Nojoto: Largest Storytelling Platform
arpitmishra6165
  • 69Stories
  • 41Followers
  • 628Love
    0Views

Arpit Mishra

अर्ध सत्य

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
d5accc7de7bbe8c6dad4bf03aeafc9e6

Arpit Mishra

अटल,अविचल, दुर्गम राहें, करें सदा सत्कार तेरा !

रहबर सा व्यक्तित्व रहे जीवन में,कभी ना हो प्रतिकार तेरा !

पितमात भाई-बहनों अरु रिश्तों में,प्रेम रहे अपार तेरा !

तन मन वाणी विचारों से, परिशुद्ध रहे संसार तेरा !

मिले हमेशा सुख वैभव,भला करें करतार तेरा !

श्रद्धा,सुचिता,सन्मार्गौं से भरा रहे,भंडार तेरा !!

जन्मदिन की खूब-खूब शुभकामनाएं एवं शुभाशीष "अर्पित " बेटा


                                                  -  देवेंद्र मिश्रा ' दिवा ' 










।




.

©Arpit Mishra happy Birthday

happy Birthday #कविता

d5accc7de7bbe8c6dad4bf03aeafc9e6

Arpit Mishra

जब नाव जल में छोड दी 
तूफान में ही मोड़ दी 
दे दी चुनौती सिंधु को 
फिर धार क्या मंझधार क्या 

कह मृत्यु को वरदान ही 
मरना लिया जब ठान ही 
जब आ गये रणभूमि में 
फिर जीत क्या फिर हार क्या 

जब छोड़ दी सुख की कामना 
आरंभ कर दी साधना 
सघर्ष पथ पर बढ़ चले 
फिर फूल क्या अंगार क्या 

संसार का पी, पी गरल 
जब कर लिया मन को सरल 
भगवान शंकर हो गए 
फिर राख क्या श्रंगार क्या




.

©Arpit Mishra हरिवंश राय बच्चन

हरिवंश राय बच्चन #Poetry

d5accc7de7bbe8c6dad4bf03aeafc9e6

Arpit Mishra

चाँदनी छत पे चल रही होगी, 
अब अकेली टहल रही होगी।

फिर मेरा जिक्र आ गया होगा, 
वो बरफ़-सी पिघल रही होगी।

कल का सपना बहुत सुहाना था,
 ये उदासी न कल रही होगी।

सोचता हूँ कि बंद कमरे में, 
एक शमआ-सी जल रही होगी।

शहर की भीड़-भाड़ से बचकर, 
तू गली से निकल रही होगी।

आज बुनियाद थरथराती है, 
वो दुआ फूल-फल रही होगी।

तेरे गहनों-सी खनखनाती थी,
बाज़रे की फ़सल रही होगी।

जिन हवाओं ने तुझको दुलराया,
उनमें मेरी ग़ज़ल रही होगी।







.

©Arpit Mishra दुष्यंत कुमार

दुष्यंत कुमार #Shayari

d5accc7de7bbe8c6dad4bf03aeafc9e6

Arpit Mishra

शून्य हृदय में प्रेम-जलद-माला कब फिर घिर आवेगी?
वर्षा इन आँखों से होगी, कब हरियाली छावेगी?
लम्बी विश्व कथा में सुख की निद्रा-सी इन आँखों में-
सरस मधुर छवि शान्त तुम्हारी कब आकर बस जावेगी?










.

©Arpit Mishra jayshankar prasad

jayshankar prasad #Love

d5accc7de7bbe8c6dad4bf03aeafc9e6

Arpit Mishra

तुलसी नर का क्या बड़ा, समय बड़ा बलवान।

भीलां लूटी गोपियाँ, वही अर्जुन वही बाण॥










.

©Arpit Mishra तुलसी

तुलसी #Poetry

d5accc7de7bbe8c6dad4bf03aeafc9e6

Arpit Mishra

जाने क्या रिश्ता है,जाने क्या नाता है
जितना भी उँड़ेलता हूँ,भर भर फिर आता है
दिल में क्या झरना है?
मीठे पानी का सोता है
भीतर वह, ऊपर तुम
मुसकाता चाँद,ज्यों धरती पर रात-भर
मुझ पर त्यों,तुम्हारा ही खिलता वह चेहरा है!












.

©Arpit Mishra मुक्तिबोध

मुक्तिबोध #Poetry

d5accc7de7bbe8c6dad4bf03aeafc9e6

Arpit Mishra

कस्तूरी कुण्डली बसै मृग ढ़ूँढ़ै बन माहि।
ऐसे घटि घटि राम हैं दुनिया देखै नाँहि॥








.

©Arpit Mishra कबीर दास

कबीर दास #Poetry

d5accc7de7bbe8c6dad4bf03aeafc9e6

Arpit Mishra

राम को रूप निहारति जानकी , कंगन के नग की परछाही ।
याते सबे सुधि भूलि गइ , कर टेक रही पल तारति नाही।।













।

©Arpit Mishra
d5accc7de7bbe8c6dad4bf03aeafc9e6

Arpit Mishra

मैं उर की पीड़ा सह न सकूँ,
कुछ कहना चाहूँ, कह न सकूँ,
ज्वाला बनकर भी रह न सकूँ,
आँसू बनकर भी बह न सकूँ।
तू चाहे तो रोगी कह ले,
या मतवाला जोगी कह ले,
मैं तुझे याद करते-करते ,
अपना भी होश भुला बैठा।

तुझसे प्रीत लगा बैठा।
तुझसे प्रीत लगा बैठा।।









।

©Arpit Mishra #standout
d5accc7de7bbe8c6dad4bf03aeafc9e6

Arpit Mishra

कुछ कह लिया, कुछ सुन लिया
कुछ बोझ अपना बँट गया
अच्छा हुआ, तुम मिल गई
कुछ रास्ता ही कट गया
क्या राह में परिचय कहूँ,
राही हमारा नाम है,
चलना हमारा काम है।

             -  सुमन





.

©Arpit Mishra सुमन

सुमन #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile