Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7022304707
  • 206Stories
  • 435Followers
  • 2.5KLove
    1.3KViews

Gondwana Sherni 750

हमारे पूर्वजों ने खून से सींचा है इस जमीन को हम कैसे भुला दे वो मिट्टी में खून की नमी को 💕REAL OWNER OF INDIA 💕 जोहार पुरखा 🌾 जोहार आदिवासी /आदिवासियत जल जंगल जमीन

wwwfreedoom.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e96efd95cabe826dcd1f23b0c88f8c8e

Gondwana Sherni 750

Unsplash मै खुद से कुछ कहना चाहती हु 
पर कह नहीं पा रही 
की मुझे कुछ नहीं चाहिए 
न परिवार न प्यार ना दोस्त 
ना सुकून 
क्यों कि मुझे और दर्द सहने की क्षमता नहीं है 
वो दर्द जो छोटे छोटे बाते सुनाने से  
वो दर्द जो मेरा मजाक बनाने से होती है 
वो दर्द जब खुद कुछ करना चाहो तब कुछ कर न पाओ 
सुकुन से ना किसी को याद कर सकू 
ना किसी को भूल सकू 
ना अच्छे से सो सकू 
हा मै यही चाहती हु की मैं जब आज सोउ तब कल मैं ना उठूं 
क्यों कि सहन करने की क्षमता मुझमें नहीं है 
हा मै नहीं चाहती इस दुनिया में रहना 
क्यों कि मैं खुद को संभालने में असमर्थ हूं 
उम्मीद दूसरों से कर नहीं सकती 
जो मन में है उसे मै किसी को बात नहीं सकती 
क्यों कि मुझे उम्मीद किसी से लगाना ही नहीं है 
इस लिए मैं अपने पुरखो के पास प्रकृति में विलीन चाहती हु
मै दूर जाना चाहती हूं सब से

preeti Uikye 
18/12/24

©Gondwana Sherni 750 #traveling अंत
e96efd95cabe826dcd1f23b0c88f8c8e

Gondwana Sherni 750

कतका मजबूर हाव मैं हर
ये किस्मत के आघु मा
ना तोला पाए के औकात हे
ना तोला खोए के ताकत हे मोर में


Preeti uikye 750
20/02/23

©Gondwana sherni दूर तो होना ही है

दूर तो होना ही है #Thoughts

e96efd95cabe826dcd1f23b0c88f8c8e

Gondwana Sherni 750

"मुश्किलों की पेशकश करती है ll
 जिंदगी तो सामने सच रखती है ll

 सुदूर से देखकर मजे लेती है, 
 उम्मीद जैसे दर्शक लगती है ll

 झूठ पर आंख मूंदकर यकीं है, 
 दुनिया सच पर शक करती है ll

 पल पल परिवर्तित परिवेश में, 
 जिंदगी जस की तस लगती है ll

 बेचैनियों का भार हल्का करने, 
 जिंदगी सच को रख सकती है ll"

Preeti uikye 750
18/02/23

©Gondwana sherni
  sach
e96efd95cabe826dcd1f23b0c88f8c8e

Gondwana Sherni 750

तेरा मेरा रिश्ता बस यही तक था
जहां तक दूसरे के लिए
अपना और अपने के पराए का 
जगह हो

preeti uikye 750
18/02/23

©Gondwana sherni
  sad.....

sad..... #Thoughts

e96efd95cabe826dcd1f23b0c88f8c8e

Gondwana Sherni 750

Sad quotes in hindi किसी का इंतजार करने से पहले 
ये जान के इंतजार करे की 
वो आपसे प्यार कितना करता है
तुमारा कद्र, सम्मान, कितना करता है
जहां ये सब नही मिलता वहा 
किसी का इंतजार नही करना चाहिए
उससे बेहतर मिलेगा आपको 


preeti uikye 750

©Gondwana sherni
  इन्सान का कद्र

इन्सान का कद्र #Thoughts

e96efd95cabe826dcd1f23b0c88f8c8e

Gondwana Sherni 750

यू अकेला छोड़ गए मुझे किसी और 
के लिए,
ये भी न समझे मेरी खुशी तुझसे हैं
किसी दूसरे में नही
फिर भी खुद से अलग होने दिया मुझे 
नही पता आपको
आपका साथ छोड़ के जाने के बाद
टूट सी गई हु


13/02/23
preeti uikye750

©Gondwana sherni
  क्यों छोड़ गया मुझे

क्यों छोड़ गया मुझे #Thoughts

e96efd95cabe826dcd1f23b0c88f8c8e

Gondwana Sherni 750

अकेली सी हो गई हु मै
साथ निभाने वाले तो छोड़ो
साथ देने वाला भी नही है

preeti uikye750

©Gondwana sherni
  अकेली

अकेली #Thoughts

e96efd95cabe826dcd1f23b0c88f8c8e

Gondwana Sherni 750

रात में रिश्ता मत रखो जनाब 
कभी प्यार तो कभी दर्द देता है
रात को ही हर पर याद कर के रोता है
इंतजार कर के किसी का तड़पता है दिल 
ये उम्मीद मत रख मत हमसे रात 
हमने जायदा तर उनकी यादों में आसू बहाया है


13/02/23
preeti uikye 750

©Gondwana sherni
  प्यार में रोना पड़ता है ये हमने प्यार कर के जाना है

प्यार में रोना पड़ता है ये हमने प्यार कर के जाना है #Thoughts

e96efd95cabe826dcd1f23b0c88f8c8e

Gondwana Sherni 750

चाहत में इम्तेहान कहा होता है

प्यार में सब कुछ विश्वास तो ही होता है
जहां यकीन न हो तो वो प्यार कहां होता है
क्यों चाहत में इम्तेहान देना पड़ता है
 हर बार भरोसा क्यू दिलाना पड़ता है
मोहब्बत तो तुमने भी मुझसे किया था मुझसे 
तो क्यू 
हर रोज इम्तेहान देना पड़ता है मुझे 

13/02/23
preeti uikye 750

©Gondwana sherni
  प्यार में यकीन न हो तो सब कुछ खो देने के बराबर होता है!

प्यार में यकीन न हो तो सब कुछ खो देने के बराबर होता है! #Love

e96efd95cabe826dcd1f23b0c88f8c8e

Gondwana Sherni 750

#specialone my life
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile