Nojoto: Largest Storytelling Platform
pankajbarthwal8920
  • 23Stories
  • 20Followers
  • 237Love
    88.4KViews

पंकज बड़थ्वाल

  • Popular
  • Latest
  • Video
e1f26b71ed2feaeeceaa82d96a9fa369

पंकज बड़थ्वाल

सिरहाने भी वही होंगे, ठिकाने भी वही होंगे
बदलते दौर में अपने जमाने भी वही होंगे
पन्नो की तो फितरत है जनाब पलट जाना
जो मशहूर हैं आज, कल पुराने भी वही होंगे..!

©पंकज बड़थ्वाल #celebration
e1f26b71ed2feaeeceaa82d96a9fa369

पंकज बड़थ्वाल

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।

हृदय-मन्दिरे प्रेम-ज्योति-र्विराजताम्,
मनोऽरविन्दं विन्दतु विमलं सुन्दरताम् ।
सुचिन्तनं चिरन्तनं हरतु विषाद-विमर्षम् ।
शुभं भवतु नववर्षम्॥🙏💐

©पंकज बड़थ्वाल #celebration
e1f26b71ed2feaeeceaa82d96a9fa369

पंकज बड़थ्वाल

कोई सीख दे गया तो कोई सबक देकर गया
ये जाता हुआ साल मुझे अनुभव देकर गया..।

©पंकज बड़थ्वाल
e1f26b71ed2feaeeceaa82d96a9fa369

पंकज बड़थ्वाल

शायर बनना बहुत ही आसान होता है
 बस
एक अधूरी मोहब्बत का 
पूरा कोर्स करना पड़ता है

©पंकज बड़थ्वाल #WinterEve
e1f26b71ed2feaeeceaa82d96a9fa369

पंकज बड़थ्वाल

ये कागजी फूल  जैसे चेहरे मजाक उड़ाते हैं आदमी का
इन्हे कोई काश ये बता दे मकाम ऊंचा है सादगी  का

©पंकज बड़थ्वाल #friends
e1f26b71ed2feaeeceaa82d96a9fa369

पंकज बड़थ्वाल

अच्छे के साथ अच्छे बने 
पर बुरे के साथ बुरे नही 
क्योंकि
हीरे से हीरा तो तराशा जा सकता है
 लेकिन
कीचड़ से कीचड़ साफ नही किया जा सकता..

©Pankaj Barthwal #mountain
e1f26b71ed2feaeeceaa82d96a9fa369

पंकज बड़थ्वाल

Deleat जितना तेजी से होता है, 
उतनी तेज Download नही होता,
क्योंकि समय सर्जन में लगता है
विसर्जन में नही
चाहे वो Application हो
या रिश्ते..

©Pankaj Barthwal #bornfire
e1f26b71ed2feaeeceaa82d96a9fa369

पंकज बड़थ्वाल

कुछ रास्ता लिख देगा कुछ में लिख दूंगा 
तुम लिखते जाओ मुश्किल में मंजिल लिख दूंगा

©Pankaj Barthwal #christmas
e1f26b71ed2feaeeceaa82d96a9fa369

पंकज बड़थ्वाल

अभी शहरावों में रात बाकी है
तेरे मेरे दरमिया कुछ बात बाकी है
तपती धूप में मुरझा गए है कुछ फूल
जरा सब्र करो अभी बरसात बाकी है
बिखर गया हूं में जमाने का ढंग देखकर
 सिमेटूंगा खुद को जरूर अभी तो सांस बाकी है
मुझे पता है तुम अपनी बातों पे अडकर रहोगे
में दिल को बहला देता हूं की कुछ आस बाकी है
बंद मुट्ठी में कहां रेत रुकती है
गर रुक सी गई तो समझलेना कि साथ बाकी है

स्वरचित

©Pankaj Barthwal #mountain
e1f26b71ed2feaeeceaa82d96a9fa369

पंकज बड़थ्वाल

किरदार जो भी हो ,
कहानी हसीन होनी चाहिए।

©Pankaj Barthwal #WinterEve
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile