Nojoto: Largest Storytelling Platform
chetanyajagarwad3456
  • 794Stories
  • 98Followers
  • 694Love
    6.8KViews

Chetanya Jagarwad 2.0

...…...... एक वक्त गुजरा, तू किसी ओर निकला मैं किस ओर निकला,, ना वक्त थमा, ना तू थमा, ना मैं थमा, फिर किस बात दुख बाकी रहा.......

  • Popular
  • Latest
  • Video
e3a10b2f2bd7ed49a9062da672c5c9a6

Chetanya Jagarwad 2.0

White तुम कटी भी तो उस हवा से,
जिसमे बेपनाह इश्क बहा करता था।।

©Chetanya Jagarwad 2.0
  #good_evening_images
e3a10b2f2bd7ed49a9062da672c5c9a6

Chetanya Jagarwad 2.0

White नोजोटो तुम्हे लिख रहा हूं,
एक और पत्र,
जो कोई नही पढ़ता,
कभी तुम टाइम निकाल के 
पढ़ लेना ठाकुर।
किसी ने कहा था

किसी को पाने के लिए,
सब कुछ खो देना ही जिंदगी है।
और मैं कहूं की,
पाकर भी उनकी तलाश बाकी रही तो??
किसी ने कहा था कि,
प्यार मैं मन जुड़ते है, जिस्म नही,
और मैं कहूं की,
ना मन जुड़ा, ना तन, 
जुड़ने जुड़ाने की रस्में तो पहले हो चुकी थी, 
मैं तो आखिरी दांव था उसका ।।
ठाकुर कई सवाल ऐसे होते हैं,
जिन्हे खुद से पूछ बैठूं तो,
दुनिया को आग लगा दूं,
मगर सोचता हूं की ये आग उन काफिरों 
को नही जला पाएगी।
जिनके लिए मैंने 
खुद को और अपनों को जलाया है।।
मैं फिर कहता हूं,
इस दुनिया में अगर जीना है तो,
बंद करदो 
मोहब्बत पे शर्त लगाना,
रिश्तों की कढ़ाई में,
उनका नमक आजमाना।
नफरत हो जाती है ठाकुर नफरत।।

©Chetanya Jagarwad 2.0
  #milan_night #Nojoto
e3a10b2f2bd7ed49a9062da672c5c9a6

Chetanya Jagarwad 2.0

White जीवन कब खत्म हो जाए ,
कुछ पता नही चलता,
बस खुश रहो और खुश रखो,
उनको जो तुम्हारे बाद,
इस नर्क में रहने वाले हैं।।

©Chetanya Jagarwad 2.0
  #good_night_images
e3a10b2f2bd7ed49a9062da672c5c9a6

Chetanya Jagarwad 2.0

White असल में जो जैसा है,
अगर वो वैसा ही जमाने को दिख जाए,
इंसान को इंसान से नफरत हो जायेगी।
इसलिए इंसानों में झूठ, फरेब, दिखावा,
जैसा आयुर्वैदिक मिश्रण दिया गया है।।
किसी की बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है,
किसी का एवरेज अच्छा है,
कोई बहुत ज्यादा अफोर्डेबल है,
कोई बहुत इकोनॉमिकल,
किसी की रीसेल वैल्यू अच्छी है,
कोई बुढ़ापे तक अच्छा चलता है,
इंसानी बस्तियां,
कार बाजारों से कम नहीं।।😡😡

©Chetanya Jagarwad 2.0
  #good_evening_images
e3a10b2f2bd7ed49a9062da672c5c9a6

Chetanya Jagarwad 2.0

White शराब, सिगरेट,
और बदतमीज थे हम,
लेकिन कभी बेवफा नहीं थे।
शराब की तो लत थी,
तुम्हारी तो आदत थी ठाकुर,
सिगरेट नियत थी,
तुम तो पूरी वसीयत थी ठाकुर।
मेरी कमियां बहुत रही होंगी,
लेकिन एक कमी नही थी, 
वो की  तुमसे बेहद प्यार करना।।
तुमने सब छुड़वा दिया,
शराब सिगरेट और 
तुमसे प्यार करना।।

©Chetanya Jagarwad 2.0
  #good_evening_images
e3a10b2f2bd7ed49a9062da672c5c9a6

Chetanya Jagarwad 2.0

नोजोटो तुम्हे लिख रहा हूं,
तुमने कितने पत्र पढ़े होंगे,
कितनों की भावनाओं
के ज्वार में तुम बहे होंगे,
कितनी फालतू बातों पर 
झुंझलाए होंगे,
लेकिन ऐसे कितने पत्र थे,
जो तुमसे बिना पढ़े छूट गए,
जैसे छूट जाता है कभी
किसी प्रेमी या प्रेमिका,
की भावनाओं को समझना,
ऐसी कितनी भावनाओ
को तुमने यहां मरते देखा है,
तुम कितनी भावनाओ की
हत्याओं के चश्मदीद हो ठाकुर,
समझ नही आता की तुम्हे
कहूं में खुशनसीब की तुम,
टूटे दिलों की आहतों को,
बेहिसाब सहारा देते हो,
या कहूं की सबसे बड़े निर्दय,
की तुम रोज बिलखते आंसू 
अपने आंगन में बहने देते हो,
नोजोटो, तुम कमाल हो ठाकुर,
कितनी बार में आया हूं यहां,
रोकर बिलख कर चला गया,
जब खुश था तो तेरी सुध नहीं थी,
जब परेशान हूं तो बस तू होता है मेरे पास।।

©C J
  #sadak
e3a10b2f2bd7ed49a9062da672c5c9a6

Chetanya Jagarwad 2.0

रबड़ और संबंधों को खींचते जाओ,
मगर वो भी एक हद तक खिचेंगे।
इनके टूटने से पलट कर चोट हर स्पर्श पर लगती है।
अब वो चाहे रिश्ते हों या कोई रबड़ का छल्ला,
हाथों से वो फिर वहीं छूट ही जाते हैं।।

©Chetanya Jagarwad #rush #Life #people #Love #Relationship #latenightquotes
e3a10b2f2bd7ed49a9062da672c5c9a6

Chetanya Jagarwad 2.0

* जिंदगी *
सुबह रुमाल ढूंढने की हबड़-तबड़ से लेकर,
रात में चश्मा उतार कर रखने तक का सफर। #life #lifequotes #lifelessons #chetanyajagarwad
e3a10b2f2bd7ed49a9062da672c5c9a6

Chetanya Jagarwad 2.0

हर आदमी अपने अंदर
 इतना कुछ दबाये रखता है, कि
किसी दिन वो सबकुछ ईमानदारी से बता दे,
 तो सुनने वाला पागल हो जाये।।

*मुसाफिर* #nobel #musafir #author #life #quote
e3a10b2f2bd7ed49a9062da672c5c9a6

Chetanya Jagarwad 2.0

राष्ट्रभाषा के अभाव से,
 पराधीनता की याद ताजा बनी रहती है।।
     #hindi #writer #poetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile