Nojoto: Largest Storytelling Platform
onlinestudyclass5562
  • 25Stories
  • 233Followers
  • 351Love
    4.0KViews

Suresh jat

उत्कृष्ट युवा भारत (Excellent Youth India )

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e3b16bdf735be50213c3706fca1ccdb0

Suresh jat

आज शाम  🚩 नव संवत्सर🚩
 संस्कृति बचाना 
कुछ आपके हिस्से में है
 कुछ मेरे हिस्से में है
 स्वतंत्र है हिंद मेरा 
लेकिन गुलाम संस्कृति के
कुछ किस्से हैं कुछ आप...
 मध्य रात्रि में मदिरा सेवन कर
 अश्लील नृत्य गानाों से नववर्ष मनाते हैं
 हिंद की वैभवशाली संस्कृति का मानों पतन दिवस मनाते हैं
 शीत सर्द हवाओं से ठिठुरती धरा
 प्रकृति का सौंदर्य होता नहीं पर्याप्त भरा
 विडंबना विदेशी संस्कृति अपनाते  हैं
 भूलकर नववर्ष अपना, अंग्रेजी वर्ष मनाते हैं
मर्यादापूर्ण आदर्शों का कत्ल करते  हैं 
 बेचकर संस्कृति गौरव जश्न करते हैं 
विचार व्यवहार संस्कार परिधान को
 विदेशी संस्कृति के अनुकूल बना रहे 
 भूलकर नवसंवत्सर अपना थर्टी फर्स्ट मना रहे हैं
 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संस्कृति का उत्सव है
 छोड़ो अंग्रेजी वर्ष मनाना यह अपना  नवसंवत्सर है
 आरंभ है सृष्टि व सतयुग का 
 भगवान के आदि मत्स्य स्वरूप का
 होती गणना सूर्य चंद्र ग्रहण की
 ज्योतिष विज्ञान गणित अनंत की
 पृथ्वी भी करके श्रंगार अपना
 नवपर्ण पुष्पों से अलंकृत हुयी 
 बसंत यौवन उमंग उल्लास में 
 कुमकुम अक्षत पुष्प से नववर्ष का सत्कार करो
 अपनी संस्कृति को जीवित रखने का कुछ उपकार करो
 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा मनाने का 
कुछ आगाज करो
कुछ अपने हिस्से की शुरुआत करो 
 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष है अपना
 लगाकर केसरिया ध्वज निज आलय से 
छोटी ही सही अपनी शुरुआत करो
 बचा लो संस्कृति वैभव अपना
 हिंद को सनातन पहचान धरो
 आया 2078 नववर्ष अपना
कुछ संज्ञान करो
 भेजों शुभकामना संदेश सभी को
बस इतना सा छोटा मेरा काम करो 
- सुरेश जाट मावली( उदयपुर)

©Suresh jat नव सवंत्सर 2078
#PoetInYou

नव सवंत्सर 2078 #PoetInYou

e3b16bdf735be50213c3706fca1ccdb0

Suresh jat

दूरियां नहीं होगी 

जुड़े रहो एक दूजे के दिलों से
तो  रिश्तों  में कभी दूरियां नहीं होगी
 निभाते रहे रिश्ते अपनों से बखूबी 
 तो रिश्तों में कभी मजबूरियां नहीं होगी
 दूर सही कोई दिल में बसा लो
 तो कभी इंतजार नहीं होगी
 लहरों संग जीने का हौसला रखो
 डूबा दे कोई ऐसी पतवार नहीं होगी
 बांट सके रिश्ते अपनी मौजूदगी से
 ऐसी बनी कोई दीवार नहीं होगी
 गलतियां नजरअंदाज करो अपनों की
 तो कभी शिकवे शिकायतें नहीं होगी
 अपनों के संग अपना बनकर जीना सीखो
 दूर कर सके ऐसी कोई कायनात नहीं होगी
 जुड़े रहो एक दूजे के दिलों से
तो  रिश्तों  में कभी दूरियां नहीं होगी
- सुरेश जाट मावली (राज. )

©Suresh jat दूरियां नहीं होगी 

#colours

दूरियां नहीं होगी #colours

e3b16bdf735be50213c3706fca1ccdb0

Suresh jat

- अभी बाकी है -
जख्मों से घायल है पंख मेरे 
लेकिन हौसलों की उड़ान अभी बाकी है 
 चल पड़े कदम  मंजिल की ओर 
  रास्ते के कांटे लगे गुलाब अभी बाकी है 
 गुजर रही जिंदगी चुपके से 
 मगर खुल कर जीना अभी बाकी है
 तोड़ा है जिन अपनों  ने दिल मेरा
 संभल कर जवाब देना अभी बाकी है
  साथ छूटा है अपनों का विकट घड़ी में
 लेकिन ईश्वर से एक आस बाकी है
 पराजित नहीं  समर भूमि  में
 तीर  तरकस में अभी बाकी है
 फीके जरूर है रंग मेरे
 लेकिन तस्वीर अभी बाकी है
 कर रहा हूं कोशिश छोटी सी
 मगर परिणाम अभी बाकी है
लिखे है टूटे-फूटे शब्द अपने
 लेकिन काव्य का प्रणाम  अभी बाकी है
माना सारे प्रयास व्यर्थ रहे
 मगर आखरी प्रयास तो अभी बाकी है
 हारे नहीं बाजी मुसीबतों से
 जीत का हसीन मुकाम अभी  बाकी है
 तोड़ देंगे वहम आलोचकों का
 कामयाबी का शोर अभी बाकी है
 मजबूत हौसले फौलाद है 
 यह तो शुरुआत है  उड़ान अभी बाकी है 
- सुरेश जाट उदयपुर

©Suresh jat उड़ान अभी बाकी है

उड़ान अभी बाकी है

e3b16bdf735be50213c3706fca1ccdb0

Suresh jat

इतिहास गवाह है  - पाना खोना लगा रहेगा -
 करो जतन तुम पाने का
 पाकर तुम हर्षित होंगे
 खोकर तुम चिंतित होंगे
 नहीं करो तुम मन को व्यथित
 पाना खोना लगा रहेगा
 करो कर्म तुम पाने का
 पाया उसकी कद्र करो
 खोया उसको ना  याद  करो
 संभालो मन को इच्छा सिमित करो 
 पाना खोना लगा रहेगा
 मरती नहीं इच्छा पाने से भी
होती इच्छा उससे अधिक पाने की
 पाया अब तक उसमें खुश रहो
  जीवन भर का सार यही है
 इतिहास गवाह है
 पाना खोना लगा रहेगा
  - सुरेश जाट उदयपुर

©Suresh jat इतिहास गवाह है

#WForWriters

इतिहास गवाह है #WForWriters

e3b16bdf735be50213c3706fca1ccdb0

Suresh jat

आंसू की तरह

 मोहब्बत उनसे इस कदर थी
छुपाया आखों में हसीन सपनों की तरह 
 टूट गए सपनें आंसू की तरह
 निभाया प्रेम पूरी शिद्दत से
 बसाया दिल में मीरा की तरह
रुलाया अपनों ने गैरों की तरह
 बहक गया दिल आंसू की तरह
 सजाकर आंगन उपवन सा 
 बुलाया प्रेम से कान्हा की तरह
 नजरअंदाज कर इश्क हमारा
 गुजर गए प्रीतम आंसू की तरह
 हमारी तो मोहब्बत सच्ची थी
 प्रेम दीवाने कृष्ण राधा की तरह
 बदल गए वो मौसम की तरह
 बिखरे बेवफा बादल  आंसू की तरह
गिरती नदी पहाड़ से 
मिलने अपने समुद्र से 
 प्रेम मिलन होगा कृष्ण राधा की तरह
बह निकली नदी आंसू की तरह

  - सुरेश जाट उदयपुर

©Suresh jat आंसू की तरह 

#standAlone

आंसू की तरह #standAlone

e3b16bdf735be50213c3706fca1ccdb0

Suresh jat

लक्ष्य मंजिल को पाना है
दूर कितना भी हो जाना है
 जितना अधिक, लंबा सफर होगा
 तजुर्बा भी बढ़कर,  कई गुना होगा
 आगे बढ़े जो कदम, पीछे नहीं हटेंगे
 उतर चुके समर भूमि में, अब वही डटेंगे 
 हार कर जीतेंगे या जीतकर हारेंगे
 यह सब सोचकर, नहीं डरेंगे
 ठाना है लक्ष्य जो, बस वही करेंगे
 या तो मंजिल का वरण करेंगे
 या मंजिल के लिए वही मरेंगे
     - सुरेश जाट उदयपुर

©Suresh jat दूर कितना भी हो जाना है

#alone

दूर कितना भी हो जाना है #alone

e3b16bdf735be50213c3706fca1ccdb0

Suresh jat

Today's Weather - सारा समुद्र मेरा है -
कहता हर शख्स यही
 सारा समुद्र मेरा है
 अडिग खड़ा फैलाकर बाहें
लगता प्रीतम प्यारा है
 समाहित करने को तत्पर
 प्रेम मिलन सब न्यारा  है
ओढ़कर नीला गगन 
 कहीं उथला कहीं गहरा है
देख लगता क्षैतिज छोर नहीं
 समुद्र है कोई और नहीं
 फैला असीमित धरा पर
 अचला का शोभित गौरव
 अनंत दिशाओं का पेहरा है
 असंख्य नदियों का संगम
 वसुधा का नीला सेहरा है
 जीवों का आधार समुद्र 
 शांत उग्र मिश्रित चेहरा है
 कहता हर शख्स यही
 सारा समुद्र मेरा है
 घूर्णन से होता विचलित
 लहरों में जोश भरा है
 शक्ति का कोई पार नहीं
 उग्रता का जोश घनेरा है
 कहता हर शख्स यही
 सारा समुद्र मेरा है
 गरिमा इसकी तोड़कर
 फर्ज से मुंह मोड़ कर
 फेंकता गंदगी और कचरा है 
 फिर भी कहता शौक से
 सारा समुद्र मेरा है
- सुरेश जाट उदयपुर

©Suresh jat सारा समुद्र मेरा है 

#AajMausam

सारा समुद्र मेरा है #AajMausam

e3b16bdf735be50213c3706fca1ccdb0

Suresh jat

- बचपन की यादें -

बचपन की यादें कहूं या खूबसूरत पल जिंदगी के
 भाई बहन का आपस में रूठना और मनाना
 खिलौनों से अपने छोटी सी दुनिया सजाना
 सारे शौक पूरे थे, मम्मी पापा के साथ
 आज मजबूर हो गए, पाकर डोर अपने हाथ
 मिट्टी के खिलौने मिट्टी के साथ खेलना 
 बनाकर घर अपना बड़ों की तरह बोलना
 किरदार सभी जी लेते थे छोटी उम्र में
 कोई पराया नहीं लगता उस उम्र में
 दोस्त गांव और ननिहाल में बहुत थे
 खेलने को खेल भी बहुत थे
 कोसते हैं बचपन को, बचपन बदल गया
 बचपन तो वही है अपने बच्चों का, देने वाला बदल गया
 इंसान छोड़कर गांव, शहरी हो गया
 बच्चों का खेल भीतरी( मोबाइल) हो गया
 रिश्ते नहीं थे, फिर भी अपने बहुत थे
 घर छोटा, पर खेलने को आंगन बहुत थे
 बच्चों को उनका बचपन जीने दो
 जिया जो कभी आपने, उन्हें भी जीने दो 
 बचपन तो सभी का सुनहरा अहसास था
 खूबसूरत सी जिंदगी में प्रज्वलित प्रकाश था
 स्वरचित    -  सुरेश जाट उदयपुर

©Suresh jat बचपन 

#friends

बचपन #friends

e3b16bdf735be50213c3706fca1ccdb0

Suresh jat

- बचपन की यादें -
मेरा बचपन कहां खो गया, मैं इतना बड़ा क्यों हो गया
 मासूम सी सूरत और ढेर सारे खिलौने
 आंगन में बना छोटा सा घर
 मोहल्ले के हमउम्र साथी
 माचिस के ताश बनाने की होड़
 गत्ते से खिलौने की जोड़ तोड़
नुक्कड़ पर कंचे खेलती टोलियां 
 हुड़दंग शोरगुल करती बच्चों की बोलियां
 आंख मिचोली छुप्पन छुपाई का खेल
 छुक छुक करती बच्चों की रेल
 बेरिंग व तार से बनी गाड़ियां
 अमरूद के बाग में चोरियां
 बारिश के पानी में अठखेलियां
 कागज की तैरती कश्तियां
 दौड़कर पतंग को उड़ाना
 रंगीन तितलियों के पीछे भागना 
मेले की सेर और दादी की कहानियां
 स्कूल से इंकार पर मम्मी की पिटाई
 रोते हुए स्कूल, घर से विदाई
इमली के पेड़ को देखकर दौड़ना
 खेत के खरबूजे को पत्थर से फोड़ना
 पोखर में उछाल से पत्थर उसपार भेजना 
 साइकिल के टायर से रेस कर दौड़ना
पापा की साइकिल केचि में चलाना
 कैसे मैं बताऊं, गुजरा बचपना
 अपने बच्चे को अपना बचपन जीने दो
 जिंदगी का हसीन जाम है उसे भी पिने दो
 मेरा बचपन कहां खो गया, मैं इतना बड़ा क्यों हो गया
    - सुरेश जाट उदयपुर

©Suresh jat बचपन की यादें

बचपन की यादें

e3b16bdf735be50213c3706fca1ccdb0

Suresh jat

थोड़ी उमस है दिल में 
लगता प्यार की बरसात होगी
 दो दिलों की मुलाकात होगी
थोड़ी सही इश्क की वकालत होगी 
 प्यासे दिलों की सुखद शुरुआत होगी
 दिलों को जिंदगी भर की हवालात होगी
 थोड़ी उमस है दिल में
 लगता प्यार की बरसात होगी
        - सुरेश जाट उदयपुर

©Suresh jat प्यार की बरसात होगी 

#Shades

प्यार की बरसात होगी #Shades

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile