Nojoto: Largest Storytelling Platform
ishantmodi4724
  • 109Stories
  • 179Followers
  • 845Love
    669Views

Ishant Modi

instagram 》@___jazbaat

  • Popular
  • Latest
  • Video
ee254c66fa541abdf0ed52befef64916

Ishant Modi

all know you're laughing 
don't worry 
you're weeping and 
nobody knows 
congratulations :
it means you're living 
your own life .!

》Ishant #life
ee254c66fa541abdf0ed52befef64916

Ishant Modi

आ अब गांव चलते हैं 
बगिया में ठहरतें हैं 
कलियों को छेड़तें हैं 
शिकंजों से खाकर शिकस्त 
शरारते बस्तियों में चलते हैं ।

आ अब गांव चलते हैं 
जंग ए जश्न जिंदगी होते हैं 
सिर्फ चतुराई नहीं मौज करते हैं
खुदगर्ज़ व खुदगर्ज़ी से रहकर खफा
खुदा ए दरमियां में चलते हैं ।

आ अब गांव चलते हैं ।।
#poemonmyvillage :

- ईशांत मोदी #myvillage ।
ee254c66fa541abdf0ed52befef64916

Ishant Modi

आ अब गांव चलते हैं
लह लहराते उपजों में झूमतें हैं
पुवाल दरख्त पर बैठतें हैं 
मकसद ए रोटी से रूठ 
भनुगा बन इर्द-गिर्द में चलते हैं ।

आ अब गांव चलते हैं 
चमचमाती सितारों में जगतें हैं 
गपशप फुल-कांटें की करते हैं 
चकाचौंध चमकाहत से होकर चूर 
चांदनी चांद में चलते हैं ।

आ अब गांव चलते हैं
खाली टांग पिछलतें हैं 
बुजुर्गों की अनुभूति करतें हैं 
बुलंद तामिर से होकर मुक्त
नील गगन के मैत्री में चलते हैं ।

- ईशांत मोदी #मेरा_गांव ।
ee254c66fa541abdf0ed52befef64916

Ishant Modi

आ अब गांव चलते हैं 
माटी में फंसतें हैं 
कीचड़ में धसतें हैं 
बनावटी अधार से अबद्द 
कुदरती धरा में चलते हैं ।

आ अब गांव चलते हैं 
कदम असल दामन में रखतें हैं 
जीत-हार, फायदा-नुकसान 
कीमतों से होकर परे 
प्रियता मन के भावों में चलते हैं ।

आ अब गांव चलते हैं 
गिरते घटाओं से उड़तें हैं 
मस्त मौसम में मंडरातें हैं 
तड़पती बारिशों को बक्स
बरसती झरनों के घाटी में चलते हैं ।

- ईशांत मोदी #myvillage
ee254c66fa541abdf0ed52befef64916

Ishant Modi

आ अब गांव चलते हैं 
धुल बुकनी पर सनकतें हैं 
घटाओं सा मचलतें हैं 
महंगे फिज़ाओं से कहीं दूर 
कुदरतें वादियों में चलते हैं ।

आ अब गांव चलते हैं
हंसरतें हंसी करते हैं 
जहां ख्वाब बुनते हैं 
किल्लतों से कोसों दूर 
शुकून थामी ज़न्नत में चलते हैं ।

आ अब गांव चलते हैं 
भौरों सा भनकतें हैं 
पंछियों में गुन गुनातें हैं
शौरों से लेकर सबक
मनमौला घांस फुस पर चलते हैं ।

- ईशांत मोदी आ अब गांव चलते हैं ।
#village

आ अब गांव चलते हैं । #village

ee254c66fa541abdf0ed52befef64916

Ishant Modi

आज भी गुज़रे वक्त को याद करता हूँ 
इस वक्त आने वालें कल का फरियाद करता हूँ 
मैं नाचीज़ ! कमीना इतना बड़ा हूँ ना कि 
नफरतों से ही चाहत हर मर्तबा बेशुमार करता हूँ !

- ईशांत मोदी #बेशुमार !
ee254c66fa541abdf0ed52befef64916

Ishant Modi

सदा खुशियों की वजह तुम बनती हो
तो इन आंखों मे अब ये नमी किसकी है !
आंखों की बात भी अब जुबां से ही पढ़ती हो
तो इन्हीं जुबां पर हर वक्त आती क्यू नाम ही उसकी है !!
मनाया है खुद को कुछ यूं तेरे ही खातीर 
वरना तेरे बाद ए शख़्स 
हर पल ये ज़मी पुछती आसमां क्यू नहीं इसकी है !!!

- ईशांत मोदी #आसमां !
ee254c66fa541abdf0ed52befef64916

Ishant Modi

बंद कमरे में खुली आंखों से सो जाती हो तुम
हंसने के लिए भी पहले रो जाती हो तुम
कसती हो मुराद पर शिकंज़ा मगर ,
हकीकत से असल आत्मज़ा स्वयं बन जाती हो तुम !!!!!

-ईशांत मोदी 



#poemforresponsibledaughter ! #forresponsibledaughter ।
#tum
ee254c66fa541abdf0ed52befef64916

Ishant Modi

बंद कमरे में खुली आंखों से सो जाती हो तुम
हंसने के लिए भी पहले रो जाती हो तुम
ना समझी सी ज़रा बात नहीं पर ,
अपनों से डांट हंस कर सह जाती हो तुम
कोमल हाथों से ही सही मगर,
हर छोटे-बड़े ज़िम्मे की कंधेदारी बनती हो तुम !!!

बंद कमरे में खुली आंखों से सो जाती हो तुम
हंसने के लिए भी पहले रो जाती हो तुम
ज़माने नजरों का ना सही पर ,
बनकर मोती अपनों की खुशी की ज़िम्मेदारी हो तुम
खो देती हो खुद को मगर ,
खुशियां अपनों की दूंढ लाती हो तुम !!!!

- ईशांत मोदी #tum 
#poemforresponsibledaughter 👩🏻
ee254c66fa541abdf0ed52befef64916

Ishant Modi

बंद कमरे में खुली आंखों से सो जाती हो तुम
 हंसने के लिये भी पहले रो जाती हो तुम 
है जो उस फरिश्ते (पापा) का चोट तम्हें 
शक ए दर्द अपनों से भी ना जता पाती हो तुम
पंछी जुबां सा चहचहाती हो मगर
आंखों में बिन आंसू दर्द छुपा जाती हो तुम !

बंद कमरे में खुली आंखों से सो जाती हो तुम
हंसने के लिये भी पहले रो जाती हो तुम 
बस करामत ए कुदरत से ही नहीं मिली तम्हें 
अपने हिस्से चाहत को भी नफरत बनाती हो तुम
ख़्वाहिशें चाह कुछ है मगर
खुद हीं से खुद को लिख मिटाती हो तुम !!

- ईशांत मोदी #तुम ! 
#abigdaughter_responsibility #poem
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile