Namashkaar, aadab, satshriakaal!! Karb-e-ehsaas is back with another Writing Contest named "Alfaaz-e-Tehreer". This is a theme based writing contest in which we will give you a theme and you have to portray your emotions within 50 words.
Follow the simple rules below:
1. Follow our page @karbeehsaas2
2. Tag 3 writers.
3. Write-up should not exceed 50 words. Maximum 60 but not more than that.
4. There is no language barrier. It can be in English or Hindi.
5. One entry per account.
Your writ #Life_experience
Karb e Ehsaas
You left in peace, left me in pieces.
Prakriti Gauri
Karb e Ehsaas
तूने मेरे दिल को तोड़ा ये सोच कर क्यों आंसू बहाओं,
क्यों तुमको मै अंदर से बेवफा बुलाऊ,
ये फैसला भी मैंने ही लिया था,
दिल तेरे नाम मैंने ही किया था,
अब जब तुम तोड़ ही दिया तो गम क्या है,
अपना मैंने दिल खुद ही तुम्हारे हाथ में दिया था।।
Aman
Karb e Ehsaas
तुझसे कोई शिकवा न है,
तुझसे कोई गिला नही।
तुझे मुझसे इश्क़ हुआ नहीं,
मैंने तेरे सिवा किया नही।।
गौरव निर्मल
Karb e Ehsaas
जो हांसिल ही ना हो सके उसका फिक्र क्यों,
जो ना मेरा है ना होगा ,उसका हर बात में जिक्र क्यों।
Sanor Wording
Karb e Ehsaas
Mann kehnda thoda khyal rakhi,
Par dil nu hi koi sabar nahi,
Mainu ishq tere naal sabnu pata,
Bas tainu hi koi khabar nahi,,
Amit dv
Karb e Ehsaas
आज फिर वो दिन आया हैं हमारी पहली मुलाक़ात का ,
आज फिर मैं तड़पीं हूँ तुम्हारी याद मैं ,
आज फिर मैंने तुम्हारी शिकायत की रोते हुए अपने सिरहाने से ,
और आज फिरसे मैं रोते हुए सो गई तुम्हारी याद मैं !
Madhoshi(RK)😘
I’d - kuchh_alfaaz07
Karb e Ehsaas
शायद मेरे अश्कों को भी गवारा ना था उसे बेवफ़ा मानना
तभी तो सिर्फ बेवफ़ा लिखते ही उसने उसे भी मिटा दिया।
- निशांत द्विवेदी
@the_infinite_flame_ink
Karb e Ehsaas
सूफी ने सूफी को छुआ ,तो सूफी का मन शांत हुआ।
ना जाने ये कैसा रोग है जो सूफी हर तरफ फैला रहा है।
Yogesh Sharma