a7e7047d20a90c9e8357e27

Himanshu Bamniya

यहां तलक मेरी गिरफ्तारी मंजूर है उन्हे,

की जुल्फ गर बन जाऊं तो संवार ले मुझे!
   
      
                                    #हिमांशु 💕

©Himanshu Bamniya
  #Problems
d37a00f90a7e7047d20a90c9e8357e27

Himanshu Bamniya

मुझे मेरे जवाबों ने बदला है

सवाल तो आज भी वही है।

            
                        #हिमांशु 💕

©Himanshu Bamniya
  #galiyaan  Anupriya Sethi Ji Praveen Jain "पल्लव" Kamalakanta Jena (KK) kanchan Yadav

#galiyaan Anupriya Sethi Ji Praveen Jain "पल्लव" Kamalakanta Jena (KK) kanchan Yadav #Thoughts #हिमांशु

d37a00f90a7e7047d20a90c9e8357e27

Himanshu Bamniya

संगमरमर की कसमें खाते है लोग!

वक्त आने पर रंग दिखाते है लोग!

मीठी-मीठी  बातों से 

बड़े-बड़े कर्ज़ अदा करते है,

और फिर कड़वे बोलकर 

मुकर जाते है लोग.......!

                                   #हिमांशु 💕

©Himanshu Bamniya
  #Dhund
d37a00f90a7e7047d20a90c9e8357e27

Himanshu Bamniya

बाल गर बिखरे हो,तो इन्हे संजोय रखना 

गर दीपक हो तों जलाए रखना।

बाहर जमाने में शिकायत है बहुत

 की इन बालों में गूंथे है हम,

तुम गर बाल फिर से खोलो तो 

ज़रा खिड़की लगाए रखना।

                 #हिमांशु💕

©Himanshu Bamniya
  #ChaltiHawaa
d37a00f90a7e7047d20a90c9e8357e27

Himanshu Bamniya

 #कवि
यू तो हर रोज कई लोग खुशियां मनाते है 
कुछ दुख सहते-सहते पसीज जाते है 
   कुछ रोते-रोते थक जाते है 
   कुछ हंसते-हंसते  खो जाते है.....
   कुछ गमों को पिरोय आशाओं की माला सजाते है 
   कुछ दिये जलाए सुखों की दिवाली मनाते है ,
   कुछ बेचैन होकर अफलातून बन जाते है
   और कुछ ठहरकर  स्थिरप्रज्ञ......
   और कुछ दुख में भी हंसते है, गाते है , मिलते है....
    इस दुख की यात्रा को साकार बनाते है,
    और कुछ सुखों में भी दुख बांटते है .....
    किंतु कुछ इन सब से परे...
     इन दोनों परिस्थितियों में-
    -अपनी कलम डायरी लेकर बैठ जाते है
      और इन्हे अंकित कर लेते है पंक्तियों में,
      और.......
   सुख में ठहरकर दुख की प्रतीक्षा करते है ,,
   और  दुख में सुख की !
                                      "हिमांशु"

©Himanshu Bamniya
  # एक कवि

# एक कवि #Life

d37a00f90a7e7047d20a90c9e8357e27

Himanshu Bamniya

d37a00f90a7e7047d20a90c9e8357e27

Himanshu Bamniya

#बिटिया..
"इटलाती वो तन-मन की आशा लिए
एक समझ सी एक नादानी लिए
करती हाफ़ी आंगन को,अपनी चंद्रकलाओ से
देख पिता का क्रोध-अबोध जाती छिप मां के आंचल से,
पुल्कित हो उठ भावों से जब बात निकलती खिलौनों की!
शर्माती वो इतराती  पिता के गर्व से ललकारती
थी अबोध अब तक .....इस जग जाहिर जग से
वक्त की फूहड़ से...इन जज़्बातों के ज़हर से,
पाती पल-पल निराशा अपने ही घर में
रहती है करुणा से तार , करके स्वयं पर क्रोध अपार
 नित लहलहाती है इस अकर्म में भी, नहीं ठिठकती है बिटिया!
हा इस असंतृप्त समाज का उत्थान है बिटिया......?"
                                                                    *हिमांशु🌝

©Himanshu Bamniya बिटिया
#Her

बिटिया #Her #Thoughts

d37a00f90a7e7047d20a90c9e8357e27

Himanshu Bamniya

#वक्त 

तर किया आंखों ने 
जुबां को क्या दोष दोगे,

दूर किया वक्त ने 
लफ़्ज़ों को क्या गुनाह दोगे,

वक्त की नज़ाकत को छोड़ो 
कभी-कभी वक्त की फ़िराक को समझो,

मोहब्बत और लफ़्ज़ ,पहले हो या आखरी 
ये वक्त के बाशिंदे वक्त नहीं गिना करते !
                                             #हिमांशु 💞

©Himanshu Bamniya #Time
d37a00f90a7e7047d20a90c9e8357e27

Himanshu Bamniya

सादिक हूं।
सादगी पसंद है 😊
 मगर दिखाए कोई तेवर,तो वक्त रहते ततैया उड़ा दूं
फिर भी, सादगी के आगे हर जज़्बाद समझ लू, 
आधुनिकता, हो या  स्वच्छंदता ,
हर रूख़  से सरोकार रकता हूं,
 कांजल ,बाली ,जुमका   सब तुम पर सोहे हे मगर ,,,,
 जिस दिन माथे पर बिंदी हो ..
 उस श्याम तुमसे अलग इत्तफाक रखता हु! 💞
                                                             " हिमांशु "

©Himanshu Bamniya सादगी
#international_womens_day
d37a00f90a7e7047d20a90c9e8357e27

Himanshu Bamniya

विरह# 
बंसी की तान आज फिर फूट पड़ी 
गली-गली राधा बिन मोन पड़ी ,
वृंदावन का नाच ,श्याम संग ना छोड़ो    
बिन मुरली की आस पनघट ना मोड़ो
प्रीये विरही कान्हा का ह्रदय यू ना तोड़ो
                             हिमांशू 💕

©Himanshu Bamniya विरह

#OneSeason

विरह #OneSeason

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile