Nojoto: Largest Storytelling Platform
isingh2859486791228
  • 6Stories
  • 2Followers
  • 35Love
    0Views

I. Singh

  • Popular
  • Latest
  • Video
d8c91166bd466476742300f76d0a4581

I. Singh

मैं जब रोऊँ
मैं जब घबराऊँ
तब तुम मुझे गले लगा लेना,
कभी मेरे क़दम जो लड़खड़ाए
 कभी टूट के मैं बिखर जाऊ
तब तुम मुझे संभाल लेना,
राह में जब खुद को अकेला पाऊँ
या अपनी मंज़िल मैं भटक जाऊ
तब तुम मुझे थाम लेना,
जब हार जाऊँ मैं हालातों से
डर जाऊँ मैं सबकी बातों से
तब तुम मुझे समझा लेना,
खो जाऊँ मैं कही
या चुप हो जाऊँ मैं कभी
तब तुम मुझे पुकार लेना,
जब भी ख़ुद को अकेला पाऊँ
या अंधेरे में कही खोने लग जाऊँ
तब तुम रौशनी बन मेरे साथ चल देना,
तेरा साथ जो मैं ना दे पाऊँ
दूर अग़र हो जाऊँ तुमसे
तब तुम मेरे पास चले आना।
जिंदगी की हर मोड़ पर
जब भी पुकारू तुम्हें
तब तुम मेरे दौड़े चले आना।

Indu

d8c91166bd466476742300f76d0a4581

I. Singh

आज ख़ुद से एक फ़रियाद करती हूँ,
हर गलती, हर गुनाह के लिए ख़ुद को माफ़ करती हूँ,
अभी तो बहुत बाकि है ज़िन्दगी
जो बीत गया उसे क्यों याद करना,
आज से फिऱ नई ज़िंदगी की शुरुआत करती हूँ।


- Indu
d8c91166bd466476742300f76d0a4581

I. Singh

"LIGHTNING OF LAMP"

Lightning of deep (lamp) means
A light of positivity
A light of hope
A light of smile
A light of brightness
A light of believe
A light of proud
A light of win
A light of encouragement.
Lightning of deep is a symbol,
A symbol of:
The victory of goodness over evil,
A symbol of Truth
A symbol of knowledge
A symbol of Understanding.
Why you underestimate it? 
It is a power:
A power to fight with darkness
A power of energy
A power of light
A power of kickoff the negativity.
A power of togetherness.
Lightning of Lamp give us Spirit.

This is the value of lightning the lamp
This is the importance of deep.
The lightning of deep is the symbol of
Our culture and tradition.
- Indu lightning of Lamp

lightning of Lamp

d8c91166bd466476742300f76d0a4581

I. Singh

इस तूफ़ान से मत डरना, ऐ दोस्तों,
रखना थोड़ी हिम्मत, थोड़ा हौसला 
ये वक़्त है थोड़े सयंम का
थोड़ी समझदारी थोड़ी जिम्मेदारी का,
ये वक़्त नही है टूटने का
है जरुरत उम्मीद की और हौसले का,
माना थोड़ा अंधेरा सा छाया है
पर हर अन्धेरे के बाद नया सूरज भी तो आया है,
इंतजार है उसी नए सवेरे का
बस हमें इस अंधेरे में विश्वास का दीप जलाना है,
हालात जो हो मिल कर इससे बाहर आना है।

- Indu हौसला

हौसला

d8c91166bd466476742300f76d0a4581

I. Singh

वक़्त बदलेंगे, हालात बदलेंगें 
थोड़ा इंतजार तो कीजिये,
जीत लेंगे हर जंग हम
 खुद पर इतना ऐतबार तो कीजिये,
ज़िंदगी एक संघर्ष है 
लड़ने को खुद को तैयार तो कीजिये,
माना अभी हर तरफ खौफ़ का मंजर है
मिट जाएगा ये ख़ौफ़ भी 
इंसानियत की मिसाल तो दीजिये।

ये बुरी अवधि भी बीत जाएगी जल्द ही
पहले सब्र का इन्तहा तो दीजिये,
कहतें हैं दुआओं में बहुत असर होता है
एक बार दिल से दुआ तो कीजिये,
जीता तो हर कोई है ख़ुद के लिए
एक बार गैरों के जीने का इंतज़ाम तो कीजिये।
फैला हर तरह है डर और दर्द का मौहाल
छ्ट जाएगा पर ये अंधेरा भी
एक बार उम्मीद का दिया रौशन तो कीजिये।

    Indu उम्मीद का दिया

उम्मीद का दिया

d8c91166bd466476742300f76d0a4581

I. Singh

बड़ी फुर्सत में आज हम बैठे हैं
सोचा ख़ुद की आज हम बात करे।
पसंद हमारी क्या है
जरा हम भी तो याद करे,
आज अपने मुस्कुराने की
वज़ह की हम तलाश करे,
दोस्ती यारी बहुत निभाई
आज अपने सपनों की बात करे।

बड़ी फुर्सत में आज हम बैठे हैं
सोचा ख़ुद की आज हम बात करे।
पुराने पन्नों को पलट पलट
सोचा अपनी कविताओं को याद करें,
खो गया है कही बचपना
आज उस मासूमियत को आबाद करे,
शौक हमारे भी तो होंगे कई
आज उन शौकों का आगाज़ करे।

बड़ी फुर्सत में आज हम बैठे हैं
सोचा ख़ुद की आज हम बात करे।

    - Indu # बड़ी फुर्सत में आज हम बैठे हैं

# बड़ी फुर्सत में आज हम बैठे हैं


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile