Nojoto: Largest Storytelling Platform
shikhayadav8964
  • 110Stories
  • 364Followers
  • 1.3KLove
    6.0KViews

Shikha Yadav

searching myself who i am ????????👩‍🏫 👩‍🎨✍️🥪🥗🍜🌮

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ed403d561dc414afffad7727a597087e

Shikha Yadav

सीखा और सिखाने का प्रयास किया मैंने निरंतर,
 कितनी भी कठिनाइयां क्यों न आएं पथ पर,
दुर्गम लगे चढ़ाई जीवन की, रुक मत थक कर,
 रुकना कोई हल नहीं, उठ फ़िर से एक और प्रयास कर,
तू चलती जा जीवन की कठिन डगर पर,
मिल जाएगी तुझे तेरी वो मंजिल, तू बस घबरा मत,
चलती जा तू चलती जा, थोड़ा सा और धैर्य रख,
जीवन है नित एक चुनौती,हर चुनौती को स्वीकार कर,
 जीवन की हर चुनौतियों का सामना निडर होकर कर।।
✍️ शिखा

©Shikha Yadav # जीवन का सामना निडर होकर कर

# जीवन का सामना निडर होकर कर #कविता

ed403d561dc414afffad7727a597087e

Shikha Yadav

जीवन है तो कठिनाइयां आएंगी ज़रूर,
बस उनसे निकलने का साहस दे प्रभु,
नव,हर्ष,उत्सव,उल्लास हो हर तरफ़,
उमंग, ऊर्जा भरी रहे पूरे वर्ष,
रहे अच्छा स्वास्थ्य,हर्षित हो मन,
उमंग,तरंग से ओतप्रोत रहे जीवन,
क्षणिक जीवन है तो याद रखें जरूर,
न ख़ुद हों दुखी, न कोई हो हमसे दुखी,
जीवन में याद रख कुछ बातें जरूर,
काम दूसरे के तब आ सकोगे,
 जब ख़ुद रहोगे,शरीर और मन से मज़बूत,
मन, वचन,कर्म,से बने ईमानदार सब,
नववर्ष,हर्ष,उमंग,ऊर्जा रहे चहुं ओर,
मंगलमय सी अनुकम्पा हो प्रभु की,
मंगल कामना है सबके लिए ज़रूर।।
✍️शिखा

©Shikha Yadav #newyear 2023
ed403d561dc414afffad7727a597087e

Shikha Yadav

कोई भी कार्य जब आनंद के साथ किया जाता है तो परिणाम बेहतर होते हैं....किसी भी कार्य को यदि करने की इच्छा न हो और मजबूरीवश करना पड़े तो कार्य के अंदर आनंद व उत्सुकता स्वयं उत्पन करने से कार्य में धीरे - धीरे रुचि जागृत होने लगती,कोई भी कार्य यद्यपि छोटा या बड़ा नहीं होता,छोटी होती है हमारी सोच और उससे ज्यादा दूसरों की सोच और हम दूसरे के नज़रिए को अपने अंदर यूं बैठा लेते कि कार्य छोटा लगने लगता।हमे लगने लगता कि मैं तो इससे ज्यादा काबिल हूं ये मेरे लायक कार्य नहीं, व बिना रुचि के किया गया कार्य न तो उचित परिणाम देता न स्वयं को संतुष्टि तो बेहतर है चाहे कार्य कोई भी हो उसे खुशी के साथ किया जाए साथ उसमें आनंद की खोज़ कर ली जाए।आपकी सोच किसी भी कार्य को आपके द्वारा ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है।

©Shikha Yadav #सोच
ed403d561dc414afffad7727a597087e

Shikha Yadav

कि काश मै एक पंछी होती,
उन्मुक्त सी उड़ती गगन में,
ऊंचाइयों से नीचे गिरने के डर के खौफ को हराती बेखौफ पंछी जो तेज़ गति से हार न मानता,
वो पंछी जो तेज़ आंधियों को चीरता हुआ,
एक पंछी जो बाज़ है ......पर फ़िर सोचते हुए अचानक से मां की आवाज़ सुनाई दी शिखा!
 आज स्कूल नहीं जाना क्या 😊 
सोचती हुई अरे मै तो दिवा स्वप्न में थी,
पर एक दिन सारे डर से बेख़ौफ़ जरूर बनूंगी मै फिर से दिवा स्वप्न में डूब गई।।

©Shikha Yadav

ed403d561dc414afffad7727a597087e

Shikha Yadav

जिंदगी एक पहेली सी,
 कभी लगे सहेली सी,
कभी सुलझाती,कभी
 उलझाती,यूं सुलझते,उलझते
 रास्ते दिखाती कभी भटकाती।
मंजिल कब मिलेगी पता हो न हो,
मंजिल की तलाश में ख़ुद को कभी तन्हा, तो कभी मजबूत सा खड़ा पाते।।
✍️शिखा

©Shikha Yadav
ed403d561dc414afffad7727a597087e

Shikha Yadav

जीतना उतना मुश्किल नहीं,
 जितना हारना आसान समझ लिया जाए,
हार से डरों नहीं जीत का बस थोड़ा सा प्रयास भर कर,
तो प्रेरित कर ख़ुद को ख़ुद से बात करो प्रेरित कर कि एक क़दम अब तू उठा ख़ुद के लिए,
 एक क़दम बढ़ा अब ख़ुद के लिए तू,
जीत को तू समझे कि संभव नहीं,
 तो असंभव कुछ भी नहीं,
हार कुछ भी नहीं बस तेरी सोच थी।।
    ✍️ शिखा ( 06/10/2022 )

©Shikha Yadav #जीत
ed403d561dc414afffad7727a597087e

Shikha Yadav

ज़ीवन के संघर्षों से ऐ मानव तू मत घबरा,
चाहे लाख पथ पर हो कंकड़,पत्थर या शूल।
वो ज़ीवन, ज़ीवन ही क्या जिसमें न हो बाधाएं,
तू मन में जला कर रख उम्मीदों की किरण, 
और बस प्रयत्न किए जा भरपूर।
एक दिन उम्मीद की किरण प्रकाश पुंज सी प्रज्वलित होगी,
 तेरी सारी कोशिश से कांटे भी गुलाब की पंखुड़ियों से होंगे प्रतीत। 
अगर जीत भी जाओ बाधाओं से,
तब भी तू अपने संघर्षों को मत जाना भूल।
उन संघर्षों से ख़ुद को और दूसरों को कर प्रोत्साहित।
 माना ज़ीवन एक संघर्ष है,
 तो तू भी एक साहसी मानव है ये कभी न तू भूल।।
✍️शिखा ( 22/09/2022 )

©Shikha Yadav #light
ed403d561dc414afffad7727a597087e

Shikha Yadav

ज़ीवन के संघर्षों से ऐ मानव तू मत घबरा,
चाहे लाख पथ पर हो कंकड़,पत्थर या शूल,
वो ज़ीवन, ज़ीवन ही क्या जिसमें न हो बाधाएं,
तू मन में जला कर रख उम्मीदों की किरण 
और बस प्रयत्न किए जा भरपूर,
एक दिन उम्मीद की किरण प्रकाश पुंज सी प्रज्वलित होगी,
 तेरी सारी कोशिश से कांटे भी गुलाब की पंखुड़ियों से होंगे प्रतीत, 
अगर जीत भी जाओ बाधाओं से,
तब भी तू अपने संघर्षों को मत जाना भूल,
उन संघर्षों से ख़ुद को और दूसरों को कर प्रोत्साहित,
 माना ज़ीवन एक संघर्ष है,
 तो तू भी एक साहसी मानव है ये कभी न तू भूल।।
✍️शिखा ( 22/09/2022 )

©Shikha Yadav #Light
ed403d561dc414afffad7727a597087e

Shikha Yadav

वो अक्सर ख़ुद से कहा करती थी, 
कि हो जाएगा एक दिन सब कुछ ठीक,
उगेगा उम्मीदों का नया सूर्य तो रख उम्मीद,
और उम्मीदों के साथ रहते - रहते एक दिन कहते - कहते हो गया सब कुछ ठीक।।
           ✍️ शिखा ( 21/08/2022 )

©Shikha Yadav
ed403d561dc414afffad7727a597087e

Shikha Yadav

शारीरिक रूप से स्वतंत्रता से ज्यादा महत्वपूर्ण है,
 मानसिक रूप से स्वतंत्रता का होना,
 आओ जाति, धर्म के मतभेदों को दूर भगाएं,
सबको दे सम्मान और सबको खुले विचारों का बनाएं, 
न जिसमें हो कोई बड़ा न कोई छोटा,
मिले सबको बराबर का हक़ और सम्मान दिलाएं,
सम्मान करूं मै तुम्हारा और तुम भी मेरा,
महान देश के लोगों में नहीं होता जाति,
धर्म का मजहबी अंधेरा,
दूर रहो उन भड़काने वालों से,
अपने विवेक से काम करों,
धर्म के पाखंडी यदि तुमको भड़काएं,
मत तुम भड़कना,
उल्टा उनमें ही देश प्रेम का जज़्बा भरना,
गंगा,यमुना और रंगों को भी मत बांटों,
जिस देश में तुमने जन्म लिया,
उसकी मिट्टी को नमन करो, देश की शान मिलकर बढ़ाओ,
लहू में दौड़े भारत का रक्त,
उस रक्त से सीच कर देश को वीरों ने है स्वतंत्र कराया,
कम से कम उनका सम्मान ही रख लो,
कितने चढ़ गए फांसी पर शहीद,अब है अपनी बारी,
कुछ न कर सकते हो तो कम से कम विचारों में खुद,
और दूसरों के जहर तो मत घोलो।।
🇮🇳
✍️ शिखा

©Shikha Yadav #Independence
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile