Nojoto: Largest Storytelling Platform
sandeepsati4572
  • 27Stories
  • 7Followers
  • 349Love
    27.4KViews

Sandeep Sati

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e57618bba5d782a2b8d7110493d92bc2

Sandeep Sati

White  जब मुझसे बात करो,
तो सिर्फ़ मुझसे बात करो 

क्या कहा? काम और भी हैं!
तो जाने ही दो मुझे 
 समय अपना भी बचा लो 
और मेरा भी मत बर्बाद करो!

©Sandeep Sati #sad_quotes #दोटूक
e57618bba5d782a2b8d7110493d92bc2

Sandeep Sati

भक्ति करूँ तेरी मैं बिन पूजे 
भीतर तुम, कहाँ मुझसे दूजे 

शरण हूँ तेरी, शम्भू त्रिपुरारी 
मदद करो!! ये संकट भारी 
 
तुम ही आदि और अंत भी तुमसे 
छमा चूक, प्रभु भक्त ये जूझे ||भक्ति||

डगमग राह को डम डम कर दो 
दूर शिवा, मेरे हर ग़म कर दो

राह जटिल है बड़ी कठिन है 
तेरे बिना अब कुछ भी ना सूजे ||भक्ति ||


.

©Sandeep Sati
  #दोटूक #Shiva
e57618bba5d782a2b8d7110493d92bc2

Sandeep Sati

White तुम कोई हो भी, या बस 'अनामिका' 
एक बार तो दीदार दे,
मेरा चाँद, मुझे दिखा 
तुम कोई हो भी, या बस 'अनामिका'

©Sandeep Sati
  #दोटूक
e57618bba5d782a2b8d7110493d92bc2

Sandeep Sati

White छूट गये छोड़ने वाले 
टूट गये तोड़ने वाले 
बस आँख भर कर देखा था उन्हें 
चुप हो गए बोलने वाले

©Sandeep Sati
  #दोटूक
e57618bba5d782a2b8d7110493d92bc2

Sandeep Sati

चर्चा सुनी तेरे भी विष पीने की
फ़िर अमृत तुझसे ही काटा गया

अब तू ही दे भोले उम्मीद जीने की
सोच अमृत, मैं विष को लाता गया

ना जानूँ मैं पूजा ना जानूँ विधि
ना ज्ञानी हूँ तंन्त्रों मन्त्रों का
कैसे कहूँ तुझसे बात अपनी
मैं चौतरफ़ा विष से हूँ भरा
अब तू ही है उम्मीद जीने की
चर्चा सुनी तेरे भी विष पीने की

©Sandeep Sati #दोटूक #shivay Traveling poet 🎠

#दोटूक #shivay Traveling poet 🎠

e57618bba5d782a2b8d7110493d92bc2

Sandeep Sati

थका अकेला, सबने धकेला
आज रंग मेरा अंग अंग,
मुझे गुलाल कर दे,

मुट्ठी भर कर डाल,
नारंगी हरा और लाल 
रंगों से सारा भर दे
मुझे गुलाल कर दे,

बेरंगी चाहत है, किस्मत से आहात है
पर भरा मेरी भी मुट्ठी में है 
तू बस आगे गाल कर दे
मुझे गुलाल कर दे,

चाहत बस तेरी ही थी, तेरी ही है
उम्मीद बस तेरी ही थी, तेरी ही है
बेरुखीयों को हटा
चाहत कि ढाल कर दे
मुझे गुलाल कर दे,

©Sandeep Sati
  #Holi #दोटूक
e57618bba5d782a2b8d7110493d92bc2

Sandeep Sati

तलाक! तलाक! तलाक!

सब कुछ बदल गया,
क्या बताऊँ कैसे बताऊँ
हर सपना जल गया

तलाक! तलाक! तलाक!

अरमा थे ज़िन्दगी के
जीते जीते मर गया

तलाक! तलाक! तलाक!

और हर सपना बदल गया

©Sandeep Sati
  #दोटूक #तलाक
e57618bba5d782a2b8d7110493d92bc2

Sandeep Sati

कहता है दुख ही सुख का यार है 
वो खत्म होकर, फ़िर लड़ने को तैयार है

ना बिस्तर है ना जरुरत उसे सिरहाने की 
ज़िद्दी है वो ज़िद कर बैठा है कुछ पाने की

©Sandeep Sati
  #दोटूक
e57618bba5d782a2b8d7110493d92bc2

Sandeep Sati

तू नहीं था जब तलक
फूल तितली बादल बिजली
शौक हमने भी पाले थे कई 
अब पयमाना छलकता है
हर शौक के नाम पे

©Sandeep Sati
e57618bba5d782a2b8d7110493d92bc2

Sandeep Sati

एक लड़की मारी जाती है, ये छोटी बात नहीं है
सत्ता उसपर चुप हो जाती है, ये छोटी बात नहीं है

सुनता क्यों नहीं है कोई, ये छोटी बात नहीं है
सत्ता सदा रही है सोई , ये छोटी बात नहीं है

धर्म धर्म करके सब है कमाया
धर्म के पथ को भी चमकाया
मानता हूँ भारत का परचम लहराया
पर जो त्राहि त्राहि अंदर है, वो छोटी बात नहीं है

संसद पर जब तुमने शीश झुकाया था
प्रधान के रूप में hero जैसे पाया था
बातें तेरी सब अच्छी कुछ बातें तो निकली भी सच्ची
पर अंकिता जैसी बेटी पर कोई मन की बात नहीं है
क्या दिल में है बस सत्ता, मन में आघात नहीं है 
ये छोटी बात नहीं है

#अंकिताभंडारी #मर्डर

©Sandeep Sati
  #Trip
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile