Nojoto: Largest Storytelling Platform
umarsaif2860
  • 4Stories
  • 11Followers
  • 41Love
    180Views

umar Saif

  • Popular
  • Latest
  • Video
e4db27a33b1b65ac5e6e2e65e503201d

umar Saif

White अकेली रह रही औरतों के पैर में मख्खन नहीं लगे रहते जो जब जहां फिसल जाएं

न रीढ किसी भरे फल की डाल है जो झुक जाए हर किसी के आगे

इनकीं आंखों में बेचारगी की तलाश पर तुम मुँह की खाओगे
इनके खुले कंधों पर तुम कितने ताने सुनाओगे

कान में फिल्टर है इनके
कब जितना चाहती हैं उतना ही सुनेंगी

अब वो हाथ में बच्चा पकड़े कलम या किसी ऑफिस के केबिन की चाभी
ये कतई उनकी मर्जी है

बॉस के साथ कॉफी हाउस जाती अगर आप किसी गरम बिस्तर तक कि कल्पना का स्वाद लेने लगे हैं 
तो आग हमेशा आपके दिमाग में ही लगी है

वो बच्चा नहीं पैदा कर पाई इसलिए छोड़ दी गई
पति को धोखा दी और घर से बेघर कर दी गई
अब इन दलीलों पर कसम से ध्यान ही नही जाता

वो खुश नहीं थी
वो बंदी महसूस कर रही थी
उन्हें पहरे नही थे पसंद
गालियों  और तानों में कबतक देती जान

तो बस अलग हो गई
अब इनकीं अलग जिंदगी खुश हाल है
किसी पुरुष से ही पूरी हो जीवन की मुस्कान ये उसे धत्ता बता मजे से तमाम रंग के फूलों वाली छत पर बैठी गुनगुना रही हैं

और ये जो आठों भुजाओं में घर बच्चे चिमटा चाभी दफ्तर बर्तन वाली फोटो है न वो महज बकवास है
ऐसी तारीफों से ये फुनगी पर नहीं चढ़ेंगी

ये अपने हिसाब से सब संभालेंगी
तलवार भी इनकीं धार भी इनकीं 
जुबान भी इनकीं

मंडपों में ही नहीं है शक्ति
घरों में भी कैद है
इन्हें बेदम मारा है लोगों ने
इनके सपने खप्पर के राख की तरह छिटके हैं
ये अपमान से तिलमिलाई हैं
शिव ने कंठ में रोक लिया था जहर
इनके नसों में है

किसी अकेली औरत की खुली कमर 
गहरे कट वाले ब्लॉउज में झांकने से बेहतर है आंखों में झाकिये

देखिए कितनी ताब है
कितनी मौतों के बाद भी अड़ी हैं

बदलते स्वरुप को मान तो देना ही चाहिये
इनके होने को दर्ज करना चाहिए

नव रात से ज्यादे रातें ये जग के बिताई हैं 
ये जो अपनी पहचान बना रहीं
ये जो लगातार आपकी नजरों में चुभी जा रही

और ये तो आप ही हैं न
घर की औरत साड़ी में लिपटी पसन्द
दूसरी औरत खुले कपड़ों में

इस दोगले सोच को ठोकर मारती इन औरतों के नाम घरों के नेमप्लेट लग रहे

अब ये फेंकी टूटी प्लेटों के कांच उठाते बिचारी नजर नहीं आएंगी 

क्यों न आप नजर बदल लें
कर के देखिए अच्छा लगेगा-----***

©umar Saif #Sad_Status _aurat
e4db27a33b1b65ac5e6e2e65e503201d

umar Saif

White ये दिल जैसे गांव का कोई कच्चा सा मकान है। एक आंधी के बाद आँगन में छप्पर से बिखरे हुए खर पतवार है और बीच में उल्टा पड़ा लोटा है। 
शाख़ से टूटी पत्तियां सिमट के कोने में लगी है। गर्द उड़ उड़कर ताखो में क़ायदे से भरी है। तार के कोने में सिमट के पहुंचे है फैले हुए कपड़े और एक चप्पल बीच आंगन में औंधा पड़ा है।
कैसे बिखरी हुई चीज़ों को समेटे की आंधी अभी थमी भी नही।

The Umar's Mood

©umar Saif #Sad_Status
e4db27a33b1b65ac5e6e2e65e503201d

umar Saif

#ishq  शायरी दर्द

#ishq शायरी दर्द

e4db27a33b1b65ac5e6e2e65e503201d

umar Saif

#poetryunplugged  लव स्टेटस लव शायरी

#poetryunplugged लव स्टेटस लव शायरी


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile