Nojoto: Largest Storytelling Platform
pratibhachandra2691
  • 11Stories
  • 52Followers
  • 74Love
    0Views

Pratibha Chandra

@प्रतिभा @ हूँ मैं हर शय से जुड़ी ना समझो मुझे कमज़ोर या बेसहारा मैं तो सहारा हूँ बस उनका,जो अपने अस्तित्व में मुझको तराशते हैं ।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
ea564e77b810e11ba1d908b85daf4510

Pratibha Chandra

रव दा शुक्रिया ,कि बिछड़ कर भी मुझसे  तू बिछड़ा कभी नही।

तू मिला तो ऐसा लगा जैसे जनमो की तलाश  को हासिल मुकाम हो।।

वजूद है तेरा मुझमे इस कदर समाया हुआ 

जैसे मैं मैं नही तेरा जहान हो।।

इक नज़र में क्यो तू मेरा हो गया,तेरी मुस्कान जैसे जन्मो की प्यास हो।

माँगूगी क्या मैं रव से

बस इतनी इल्तिजा हैं,,तेरे दिल के एक कोने में मेरा भी नाम हो ।

कभी मेरा भी नाम हो 

मेरा भी नाम हो ।।।



@@@प्रति @@@

ea564e77b810e11ba1d908b85daf4510

Pratibha Chandra

प्रेरणा ना बन सकू तुम्हारी,
तो राह में बाधा क्यो बनू।
जिस दिन सफल हो जाओगे तुम,
तो खुशी से आखें नम मै करूँ ।।

ea564e77b810e11ba1d908b85daf4510

Pratibha Chandra

एक जनम और चाहता है

इस जनम उम्र का फासला रहा।

मेरा किस्सा इकतरफा है इस बार,

फासला रहा तेरे मेरे दरमियांन ।

मेरी चाहत का हिस्सा तुझपर 

अगले जनम तक उधार रहा।।

#प्रति #
ea564e77b810e11ba1d908b85daf4510

Pratibha Chandra

बस यही सबाल हर बार मन में चला करता है ।

युग युग से ये जहाँ क्यो औरत को छला करता है ।

हरण किया था रावण ने बदनाम तो सीता हुई ।

दांव लगाया पति ने अपमानित द्रोपदी हुई।

छल किया था इन्द्र ने पत्थर अहिल्या हुई ।

कान्हा से प्रेम किया था क्यो तनहा राधा हुई ।

इश्वर भजन किये थे मीरा ने फिर क्यो विष पीकर ही मुक्त हुई ।

ये वो सबाल जिनके उत्तर से मैं ना कभी संतुष्ट हुई ।।

#प्रति # उलझा हुआ सबाल?????????????

उलझा हुआ सबाल????????????? #प्रति

ea564e77b810e11ba1d908b85daf4510

Pratibha Chandra

जब तू याद करता है मुझे सांसो से पता चल जाता है,
नाम लेता है जब भी मेरा दिल का धड़कना तेज हो जाता है ।

प्यार की राहें कभी आसान नहीं होती,
कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ जाता है ।

फासलो से फर्क पड़ता नही मुझको,तू दूर हो चाहे कितना भी 
बस मेरा बनकर मुझ मे रह जाता है ।

जिस्मों के मिलन को मोहब्बत कह नहीं सकते,
हो रूह से रूह का मिलन तो इश्क सच्चा कहलाता है । तू मेरा बन जाता है ।

तू मेरा बन जाता है ।

ea564e77b810e11ba1d908b85daf4510

Pratibha Chandra

पहली बार मिले और पहली बार  मिले  और ,,,,,,
ना तुमने कहा कुछ ना हमने कहा  कुछ,
फिर भी क्यो तुमसे हमे प्यार हो गया।
ना मंजिल थी कोई  ,ना साहिल था कहीं 
फिर भी तेरे संग चलना मेरा अरमान हो गया।।
जैसा चाहा था वैसा ही पाया तुमको,
कि तुम बिन जीना मुहाल हो गया।। #pehlibaar
ea564e77b810e11ba1d908b85daf4510

Pratibha Chandra

देख कर तेरी मुस्कुराहट,मैं भी तेरे संग मुस्कुराना चाहती थी ।
पकड़कर हाथ तेरा,हरी वादियों में तेरे संग मैं भी घूमना चाहती थी ।
इक ख़्वाहिश थी ,रहने दे अधुरी ,के इक जिंदगी तेरे साथ जीना चाहती थी ।।

ea564e77b810e11ba1d908b85daf4510

Pratibha Chandra

घूंघट में चाँद घूंघट में चाँद नज़र आता है 
मुझको कोई खास नजर आता हैं ।।
बेपनहा मोहब्बत है आज भी
जिसकी हर बात में इक दाग़ नज़र आता है ।।

ea564e77b810e11ba1d908b85daf4510

Pratibha Chandra

याद है तुम्हे ये भी एक पल था कभी 
जो आज माज़ी है बन गया ।।
बक्त ही खराब था जो बनकर रेत मुट्ठी से मेरी फिसल गया ।।
हैं खुशनुमा एहसास,बनकर प्यारी सी याद 
रहता है अब भी मेरे ज़ेहन में,
वो फरिश्ता जो आकर चला गया ।।
मुझमें  ही कुछ टूटा था शायद,
जो गलतफहमी का सिलसिला शुरू हो गया ।। #Achieving
ea564e77b810e11ba1d908b85daf4510

Pratibha Chandra

कल हो ना हो 
--------------------
एक ख़्वाहिश थी हमेशा ,साथ चलू मै तेरे 
हाथों में हाथ थामकर ,वीरान राहो में लिपट जाऊँ 
तुझसे इस तरह ,जैसे लिपटती है बेल पेड़ से ।।
एक शाम तेरे साथ ,समन्दर की लहरों के पास ,
काँधे पर तेरे सर हो मेरा 
तेरी खामोशी को बना लू मै अपना,
और तू मेरे दर्द को पहचान ले।।
एक रात तारों के संग,बस मै और तू साथ हो ,
जिस्मों का मिलन नही,मिलन हो तो ऐसा हो 
जो रूह को रूह से जोड़ दे।।
एक ख़्वाहिश तेरे संग बारिश में भीगने की 
उन बूंदो मे तुझ संग ऐसे डूब जाऊँ,
जैसे डूबती है नदी कोई समन्दर में ।।
बस एक ख़्वाहिश तेरे साथ की 
मै इस ख़्वाहिश को आज ही जी लू 
क्या पता कल हो ना हो ।।
पर तेरे पुरुषत्व अहंकार ने,
कभी नहीं  जीने  दिया मुझे मेरा आज भी 
बस उम्मीद का दामन थामे ,
खड़ी हूँ इन्तजार में कि कोई तो कल,
ऐसा होगा जो मेरा आज बन जायेगा 
और मैं कहूँगी तुझसे "आ"
आज मे जीते हैं,क्या  पता
:::::कल हो ना हो ::::::::::

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile