Nojoto: Largest Storytelling Platform
vaibhavchaudhary8995
  • 62Stories
  • 88Followers
  • 304Love
    85Views

Vaibhav Chaudhary

  • Popular
  • Latest
  • Video
d79639226dbccb367c4cdf316e39d215

Vaibhav Chaudhary

काश कोई ऐसा हो जो गले लगा के बोले विभू रोया न कर मुझे भी रोना आ जाता है ऐसे तुम्हे देख कर।।

©Vaibhav Chaudhary #Light
d79639226dbccb367c4cdf316e39d215

Vaibhav Chaudhary

समय और स्थान ( भाग 1)
समय और स्थान की बात है
नीति सब के साथ है,
होता वही पर्वत का छोटा भाग
जिसका नीति करती विभाग,
एक को बोलते पत्थर
और एक कहलाता पूजा का आधार,
कोई आता तो एक को कुचल जाता 
पर वही दूसरे पर फूल चढ़ता,
एक पर थूक जाता
और दूसरे पर दूध चढ़ता
एक ही चीज़ होती है
रास्ते पे और मन्दिर में
फिर भी एक पैर के तले
तो दूसरे के सामनेे शीश झुके।। #Morning
d79639226dbccb367c4cdf316e39d215

Vaibhav Chaudhary

12 बजे तू नींद से उठता,
उठते ही फिर अपना फ़ोन देखता।
नित दिन अब तू न कभी नहाता,
अगर कोई बोले तो तू आंखे दिखता।
कैसी ये तेरी रीत,
जो समझे गलत को ही विनीत।
रास्ते का एक काटा,
पैर का दिल चीर जाता।
जब लहू लगा बहने,
तो फिर तू अपना फ़ोन टटोले।
ले कर उस की एक फोटो दोस्त,
कर देता तू तुरंत उस को पोस्ट।
ऐसे ही इस फ़ोन के सहारे,
तूने अपने जीवन जुजारे।
असल दुनिया से तू रहा मौन,
जैसे तरी जान हो ये फ़ोन।
अपने साथी को भी न जाना,
गाजर मूली सा उन को उही बख़ना।
फिर एक दिन हुए अंतिम विदाई ,
पर ये क्या तेरे फ़ोन को नीति क्यो न ले जा पाई। #Dreams
d79639226dbccb367c4cdf316e39d215

Vaibhav Chaudhary

अभी तो उठा हूँ सपनो की दुनिया से,
हक़ीकत से हुए है रूबरू अभी।
तमाम सच जानना है ज़िन्दगी से,
कुछ सवालों पर है बेबसी अभी।
सजना था अपने हाथों ही जनाजा,
कि फिर याद आ गई जिंदगी तभी।
सोचा लौज जाऊँ पीछे जिंदगी में,
पर सामने थी मौत की पेशगी अभी।
दो पल रुकना था किनारों पर मैं साकी,
पर क्या करता गहराई थी नापनी अभी।
दिल टूटा तो याद आई वो अंधेरी रात,
फिर दिले आवाज आई है रौशनी अभी।
संभाला था लाख कोशिशों से खुद को,
यारों ने कहा बाकी है आवारगी अभी।
दिल ने तो कहा कि लगा लू मौत को गले,
पर फिर याद आया कि माँ इन्तिज़ार कर रही होगी अभी। #Morning
d79639226dbccb367c4cdf316e39d215

Vaibhav Chaudhary

‘एक छोटी सी किरण’
एक छोटी सी किरण हूँ,
सोते हुए मानव को सपनों की दुनिया से जगाना है मुझे
निशंदेह दुनिया का हर अँधेरे से लड़ना है मुझे
दुनिया को अपने प्रकाश से रौशन करना है मुझे 

एक छोटी सी किरण हूँ,
कोशो दुरी का सफ़र तैय कर के आना है मुझे,
खुद जलना पर दुनिया को प्रकाशित करना है मुझे,
सोते मानव को कर्म के लिए जगाना है मुझे,

एक छोटी सी किरण हूँ,
एक नई सोच और उर्जा से भर देना है मुझे,
आज के अँधेरे से कल के उजाले तक ले जाना है मुझे,
रोज यही कम करना फिर भी न धाकना है मुझे,

एक छोटी सी किरण हूँ,
अंधेरे की अशंख्या शेना से लड़ना पर नही हारना है मुझे,
धीरे धीरे कर के अपना तेज़ और बढ़ाना है मुझे,
अन्धकार न दिखे ऊजाले को उस प्रखर तक पहुंचना है मुझे,
‘एक छोटी सी किरण’
एक छोटी सी किरण हूँ,
सोते हुए मानव को सपनों की दुनिया से जगाना है मुझे
निशंदेह दुनिया का हर अँधेरे से लड़ना है मुझे
दुनिया को अपने प्रकाश से रौशन करना है मुझे 

एक छोटी सी किरण हूँ,
कोशो दुरी का सफ़र तैय कर के आना है मुझे,
खुद जलना पर दुनिया को प्रकाशित करना है मुझे,
सोते मानव को कर्म के लिए जगाना है मुझे,

एक छोटी सी किरण हूँ,
एक नई सोच और उर्जा से भर देना है मुझे,
आज के अँधेरे से कल के उजाले तक ले जाना है मुझे,
रोज यही कम करना फिर भी न धाकना है मुझे,
एक छोटी सी किरण हूँ,
एक छोटी सी किरण हूँ,
एक छोटी सी किरण हूँ| #Love
d79639226dbccb367c4cdf316e39d215

Vaibhav Chaudhary

दिल जले तो जलने दो क्या फर्क पढ़ता है 
अरे, दिल जले तो जलने दो क्या फर्क पढ़ता है 
अगर ये शराब पीने से मौत आती है तो आने दो क्या फर्क पढ़ता है #sunlight
d79639226dbccb367c4cdf316e39d215

Vaibhav Chaudhary

आए थे ज़िन्दगी में तूफान की तरह 
दिल में रेह गए महेमान की तरह 
जब जाना आप ने हमारी ज़िन्दगी बन गए हो तुम तो
आँखे चुरा के चल दिए अनजान की तरह #footprints
d79639226dbccb367c4cdf316e39d215

Vaibhav Chaudhary

न रात  का अंधेरा है,
न सुबह की लालिमा  है,
बस एक लंबा अंधकारी पथ 
जिस पे मुझ को ऐसे ही गिरते परते जाना है, 

न धरती की कोमल मट्टी है,
न कुँए का शीतल जल है,
बस एक लम्बी पथरिली डगर 
जिस पे मुझ को ऐसे ही नंगे पाव चलते जाना है,

न कोई साहिल है,
न कोई मंज़िल है,
बस एक लंबा रास्ता 
जिस पे मुझ को ऐसे ही इरते-फिरते जाना है,

न जाने की कोई राह है,
न आने की कोई डगर है,
बस एक गोल चौराहा 
जिस पे मुझ को ऐसे ही बैठे विचार किये जाना है,

न नींद सा  कोई मेह्बूब है,
न जगने सा कोई रक़ीब है,
बस एक लम्बी काली रात 
जिस को मुझ को ऐसे ही करवटे ले कर गुजरे जाना है,

न जीने की कोई ख़ुशी है,
न मरने का कोई गम है,
बस एक लम्बी सी उम्र 
जिस पे मुझ को ऐसे ही तिल-तिल कर मरते जाना है| #feather
d79639226dbccb367c4cdf316e39d215

Vaibhav Chaudhary

d79639226dbccb367c4cdf316e39d215

Vaibhav Chaudhary

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile