Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepaksharma5404
  • 585Stories
  • 1.4KFollowers
  • 7.5KLove
    2.5KViews

#D

नज़र हमारी कमज़ोर नहीं थी , वो विश्वास वाला चश्मा पहनने की बड़ी तलब थी ।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e5e0bae1185a7545b31d2c7e399863e4

#D

मंज़िल में दूरी है।
तो किसने कहा कि
दौड़ना
ज़रूरी है।
चलते रहिये,
क्योंकि ज़शन के लिए
आपका ज़िंदा रहना भी तो
ज़रूरी है।

------ Deepak Sharma

©#D
  #keep walking for ur aim

#keep walking for ur aim

e5e0bae1185a7545b31d2c7e399863e4

#D

खुद के तले अंधरे रखकर 

अंधेरा दूर भगाता हूँ 

रौशनी में याद नहीं आता 

रौशनी के लिये याद आता हूँ

---deepak sharma

©#D
  #Diya
e5e0bae1185a7545b31d2c7e399863e4

#D

जब अपने गम के घरौन्दे का 

तो पाया कि 

खुशिया तो  कब से 

दहलीज पर नज़रे टीकाये बैठी है।

©#D
  #गम्
e5e0bae1185a7545b31d2c7e399863e4

#D

पर कोइ सुनने वाला 
भी तो चाहिये
गर सुनने वाला मिल भी गया तो क्या
समझने वाला
भी...............।

©#D
  #बातें
e5e0bae1185a7545b31d2c7e399863e4

#D

विश्वास उस चिड़िया का नाम है 
जो अपना बसेरा यूहीं 
किसी पेड़ पर नहीं बनाती 
क्यूंकि उसे भी पता होता है कि 
तूफ़ान आने पर 
कौन सा पेड़ गिर सकता है 
और कौन उसे गिरने से बचा सकता है .

deepak sharma

©#D #friends
e5e0bae1185a7545b31d2c7e399863e4

#D

"सफलता वो लड़की है 
जो कभी कामचोरों को 
 भाव नहीं देती है"
----Deepak Sharma

©#D
  Safalta

Safalta #Thoughts

e5e0bae1185a7545b31d2c7e399863e4

#D

जब तक मेहनत की आंधी में नहीं उड़ोगे ,
फिर गांधी कैसे उड़ाओगे।

©#D #आँधी से गांधी तक

#आँधी से गांधी तक #विचार

e5e0bae1185a7545b31d2c7e399863e4

#D

आज अपनी मेहनत में आंधी लाओ ,
कल जेब में गांधी भी आ जायेगा।

©#D #गान्धी
e5e0bae1185a7545b31d2c7e399863e4

#D

ए बारिश ! 
टूट कर हमने चाहा है तुझे । 
अब देखना है कि 
क्या तू मेरे हर जख्म पर 
मलहम लगाता है
 या 
ये जमाना मुझे 
बंज़र के नाम से बुलाता है।

©#D #banjar
e5e0bae1185a7545b31d2c7e399863e4

#D

इन दीवारों को कभी घमंड नहीं हुआ
 क्योंकि इन्हे सबको 
समेट कर रखना जो है 
बिल्कुल हमारे मात-पिता जैसे,
हां, इन ईंटो को घमंड हो जाता है 
इनमे से एक-एक को लगता है कि
दीवार इन्ही पर खड़ी है।
#dpak sharma

©#D #diwaar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile