Life #Hindi#Ab#vichar#Truth
"दुर्जनेषु च सर्पेषु वरं सर्पो न दुर्जनः।
सर्पो दंशति कालेन दुर्जनस्तु पदे-पदे ॥"
"दुष्ट और साँप, इन दोनों में साँप ही अच्छा है, न कि दुष्ट । साँप तो एक ही बार डसता है, किन्तु दुष्ट तो पग-पग पर डसता रहता है ।"
#विचार
ये तुम्हारी आंखे गगन सी लगती हैं।
इसमे टहलती ये काली पुतली,
चांदनी रात में चन्द्र ग्रहण सी लगती हैं।।
मन करता है कि देखता रहूं इसे।
पर पता नही क्यों,
ये मुझे सरिता भंवर की लगती हैं,
हृदय में चाहत तो है।
इसमें डूब कर इसी का होने की। #Trending#Eyes#प्रेम#ishq#मोहब्बत#इश्क#कविता#mohabbat
जिंदगी में पढ़ना सीखिए,
किताबें, आंखे और लोग।।
ishq विचार Life जिंदगी Trending Book Eyes people
Jitendra Mishra
बादल घनघोर आये,
अम्बर में छा गए।
कड़की बिजली जोर से,
खूब गरजे खूब बरसे,
राजा तो मस्ती में सोये,
रंक की नींद उड़ा गये।।
टुटा सा घर रंक का,
राजा का महल रहा। #Trending#कविता#गरीब#मौसम#बरसात#viral#अमीर