Nojoto: Largest Storytelling Platform
nazifamankhan5790
  • 14Stories
  • 22Followers
  • 154Love
    947Views

nazifaman khan

  • Popular
  • Latest
  • Video
e22d9858b1192ad29084c9b6b1c02a67

nazifaman khan

नज़रो में चढ़ना और  नज़रो  में गिर जाना, नज़रो में ऊपर उठ जाना।
ये आपकी जरुरत पर निर्भर करता है
अगर आपकी जरुरत है तो लोगों की नज़रो में आपकी  बहुत अहमियत है
जरुरत नही है तो आप एक पत्थर के समान हो

©nazifaman khan
  #galiyaan
e22d9858b1192ad29084c9b6b1c02a67

nazifaman khan

लोग बहुत मतलबी है
जब आपकी  जरुरत होती है
तब राजा की तरह पूजते है
जब जरुरत ख़त्म
भिखारी की भगाते है

©nazifaman khan
  #galiyaan
e22d9858b1192ad29084c9b6b1c02a67

nazifaman khan

जो तुम्हारे बुरे वक्त में कभी भी काम  आये थे उनको हमेशा  याद रखो  चाहे  वो बुरे ही क्यों ना हो या बन जाए
उनके हमेशा काम आइये
क्योंकि आप चन्दन हो चन्दन के ऊपर चाहे कितने भी सांप लिपट जाए  चन्दन कभी भी जहरीला नही होता है

©nazifaman khan
  #Bura
e22d9858b1192ad29084c9b6b1c02a67

nazifaman khan

उन से दूर रहो जो सबके दोस्त होते है क्योंकि जो सबके दोस्त होते है वो तुम्हारे दोस्त कभी नही हो सकते और जो तुम्हारे दोस्त है वो किसी और के दोस्त नही हो सकते है इसलिए ऐसे दोस्त को हमेशा संभाल कर रखो

©nazifaman khan
  #Dosti
e22d9858b1192ad29084c9b6b1c02a67

nazifaman khan

चेक  जरूर कीजियेगा

©nazifaman khan
e22d9858b1192ad29084c9b6b1c02a67

nazifaman khan

बात  तो सही है

©nazifaman khan
e22d9858b1192ad29084c9b6b1c02a67

nazifaman khan

कर्मों का हिसाब

©nazifaman khan
e22d9858b1192ad29084c9b6b1c02a67

nazifaman khan

अब तो वो गुलाब भी  मुरझा गया
जो मैंने तुम्हारे लिए ख़रीदा था
पर प्यार तो मैंने किया था तुम ने नही 
तुम क्या  जानो उस गुलाब की कीमत
उसकों तो आज भी हमने किताबों में संभाल रखा है
बस  तुम्हारे इंतिजार में उसकों आंखों से लगा रखा है

©nazifaman khan
  #UskeSaath अब तो वो गुलाब भी मुरझा गया

#UskeSaath अब तो वो गुलाब भी मुरझा गया #लव

e22d9858b1192ad29084c9b6b1c02a67

nazifaman khan

मणिपुर की आत्मकथा 
मैं मणिपुर हूँ
आज मैं जल रहा हूँ
फस गया हूँ इंसानों की भीड़ में जो शायद जानवर बन गये है मैं गंदी राजनीति की भेट चढ़ रहा हूँ
पल पल मैं आह भर रहा हूँ
मेरी कोई सुनने वाला नही है मैं  अपना दर्द किससे कहुँ
कोई हमदर्द ही नही है
भारतमाता के सारे राज्य मुझसे  से सीख लें सकते है
मेरी व्यथा ईश्वर जानते है और मैं खुद जानता हूँ
मणिपुर राज्य भारतमाता का मरता हुआ और दंगों से जलता हुआ एक अभागा पुत्र

©nazifaman khan
  #UskeSaath मणिपुर की आत्माकथा

#UskeSaath मणिपुर की आत्माकथा #विचार

e22d9858b1192ad29084c9b6b1c02a67

nazifaman khan

दुःख कारण नही
खुशी की वजह बने

©nazifaman khan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile