Nojoto: Largest Storytelling Platform
sheelarangari9605
  • 52Stories
  • 102Followers
  • 602Love
    438Views

Sheela Rangari

  • Popular
  • Latest
  • Video
e9180ce073c6a6213d62e24b26b012e8

Sheela Rangari

यदा कदाचित तुझी  भेट घडेल
नजरेची मग नजर भेट घडेल 

तू त्याच वाटेने येशील पुन्हा
भारावून  जातील  मैफिली सुन्या 

  मैफिलीत राग आळवू जुना 
अधुरे गीत लिहून काढू पुन्हा 

तू शायर मी शायरी होईल 
तू मतला मी गझल होईल पुन्हा 

बहारदार रंग खेळू, पिचकारी भरू 
सण नसताना  पंचमी साजरी करू 

चल नभातील तारे  मोजू पुन्हा
तारांगणी फेरफटका मारू पुन्हा 

चांद पुनवेचा अंगणी आला पुन्हा
आवस माझी  तेजाळली पुन्हा 

शीला रंगारी

©Sheela Rangari यदा कदाचित तुझी भेट घडेल

#Ray

यदा कदाचित तुझी भेट घडेल #Ray #कविता

e9180ce073c6a6213d62e24b26b012e8

Sheela Rangari

कही तो होगा वह आसमां 
जिसे हम छूना चाहते हैं

कोसो दूर हमसे वह 
 लेकीन उसे पाना चाहते हैं

गर्दिश में चांद हमारा छूप गया
ढुंढकर उसे लाना चाहते हैं

बादलों का झुरमट हटाकर
एक बार देखना चाहते हैं

हासिल नही तकदीर में
फिर भी गले लगाना चाहते हैं

झुकेगा आसमां कभी तो जमीं पर
उस घडी को हम आजमाना चाहते है

©Sheela Rangari कही तो होगा आसमां

#parent

कही तो होगा आसमां #parent #कविता

e9180ce073c6a6213d62e24b26b012e8

Sheela Rangari

समा कर तू भी दिल खाली देखा 
पूनम की रात मे अंधेरा देखा 

कदमों के निशां पर चलते रहे 
 हर आहट पर तेरा इशारा देखा

 बनती बिगडती जिंदगी गुजर  गई
 दहलीज पर तेरा बसेरा देखा

  दिलको टटोलते रहे आईने मे देख कर
 परछाई मे तेरा नजारा देखा

चढ गया नशा इस कदर प्यार का
गुजरा  हुआ पल आवारा देखा

चला आ तू खोया  किस जहाॅं मे
दिल को मेरे बेसहारा देखा

 सितारों का जमघट अंबर पे छाया
 चांद के पास मेरा सितारा देखा

©Sheela Rangari #betrayal
e9180ce073c6a6213d62e24b26b012e8

Sheela Rangari

*चांद भी क्या खूब है,*
न सर पर घूंघट है,*
न चेहरे पे बुरका,*

*कभी करवाचौथ का हो गया,*
तो कभी ईद का,*
तो कभी ग्रहण का*

*अगर*

*ज़मीन पर होता तो*टूटकर विवादों मे होता,*
अदालत की सुनवाइयों में होता,*
*अखबार की सुर्ख़ियों में होता,*

*लेकीन*

*शुक्र है आसमान में बादलों की गोद में है,*
इसीलिए ज़मीन में कविताओं और ग़ज़लों में महफूज़ है”*

©Sheela Rangari
e9180ce073c6a6213d62e24b26b012e8

Sheela Rangari

बारीश मे  यादे तेरी रुलाके गयी
 बारिश कम आंखो से बरसात जियादा हुई...!!

 हर  बुॅंद मे तेरी तस्वीर नजर आयी
 ना जाने उसमे मेरी तकदीर नजर आयी...!!

 टपकती हुई बुंदे मेरे जज्बात छेड गई
 गिरते वक्त एहसान तेरे याद दिलाती गई...!!

  आंसुओं ने लिया गिरती बुंदो का सहारा
 भीगे आंचलने  आसुओं को संभाला...!!

©Sheela Rangari
e9180ce073c6a6213d62e24b26b012e8

Sheela Rangari

बारीश मे  यादे तेरी रुलाके गयी
 बारिश कम आंखो से बरसात जियादा हुई...!!

 हर  बुॅंद मे तेरी तस्वीर नजर आयी
 ना जाने उसमे मेरी तकदीर नजर आयी...!!

 टपकती हुई बुंदे मेरे जज्बात छेड गई
 गिरते वक्त एहसान तेरे याद दिलाती गई...!!

  आंसुओं ने लिया गिरती बुंदो का सहारा
 भीगे आंचलने  आसुओं को संभाला...!!

©Sheela Rangari
e9180ce073c6a6213d62e24b26b012e8

Sheela Rangari

शंतरज का खेल जिंदगीसे भी मजेदार निकला

बारी आयी जितनेकी  तो राजा पट छोडकर निकला

©Sheela Rangari
e9180ce073c6a6213d62e24b26b012e8

Sheela Rangari

कही भी चले कदम तेरे दर पर रुकते है

मिट्टी तेरी दर की चुमकर लौट आते है

©Sheela Rangari
e9180ce073c6a6213d62e24b26b012e8

Sheela Rangari

मदहोश ना कर
जरा होश मे रहने दे
मुझे तेरी आगोश मे रहने दे


चल रही है सांसे मेरी जिंदगीकी
जाने कब उठेगी महफील
तब तक मुझे साज मे रहने दे

©Sheela Rangari
e9180ce073c6a6213d62e24b26b012e8

Sheela Rangari

एक वक्त के बाद



एक वक्त के बाद भंगार 
नजर आने लगता हैं
सामान किमती होकर भी
दाम गिरने लगता है

एक वक्त के बाद
जिंदगी सामान बनती है
हाल चाल कोई पुछता नही
रिश्तेदारी दूर निकल जाती है

एक वक्त के बाद
बुढापा दोस्त बन जाता है
पुकारो तो कुछ दिखता नही
ना तब कोई रिश्ता बचता है

©Sheela Rangari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile