अगर दिल में सराफत हो तो दिखलाई नहीं जाती ।
यूँ हर इक बात पे झूठी कसम खाई नहीं जाती ।।
भले ही लाख लोगों से मिरा मिलना मिलाना हो । मगर तुम बिन मिरे दिल की ये तन्हाई नहीं जाती ।।
रवैया आपका है #Shayari
तेरा आना मेरी जिंदगी में एक ख्वाब सा लगता है
ऐतबार नहीं है मुझे अपनी किस्मत पे एक धोखा सा लगता है
जब भी तुझे करीब पता हूँ एक सकून सा लगता है
फिर न जाने क्यों एक डर सा लगता है #Love
Dev singhaniya
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ
#Love