Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivahooda3527
  • 40Stories
  • 239Followers
  • 600Love
    908Views

Shiva hooda

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ecd21ef824ee1b8844cab8639af9b5b9

Shiva hooda

विडियो लाईक कर  दो
चैनल सब्सक्राइब कर दो,
अच्छा लगे तो शेयर कर दो।
हमारी सरकार आजकल यही काम कर रही है,
उनको पता है देश मे बेरोजगारी बहुत है,
उनको यह भी पता है बेरोजगारों को अगर
रोजगार दे  दिया तो उनकी पार्टी की
मार्केटिंग कौन करेगा

©Shiva hooda #ravishkumar रोजगार

#ravishkumar रोजगार #विचार

ecd21ef824ee1b8844cab8639af9b5b9

Shiva hooda

आसमान में अकेले तारों का क्या महत्व है,
सकुन तो चांद को देखकर ही मिलता है।
आसमान में अकेले चांद का क्या महत्व है,
रोनक तो आसमान में तारो के कारण ही होती है।
जब मिल जाए चांद-सितारे तो हो जाए आसमान में उजियारा,
अकेले जीने में ना सकुन है ना रोनक,
ना कोई हमें बुलाता है ,ना कहीं हम जाते हैं।
ना कोई हमारा है ना हम किसी के,
बस चांद सितारों को देखकर उसमें ही खो जाते है,
जो हकिकत में ना मिला वो सपनो में ही मिल जाए,
यही सोचकर जिंदगी की गाड़ी को आगे बढ़ाते हैं।

©Shiva hooda चांद-सितारे और जिंदगी

चांद-सितारे और जिंदगी #कविता

ecd21ef824ee1b8844cab8639af9b5b9

Shiva hooda

#राधे-राधे
ecd21ef824ee1b8844cab8639af9b5b9

Shiva hooda

ये समय रेत की तरह कहीं हाथ से निकल ना जाए,
बांट देख रहा हूं जिसकी अफसर बनने की।
कहीं समय बहाव में मुझसे बिछड़ ना जाए,
डर लगता है अब सरकार में हुए ईस भृष्टाचार से,
कहीं वह वर्दी की जगह कफन में लिपटा हुआ मेरे,
सामने न आ जाए।
लिखना आसान है,
सहना मुश्किल।
सपना जब टुटता है,
तब दृद बहुत होता है।
मौत सस्ती लगने लगती है, जिंदगी महंगी।
देख सरकार तेरे फरमानो ने क्या कहर मचाया है,
कितनी मांओं के लालों को उनके सपनो के साथ मौत की गौद में सुलाया है।

©Shiva hooda मौत सस्ती , जिंदगी महंगी

मौत सस्ती , जिंदगी महंगी #जानकारी

ecd21ef824ee1b8844cab8639af9b5b9

Shiva hooda

लगता नहीं है मन मेरा इस  बेजान हुए जहां में
उठो लो ना अब मुझे इस खंडहर हुए मकान से।
ना यहां रुह को सकुन है ना दिल में आराम है,
धर्म और जातियों में बटा संसार है,
मैं बड़ा मै बड़ा करके हो रहा नरसंहार है।
लगता नहीं मन मेंरा इस जलते हुए मशान में,
उठा लो ना अब मुझे इस खंडहर हुऐ मकान से।
 मुहब्बत की बात करते हैं,
और परमाणु हथियारों निर्माण करते हैं।
एक दूसरे को सिने से लगाकर पीठ पर वार करते हैं।
लगता नहीं मन मेरा गिर रहे मानव प्रवेश में,
उठा लो ना अब मुझे इस खंडहर हुए मकान से।
जगंलौ की वो दुनिया तबाह कर दी हमने अपने अहम
धरती को जागिर बना लिया अपनी पता नहीं किस वहम में,
स्वर्ग से नरक बन गया जहां मानव के कहर में।
लगता नहीं मन मेंरा इस तपते हुए रेगिस्तान में,
उठा लो ना अब मुझे ईस खंडहर हुए मकान से।

©Shiva hooda खंडहर

खंडहर #जानकारी

ecd21ef824ee1b8844cab8639af9b5b9

Shiva hooda

हमारी शुरुआत बेशक धिमी है,
लेकिन इसका अजांम बहुत रोमांचक होगा,
आज हम तरसते हैं उन्हें मिलने के लिए,
कल वो भी बैचेन होगें हमसे मिलने के लिए।

©Shiva hooda लक्ष्य

#RIPAndrewSymonds
ecd21ef824ee1b8844cab8639af9b5b9

Shiva hooda

पहले सोचता था मेरा गम बहुत बड़ा है,
दुसरो का गम कुछ नहीं ‌।
जब मुलाकात हुई उसके दर्द बरे नगमों
उसका गम दरिया निकला,
मेरा गम एक गिलास पानी भी नहीं।
झांका जब उसके शब्दों की गहराइयों में,
किसी याद में रोते हुए शब्द मिले ,
और किसी राह में तड़पती निगाहें मिली।
हमने तो बहुत चाहा हम मरहम बन जाएं उनके गमो का,
उनके जज़्बातों को यकिन न था हमारे शब्दों के मरहम पर।
शायद किसी ने उनके जज्बातों का मजाक बनाया होगा,
तभी तो उन्हें अतबार नहीं हुआ हम पर।

©Shiva hooda गम

#dusk
ecd21ef824ee1b8844cab8639af9b5b9

Shiva hooda

जब हम ना मिले तो दुखी मत होना तुम,
दरवाजे पर निगाह रखना वही बैठे मिलेगें हम।

©Shiva hooda #MusicLove
ecd21ef824ee1b8844cab8639af9b5b9

Shiva hooda

कयामत तक याद रखोगे,
किसी ने दिल लगाया था।
एक होने कि उम्मीद तो ना थी,
फिर भी बेपनाह चाहा था।

©Shiva hooda
  चाहत

चाहत #शायरी

ecd21ef824ee1b8844cab8639af9b5b9

Shiva hooda

कभी -2 तन्हाई बोझ बन जाती है इंसान के
किसी अपने के न होने कि ख्याली खोज बन जाती है इंसान के

©Shiva hooda तन्हाई

तन्हाई #जानकारी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile