Nojoto: Largest Storytelling Platform
rimpyankurleekha3700
  • 136Stories
  • 47Followers
  • 1.4KLove
    28.4KViews

Rimpy Ankur Leekha

  • Popular
  • Latest
  • Video
d5c1a1517fcae1d4e83cdae59e8770d3

Rimpy Ankur Leekha

White 

पहली गुरु माई बनी, जग में दी पहचान
उसकी शिक्षा से मिले, गीता और कुरान

शिक्षक से मिल जाय है, सागर जितना ज्ञान
सीख भरो लुटिया भले, या बन जा विद्वान

गुरुवर तुमने है दिया, ज्ञान मान भरपूर
कलम दौड़ती जा रही, जाना है अतिदूर

गुरु दिवस पर हूं करत, शत शत उन्हें प्रणाम
जीवन की हर राह पर, लिया हाथ को थाम

©Rimpy Ankur Leekha
  #teachers_day
d5c1a1517fcae1d4e83cdae59e8770d3

Rimpy Ankur Leekha

White 
पाक कदम नापाक थे, दिए हिंद ने थाम
विजय दिवस पर देश ने, जीता था संग्राम

रखी कारगिल पर नजर, छल से डाला घात
हिंदी सेना शेर है, दिखलाई औकात

वीर शहीदों ने दिया, माटी को बलिदान
माटी खातिर कर दिया, अपना सब कुर्बान

जान युद्ध में वार कर, दिया देश को चैन
विजय दिवस पर याद में, भीग गए हैं नैन

✍️ रिम्पी अंकुर लीखा

©Rimpy Ankur Leekha
  #kargil_vijay_diwas
d5c1a1517fcae1d4e83cdae59e8770d3

Rimpy Ankur Leekha

बदल सके पैसा महज, रहन, सहन, तस्वीर
खरबों में न बदल सके, ज्ञान, समझ, तकदीर

©Rimpy Ankur Leekha
  #Reindeer
d5c1a1517fcae1d4e83cdae59e8770d3

Rimpy Ankur Leekha

जीवन में होता नहीं, पूरा हर अरमान
एक साथ मिलते नहीं, अश्रु और मुस्कान
अश्रु और मुस्कान, साथ जब मिलकर आएं
जी लो जी भर भाव, लौट वो पल न जाएं
हाथ जोड़ फिर कहो, शुक्रिया तेरा भगवन 
हीरे से पल मिले, सुखद है मेरा जीवन
✍️ रिम्पी अंकुर लीखा

©Rimpy Ankur Leekha
  #Happiness
d5c1a1517fcae1d4e83cdae59e8770d3

Rimpy Ankur Leekha

किसी वेदों पुराणों में, समा सकती नही है मां
 प्रणेता सृष्टि का है जो, उसे रचने वाली है मां

शरद में धूप सी है वो, लगे गर्मी में शीतल छां
अमीरी हो कि लाचारी, सदा शादाब सी है मां

©Rimpy Ankur Leekha #mother❤️

mother❤️ #शायरी

d5c1a1517fcae1d4e83cdae59e8770d3

Rimpy Ankur Leekha


काश! मैं पानी हो जाऊ

हर रंग में रंग जाऊं
हर सांचे में ढल जाऊं
खुदा मुझ पर ये रहमत बरपाए
काश मैं पानी हो जाउं
कभी बारिश बन 
खुशियों की बोछर लाऊं
कभी नहर बन 
दूर पहाड़ों में जाऊ
कभी बन जाऊं झरना
और प्रकृति की सुंदरता बढ़ाउं
सब कुछ मैं खुद में समाती चली जाऊं
काश मै पानी हो जाऊं
चाहूं में खुशियों भारी
आंखों में रहना
दुख का समुंदर बन
मुझको ना बहना
हरा, लाल , नीला सुनहरा हो
मेरा रंग कभी मैला न हो
बादलों से मिलकर सतरंगी हो जाऊं
काश मैं पानी हो जाऊं
🖋️ रिम्पी लीखा

©Rimpy Ankur Leekha
  #सतरंगी
d5c1a1517fcae1d4e83cdae59e8770d3

Rimpy Ankur Leekha

भूलकर अपने सपने सुहाने सभी
खुद को तजकर खिले जैसे खिलती जमीं
खिलखिलाहट से इनकी जवां हम हैं
बेटों से बेटियां ये ....

बेटों से भी बड़ा इनका अभिमान है 
दो दो घर का इन्हीं से तो सम्मान है
मिलते इनको विरासत में संयम हैं
बेटों से बेटियां ये...

सेवा करती हैं ये, दुख को हरती हैं ये
काटों में भी कुसुम सा महकती हैं ये
गहरे हर जख्म का होती मरहम हैं
बेटों से बेटियां ये...

पूरी करती हैं घर की वो सारी कमी
लक्ष्मी (बेटियों) से ही फलती है घर की ज़मीं
इनके कदमों में खुशियों के संगम हैं
बेटों से बेटियां ये ...

©Rimpy Ankur Leekha
  #बेटियां
d5c1a1517fcae1d4e83cdae59e8770d3

Rimpy Ankur Leekha

भूलकर अपने सपने सुहाने सभी
खुद को तजकर खिले जैसे खिलती जमीं
खिलखिलाहट से इनकी जवां हम हैं
बेटों से बेटियां ये ....

बेटों से भी बड़ा इनका अभिमान है 
दो दो घर का इन्हीं से तो सम्मान है
मिलते इनको विरासत में संयम हैं
बेटों से बेटियां ये...

सेवा करती हैं ये, दुख को हरती हैं ये
काटों में भी कुसुम सा महकती हैं ये
गहरे हर जख्म का होती मरहम हैं
बेटों से बेटियां ये...

पूरी करती हैं घर की वो सारी कमी
लक्ष्मी (बेटियों) से ही फलती है घर की ज़मीं
इनके कदमों में खुशियों के

©Rimpy Ankur Leekha
  #Betiyan
d5c1a1517fcae1d4e83cdae59e8770d3

Rimpy Ankur Leekha

केशव, श्यामा या लला, इनके कितने नाम
जपता जो दिन रैन है, बनते बिगड़े काम

काला नीला रंग है, मोर पंख सिर साज
बंसी वाले मोहना, दिल पर करते राज

महादेव ये देव हैं,  केशव के अवतार
द्वापरयुग में जन्म है , जग के पालनहार

नटखट कान्हा मन हरे, बेशक माखन चोर
एक झलक जो देख ले, होए भाव विभोर

राधा रानी प्रेमिका, रुक्मणि जीवन सार
मीरा जोगन हो गई,  भूली घर संसार

जगन्नाथ, श्री नाथ हैं, कृष्ण, द्वारकाधीश
सारी दुनिया का झुके, इनके सम्मुख शीश

©Rimpy Ankur Leekha
  #janmashtami
d5c1a1517fcae1d4e83cdae59e8770d3

Rimpy Ankur Leekha


पहुंच कर चांद पर हमने
नया इतिहास रचाया है
हमारे देश का झंडा
फलक पर जा सजाया है

दिखाया है ये दुनिया को
हार से ना डरे थे हम
नई उम्मीदों से हमने
नया विश्वास जिताया है

©Rimpy Ankur Leekha
  #chandrayaan3 #proud
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile