Nojoto: Largest Storytelling Platform
monikgupta7526
  • 37Stories
  • 61Followers
  • 200Love
    83Views

Monik Gupta

  • Popular
  • Latest
  • Video
d60b0769c5460eaad07a927a0211ea3e

Monik Gupta

#farmer 

#myvoice
d60b0769c5460eaad07a927a0211ea3e

Monik Gupta

कभी न सोचा था भारत की गलियों में 
जिस्मों को बेचा जाएगा 
घर-घर घर बैठे होंगे दानव
3 साल की बच्ची तक को ना बख्शा जाएगा 

....और तू बस बैठा कट्टर होकर 
जय श्रीराम के नारे गाएगा 

शबरी के झूठे बेरों की
श्रद्धा को बुलाया जाएगा 
गोरी चमड़ी और दिखावे में 
सीता को रुलाया जाएगा

....और तू बस बैठा कट्टर होकर 
जय श्रीराम के नारे गाएगा 

नन्हे नन्हे बच्चों के हाथों में 
खाली कटोरा आयेगा 
शिक्षा को गुरुकुल से चोरी कर 
धंधे पर नचाया जाएगा ।

....और तू बस बैठा कट्टर होकर 
जय श्रीराम के नारे गाएगा

d60b0769c5460eaad07a927a0211ea3e

Monik Gupta

इक पत्थर की प्रतिमा के पीछे 
जंग छिड़ी जो दशकों से 
इक कोने में राम रो रहे
अल्लाह की चादर भीगी अश्कों से 

जग में तेरे कभी ना आता
अगर जानता 
मेरे मूल्यों का यह निष्कर्ष 
निकल कर आएगा 

नाम राम पर मेरे, एक इंसां को इंसां 
से लड़ाया जाएगा 
और तू बस बैठा कट्टर होकर 
जय श्रीराम के नारे गाएगा 

मर्यादा आदर का पाठ 
जो मैंने सिखाना चाहा था 

जीती हुई लंका को मैंने 
सुसज्जित विभीषण को संभलाया था
राजपाट वो आर्यवृत का 
एक पल में छोड़ कर आया था 

उन सब के बदले अब 
आज एक भव्य मंदिर आएगा 
जिसकी नीवों को मेरे बच्चों की 
लाशों पर बिछाया जाएगा

d60b0769c5460eaad07a927a0211ea3e

Monik Gupta

साहब!! पैसे दे दो कहो तो कर दूँ कोई काज
चार पहर बीत गए पर गले से गया न थोड़ा नाज।

कल माँ लायी तो मजूरी से पैसे, पर बापू नशे बिन रह न सके
ऐसे तो न देती माँ पर छुटकी का डर वो सह न सके।

पोंछा यहाँ लगा दूँ या तुमको चाय बन दूँ मैं
कहो तो पाँव दबा दूँ या फिर जूतों को चमका दूँ मैं।

साहब! वो जो अंदर बैठा माँ कहती हैं, है दोस्त मेरा
मिला नहीं मैं उससे पर माँ कहती है, वो सदा ही मेरे साथ चला।

आप डरो मत!! जब मिलूंगा कह दूंगा, उसका एक दूध का लोटा मैंने पिया
वो नाराज न होगा, माँ कहती है दिल का है वो बहुत बड़ा।

पर साहब…. कुछ खाने  दे दो, घर बहना राह बाट रही
सहमी चुप सी बैठी होगी बस भाई से उसको आस रही।

अगर उदर अगन न मिट पाएगी तो आज रात भयावह आएगी
भूखे शूलों की शय्या पर तो आज काम कहानी भी ना आएगी।

साहब!! इस भीषण दहक में अब और बड़ा न जाएगा
अभी देर हुई तो फिर शायद अगला सूर्योदय न आएगा।

d60b0769c5460eaad07a927a0211ea3e

Monik Gupta

जब तय है कि दिन आखिरी होगा 
हर कय का अंजाम माटी ही होगा 

तो जब जिंदा ये माटी.. पसीने की बू क्यों है? 
माटी की महक से गुलशन ये जहां कब होगा?

मेरे महल के कंगूरो का सर बहुत ऊंचा है 
उन सरों से शिकन के रुखसत का पल कब होगा?

सिमेट लिया शानो शौकत को बाहों में कस कर
कि जब ये सिमिटेगी मुझे,मेरी नम आंखों तक पहुंचने कोई नहीं होगा।

d60b0769c5460eaad07a927a0211ea3e

Monik Gupta

शानो-शौकत तमगे-ओहदे का इतना दाम 
हुआ है क्या ?
बंदी किसका कौन हुआ ? कुछ नाम 
हुआ है क्या ?

हरा-केसरी लहू बह रहा कट्टर वार
हुआ है क्या ?
सौदागर जो मजहब के थे कोई गिरफ्तार
हुआ है क्या ?

उनके अच्छे-सच्चे वादों पर इल्ज़ामात
हुआ है क्या ?
संसद वाले रास्तों पर जेलों से निर्यात
हुआ है क्या ?

देख तो इस भगती दुनिया का अंजाम
हुआ है क्या ?
पल दो पल का इतना नाजुक कभी इंसां
हुआ है क्या ?

मर्ज हैं सबके अपने अपने कुछ इलाज़
हुआ है क्या ?
गम के गुल्लक सबके अपने कुछ इज़हार
हुआ है क्या ?

चंद चमेली के फूलों का वो हार 
हुआ है क्या ?
या संकोचों के पन्नों में दबकर बस इंतज़ार 
हुआ है क्या ?

जीते सकल ये जीवन अपना जैसे इंसान अमर 
हुआ है क्या ?
हर पल जीना अपनों की कीमत का ज्ञान 
हुआ है क्या ?

अस्तित्व पे खुद के मन में तेरे सवाल
हुआ है क्या ?
तिनके से तू कितना भंगुर कुछ अहसास
हुआ है क्या ?

d60b0769c5460eaad07a927a0211ea3e

Monik Gupta

रुक जा, देख सूरज भी ढ़ल गया है
टूट जा, आँगन में अंधेरा बिखर गया है

राहें सूनी भी है, धुंधली सी अंधेरों में
क्यूं लड़ रहा, देख कारवाँ भी थक गया है

................

हारने को जंग नहीं की थी मैंने
चलने से पहले शर्तें सुनी थी मैंने

आसान होता तो राहें सूनी होती ही नहीं
अंधेरों से डरकर मंजिल धुंधिल होती नहीं

जब लड़ते हो खुद से तो कारवां कहाँ चाहिए
शिकस्त भी खुद से, जशन अकेले चाहिए

पहिया समय का सूरज के ढ़लने पे भी खिसकता है
नदी के बहावों सा धरातल पर लिपट के बहना होता है

नदी नहीं मांगती शय्या समतल धरातल की
पत्थरों से लड़कर निरंतर बहावों में खोना होता है

टूट जाने की उम्मीद से नहीं बनते हैं आँगन 
वो तो उम्मीदों भरा बचपन का बिछौना होता है।

d60b0769c5460eaad07a927a0211ea3e

Monik Gupta

Gt-4 से KGP का सफर 
चंद शब्दों में पिरोया जाए यदि

प्रभु यहां ना आना पड़े से लेकर
GT-1 के हर चप्पे में जैसे जी ली हो सदी


तेरे टेरेस की कुछ आखिरी महफ़िल
या तेरे भगवान को रोज शाम दी गाली

धायं-धायं counter-skrike के headshots
या Blue dragon की मौत की सवारी


मरीन ड्राइव पे ट्रिपलिंग, पुलिस चच्चा के डंडे
या मारी उत्तरकाशी के टॉप पर तीनों ने पुश-अप

न आएगी ये सारी यादें, एक कविता में छनकर
दुआ है जन्मदिन की बस, रहे तू खुश अब!!

d60b0769c5460eaad07a927a0211ea3e

Monik Gupta

#rain
d60b0769c5460eaad07a927a0211ea3e

Monik Gupta

#rain
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile