Nojoto: Largest Storytelling Platform
premprakashppbha3417
  • 6Stories
  • 43Followers
  • 31Love
    0Views

Premprakash P P Bhai

  • Popular
  • Latest
  • Video
e2da62a5e464ed2858a411d7b33eb654

Premprakash P P Bhai

बेटा-बहु अपने बैडरूम में बातें कर रहे थे, द्वार खुला होने के कारण उनकी आवाजें बाहर कमरे में बैठी माँ को भी सुनाई दे रहीं थीं।
बेटा---" अपने job के कारण हम माँ का ध्यान नहीं रख पाएँगे, उनकी देखभाल कौन करेगा ? 
क्यूँ ना, उन्हें वृद्धाश्रम में दाखिल करा दें, वहाँ उनकी देखभाल भी होगी और हम भी कभी कभी उनसे मिलते रहेंगे। "
बेटे की बात पर बहु ने जो कहा, उसे सुनकर माँ की आँखों में आँसू आ गए।
.
.
बहु---" पैसे कमाने के लिए तो पूरी जिंदगी पड़ी है जी, लेकिन माँ का आशीष जितना भी मिले, वो कम है। उनके लिए पैसों से ज्यादा हमारा संग-साथ जरूरी है।
मैं अगर job ना करूँ तो कोई बहुत अधिक नुकसान नहीं होगा। मैं माँ के साथ रहूँगी।
घर पर tution पढ़ाऊँगी, इससे माँ की देखभाल भी कर
पाऊँगी। याद करो, तुम्हारे बचपन में ही तुम्हारे पिता
नहीं रहे और घरेलू काम धाम करके तुम्हारी माँ ने तुम्हारा पालन पोषण किया, तुम्हें पढ़ाया लिखाया, काबिल बनाया।
तब उन्होंने कभी भी पड़ोसन के पास तक नहीं छोड़ा, कारण तुम्हारी देखभाल कोई दूसरा अच्छी तरह नहीं करेगा,
और तुम आज ऐंसा बोल रहे हो।
तुम कुछ भी कहो, लेकिन माँ हमारे ही पास रहेंगी,
हमेशा, अंत तक। "
बहु की उपरोक्त बातें सुन, माँ रोने लगती है और रोती हुई ही, पूजा घर में पहुँचती है।
ईश्वर के सामने खड़े होकर माँ उनका आभार मानती है
और उनसे कहती है---" भगवान, तुमने मुझे
बेटी नहीं दी, इस वजह से कितनी ही बार मैं तुम्हे भला बुरा कहती रहती थी, लेकिन ऐंसी भाग्यलक्ष्मी देने के लिए तुम्हारा आभार मैं किस तरह मानूँ...?
ऐंसी बहु  "

©Premprakash P P Bhai #Dhanteras  Priyanka Modi Geeta Modi The world Ajay Kumar  Arun Raaj बेटा-बहु अपने बैडरूम में बातें कर रहे थे, द्वार खुला होने के कारण उनकी आवाजें बाहर कमरे में बैठी माँ को भी सुनाई दे रहीं थीं।
बेटा---" अपने job के कारण हम माँ का ध्यान नहीं रख पाएँगे, उनकी देखभाल कौन करेगा ? 
क्यूँ ना, उन्हें वृद्धाश्रम में दाखिल करा दें, वहाँ उनकी देखभाल भी होगी और हम भी कभी कभी उनसे मिलते रहेंगे। "
बेटे की बात पर बहु ने जो कहा, उसे सुनकर माँ की आँखों में आँसू आ गए।
.
.
बहु---" पैसे कमाने के लिए तो पूरी जिंदगी

#Dhanteras Priyanka Modi Geeta Modi The world Ajay Kumar Arun Raaj बेटा-बहु अपने बैडरूम में बातें कर रहे थे, द्वार खुला होने के कारण उनकी आवाजें बाहर कमरे में बैठी माँ को भी सुनाई दे रहीं थीं। बेटा---" अपने job के कारण हम माँ का ध्यान नहीं रख पाएँगे, उनकी देखभाल कौन करेगा ? क्यूँ ना, उन्हें वृद्धाश्रम में दाखिल करा दें, वहाँ उनकी देखभाल भी होगी और हम भी कभी कभी उनसे मिलते रहेंगे। " बेटे की बात पर बहु ने जो कहा, उसे सुनकर माँ की आँखों में आँसू आ गए। . . बहु---" पैसे कमाने के लिए तो पूरी जिंदगी #Thoughts

e2da62a5e464ed2858a411d7b33eb654

Premprakash P P Bhai

तुमसे_रोका_न_जाएगा_काफिला_हमारा.
हमने_भीड़_नहीं_लोगो_के_दिल_जीते_है.
❤️❤️

©Premprakash P P Bhai तुमसे_रोका_न_जाएगा_काफिला_हमारा.
हमने_भीड़_नहीं_लोगो_के_दिल_जीते_है.
❤️❤️

#8LinePoetry  5minfact The world Rakesh Srivastava jakir chaudhary

तुमसे_रोका_न_जाएगा_काफिला_हमारा. हमने_भीड़_नहीं_लोगो_के_दिल_जीते_है. ❤️❤️ #8LinePoetry 5minfact The world Rakesh Srivastava jakir chaudhary

e2da62a5e464ed2858a411d7b33eb654

Premprakash P P Bhai

“एक दोस्त ने दोस्त से पूछा,
दोस्त का मतलब क्या होता है,
दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया,
पागल एक दोस्त ही तो है, जिसका कोई
मतलब नहीं होता और जहां मतलब
वहां कोई दोस्त नहीं होता।” kiran kee kalam se

“एक दोस्त ने दोस्त से पूछा, दोस्त का मतलब क्या होता है, दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया, पागल एक दोस्त ही तो है, जिसका कोई मतलब नहीं होता और जहां मतलब वहां कोई दोस्त नहीं होता।” kiran kee kalam se #Shayari

e2da62a5e464ed2858a411d7b33eb654

Premprakash P P Bhai

“एक दोस्त ने दोस्त से पूछा,
दोस्त का मतलब क्या होता है,
दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया,
पागल एक दोस्त ही तो है, जिसका कोई
मतलब नहीं होता और जहां मतलब
वहां कोई दोस्त नहीं होता।”

©Premprakash P P Bhai “एक दोस्त ने दोस्त से पूछा,
दोस्त का मतलब क्या होता है,
दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया,
पागल एक दोस्त ही तो है, जिसका कोई
मतलब नहीं होता और जहां मतलब
वहां कोई दोस्त नहीं होता।”
#Karwachauth  pooja sharma

“एक दोस्त ने दोस्त से पूछा, दोस्त का मतलब क्या होता है, दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया, पागल एक दोस्त ही तो है, जिसका कोई मतलब नहीं होता और जहां मतलब वहां कोई दोस्त नहीं होता।” #Karwachauth pooja sharma

e2da62a5e464ed2858a411d7b33eb654

Premprakash P P Bhai

क्या आप जानते है संस्कृत भाषा में एक भी गाली नही है
हम जितनी भी गालियां देते है वह सब उर्दू की देन है।

©Premprakash P P Bhai #Karwachauth क्या आप जानते है संस्कृत भाषा में एक भी गाली नही है
हम जितनी भी गालियां देते है वह सब उर्दू की देन है। Khakchang Debbarma

#Karwachauth क्या आप जानते है संस्कृत भाषा में एक भी गाली नही है हम जितनी भी गालियां देते है वह सब उर्दू की देन है। Khakchang Debbarma #suspense

e2da62a5e464ed2858a411d7b33eb654

Premprakash P P Bhai

💐💐बस कंडक्टर💐💐

हेलो भाईसाहब टिकट ले लिजिए टिकट.. 

बस कंडक्टर ने उस आदमी से कहा।

उस आदमी ने पीछे मुड़कर देखा और रौबदार आवाज में बोला, मैं टिकट नहीं लेता। दुबले-पतले कंडक्टर ने उस 6 फुट लम्बे और बाॅडी बिल्डर आदमी को देखा तो उसकी दुबारा बोलने की हिम्मत ही नहीं हुई।

 वह चुपचाप आगे बढ़ गया। अगले दिन वह आदमी फिर मिल गया। कंडक्टर ने फिर उससे टिकट के लिए पुछा, मैं कभी टिकट नहीं लेता। फिर वहीं उत्तर मिला।

 अगले दिन वह बस में फिर चढ़ा और फिर उसने टिकट नहीं लिया। अगले कई दिनों तक यहीं सिलसिला चलता रहा। उसके टिकट ना लेने से कंडक्टर के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती लेकिन उसके हट्टे कट्टे शरीर को देखकर उसका आत्मविश्वास कमजोर पड़ जाता। 

एक दिन कंडक्टर के भीतर का मर्द जाग उठा, उसने सोचा कि आखिर कब तक इसके डर से नुकसान उठाते रहेंगे। अब तो इज्जत का सवाल है। 

आखिरकार कंडक्टर ने एक महीने की छुट्टी ले कर अखाड़े में भर्ती हो गया। 

अखाड़े में उसने खुब मेहनत की खुब पसीने बहाएं। एक महीने बाद फिर वह अपने काम पर वापस आया तो उसकी खुब बाॅडी बन चुकी थी और उसका आत्मविश्वास भी बढ गया था। 

हां भाई टिकट के पैसे निकालो, कंडक्टर ने सोच लिया था कि आज इससे टिकट ले कर रहूंगा।

 मैं टिकट नहीं लेता, फिर वहीं जवाब मिला। अबे ऐसे कैसे नहीं लेगा। 

कंडक्टर ने रोबदार आवाज में बोला। क्योंकि मैंने एक साल के लिए पास बनवा रखा है। 

यह कहते हुए उसने पास निकाल कर बढ़ा दिया। अब तो कंडक्टर की ऐसी स्थिति हो गई जैसे खोदा पहाड़ और निकली चुहिया। 

सीख  ऐसा अक्सर हमारे साथ होता है कि हम बिना जाने-समझे सामने वाले के प्रति अपनी राय बना लेते हैं। ये अच्छा है वो बुरा है,ये गलत है,वो सही है। इस प्रकार से हम मन ही मन कल्पनाओं के पहाड़ खड़े करते रहते हैं। मगर जब परिणाम सामने निकलता है तो हमें या तो शर्मिन्दा होना पड़ता है या पछताना पड़ता है। इसलिए हमें ऐसी नकारात्मक विचारों से बचना चाहिए।

सदैव प्रसन्न रहिये।
जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।

🙏🙏🙏🙏🌳🌳🌳🙏🙏🙏🙏🙏

©Premprakash P P Bhai 💐💐बस कंडक्टर💐💐

हेलो भाईसाहब टिकट ले लिजिए टिकट.. 

बस कंडक्टर ने उस आदमी से कहा।

उस आदमी ने पीछे मुड़कर देखा और रौबदार आवाज में बोला, मैं टिकट नहीं लेता। दुबले-पतले कंडक्टर ने उस 6 फुट लम्बे और बाॅडी बिल्डर आदमी को देखा तो उसकी दुबारा बोलने की हिम्मत ही नहीं हुई।

💐💐बस कंडक्टर💐💐 हेलो भाईसाहब टिकट ले लिजिए टिकट.. बस कंडक्टर ने उस आदमी से कहा। उस आदमी ने पीछे मुड़कर देखा और रौबदार आवाज में बोला, मैं टिकट नहीं लेता। दुबले-पतले कंडक्टर ने उस 6 फुट लम्बे और बाॅडी बिल्डर आदमी को देखा तो उसकी दुबारा बोलने की हिम्मत ही नहीं हुई। #Knowledge #Meme


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile